कोरोना संकट पर एकजुट रहने की कवायद / मोदी के संबोधन से तीन घंटे पहले सोनिया गांधी का संदेश, कहा- कोरोना को हराकर रहेंगे

सोनिया गांधी ने कहा- कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस समेत सरकारी अफसरों के डटे रहने से बड़ी देशभक्ति कोई नहीं 'मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं'

0 1,000,187

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से तीन घंटे पहले देश के नाम अपना एक वीडियो संदेश जारी किया। 5 मिनट 45 सेकंड के संदेश को सुबह 7 बजे कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया। सोनिया ने इसके जरिए मेडिकल स्टाफ और उन अन्य लोगों को शुक्रिया कहा जो कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर में रहने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे।

सोनिया गांधी ने कहा कि प्यारे देशवासियों आप सभी को नमस्कार, मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद देती हूं। आशा करती हूं कि आप सभी दूरी बनाए रखने का पालन करेंगे। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें। वो भी मास्क, चुनरी या गमछा लगाकर आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।’’

 

‘कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देना है’

  • सोनिया ने कहा, ‘आज कोरोना के इस संकट से निपटने में आप सभी का इस लड़ाई में रहने से बड़ी देशभक्ति और क्या हो सकती है। हम इस मुश्किल समय में आपके परिजन, पति, पत्नी, बच्चों, माता-पिता के त्याग और बलिदान को कभी भूल नहीं सकते। जोखिम होने के बावजूद भी आपके सहयोग और समर्पण से ही हम इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं। इनको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।’
  • ‘मेरे प्यारे देशवासियों हमारे लिए व्यक्तिगत सुरक्षा का अभाव होने के बाद भी इस लड़ाई को जीतने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। हमारे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी और समाजसेवी संगठन व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी होने के बावजूद इलाज कर रहे हैं। पुलिस और जवान पहरा देकर नियमों का पालन करवा रहे हैं। सफाई कर्मचारी इस मुश्किल समय में भी संसाधनों की कमी के बाद भी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भी लगातार सफाई बनाए हुए हैं। सरकारी अफसर भी 24 घंटे इस वायरस पर नियंत्रण पाने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके हमारे सहयोग के बिना इनकी लड़ाई कमजोर पड़ सकती है और हमें ऐसा नहीं होने देना है। हमें इन सभी को सम्मान देना है। कई जगहों पर डॉक्टर्स के साथ खराब व्यवहार की खबरें आ रही हैं। यह गलत है। हमारी सभ्यता और संस्कृति ऐसी नहीं है। हमें इनका साथ देना चाहिए।’
  • ‘आज जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, तो मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे।’

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.