देश में अब तक 370 मौतें / आज 8 की जान गई; महाराष्ट्र में 6 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, मुंबई के बाद पुणे में सबसे ज्यादा 38 लोगों ने जान गंवाई

अकेले मुंबई में 102 लोग दम तोड़ चुके हैं, इंदौर में 35 लोगों की संक्रमण से मौत आज मुंबई के धारावी में 2 और पुणे में 4 मौतें, इसके साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 166 हुई

0 999,130

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा मंगलवार को 370 पहुंच गया। 14 घंटे के अंदर 8 संक्रमितों ने दम तोड़ा। पुणे में 4 और मुंबई के धारावी में आज दो मौतें हुईं। इसके साथ राज्य में मौतों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। अकेले मुंबई में ही अब तक 102 लोग जान गंवा चुके हैं। पुणे में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, तमिलनाडु में 96 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा। उन्हें सांस लेने में भी परेशानी थी। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार को एक मौत हुई थी।मंगलवार को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Coronavirus In India: Government has decided to treat COVID-19 as ...

देश में महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश दूसरा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई है। राज्य में 50 लोग दम तोड़ चुके हैं। इंदौर में 35, उज्जैन में छह, भोपाल में चार खरगोन में तीन, छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक मरीज की जान गई। इसके पहले सोमवार को 25 लोगों की मौत हुई थी।

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 39 मौतें

तारीख मौतें
5 अप्रैल 23
6 अप्रैल 21
7 अप्रैल 22
8 अप्रैल 27
9 अप्रैल 34
10 अप्रैल 29
11 अप्रैल 36
12 अप्रैल 39
13 अप्रैल 25

टॉप-5 शहर जहां हुई सबसे ज्यादा मौतें

शहर मौतें
मुंबई 102
पुणे 38
इंदौर 35
साउथ दिल्ली 22
हैदराबाद 12

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 166
मध्यप्रदेश 50
गुजरात 26
तेलंगाना 17
दिल्ली 28
पंजाब 12
तमिलनाडु 12
राजस्थान 11
पश्चिम बंगाल 07
आंध्र प्रदेश 07
कर्नाटक 07
उत्तर प्रदेश 06
जम्मू-कश्मीर 04
हरियाणा 04
हिमाचल 02
केरल 03
बिहार 01
चंडीगढ़ 02
असम 01
झारखंड 02
ओडिशा 01
कुल 365
Leave A Reply

Your email address will not be published.