आर्मी के बाद नौसेना में कोरोना / देहरादून में महिला डॉक्टर और आईएनएस आंग्रे बेस पर तैनात 26 नाविक संक्रमित; नेवी ने कहा- जंगी तैयारियों पर कोई असर नहीं
देहरादून में मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारैंटाइन किया गया आईएनएस आंग्रे के 26 नौसैनिक नेवी के ही एक पॉजिटिव नाविक के संपर्क में आए थे आर्मी में भी कोरोना संक्रमण के 8 मामले मिले थे, इनमें 2 डॉक्टर और 1 नर्स शामिल
मुंबई. भारतीय सेना के बाद अब नौसेना में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। शनिवार को मुंबई में आईएनएस आंग्रे पर तैनात 26 नाविक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को मुंबई के कोलाबा में स्थित नौसेना अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में भर्ती कराया गया है। नेवी का कहना है कि शिप्स और सबमरीन पर कोई संक्रमण का केस सामने नहीं आया है और सभी मिशन और ऑपरेशन पहले की तरह जारी हैं। उधर, देहरादून में भी नेवी की महिला मेडिकल ऑफिसर पॉजिटिव मिली है। उसके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। इससे पहले, आर्मी में 8 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में मौजूद आईएनएस आंग्रे वेस्टर्न नेवल कमांड का एडमिनिस्ट्रेटिव और लॉजिस्टिक बेस है। समुद्रतट पर बने आईएनएस आंग्रे से कुछ ही मीटर की दूरी पर कई सारे युद्धपोत और पनडुब्बियां रहती हैं। आंग्रे से ही मुंबई में मौजूद नौसेना की यूनिट और फैसिलिटी ऑपरेट की जाती हैं। मुंबई देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है, महाराष्ट्र में अब तक 3323 केस मिल चुके हैं।
मेडिकल ऑफिसर के संपर्क में आए लोग क्वारैंटाइन
नौसेना के मुताबिक, देहरादून में तैनात जो महिला मेडिकल ऑफिसर पॉजिटिव है, उसके उसके साथ यात्रा करने वाले एक अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव है। बाकी संपर्कों की जांच भी जल्द कर ली जाएगी। इसके अलावा नौसेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि महिला अधिकारी के संपर्क में लखनऊ के कई डाक्टर रहे हैं। नौसेना ने कहा कि इनमें से किसी डॉक्टर में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि एहतियान सभी को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसके बाद ही वे अस्पतालों में काम कर पाएंगे।