मौलाना साद का नया ऑडियो- सरकार के साथ संघर्ष करें तो बदला, सपोर्ट करें तो झुक गए

दिल्ली पुलिस ने जमात के मौलाना मोहम्मद साद समेत कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. जमात में शामिल 1890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था और कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

0 999,121
  • शासक का काम अपने अनुयायियों को आगे बढ़ाना
  • सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है

तबलीगी जमात और मरकज के प्रमुख मौलाना साद ने एक नया ऑडियो रिलीज किया है. इस ऑडियो में साद कह रहे हैं- आपके पास धैर्य का होना बेहद जरूरी है. धैर्य से ही आप अपनी परेशानी का समाधान पा सकते हैं. परेशानी दो तरह की है. पहला जो आपके अंदर है और दूसरा बाहर. शासक का काम होता है कि वो अपने अनुयायियों को आगे लाने के लिए प्रोत्साहित करें. लेकिन वे मुकाबले की बात कर रहे हैं, इससे दूरियां बढ़ेंगी. इस्लाम के मुताबिक सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है. यह तरीका ठीक नहीं है. क्योंकि अगर आप उनके साथ संघर्ष करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उनसे बदला ले रहे हैं और अगर आप उनका समर्थन करते हैं तो वो मानते हैं कि हमने उनके सामने घुटने टेक दिए.

  • बता दें, पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम हुआ था. इस कार्यक्रम में शामिल जमात के कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. वहीं जिन राज्यों में जमात के लोग वापस गए, वहां इनके संपर्क में आने से कई अन्य लोग भी इस संक्रमण के शिकार हो गए. इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी.
  • दिल्ली पुलिस ने जमात के मौलाना मोहम्मद साद समेत कई लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. जमात में शामिल 1890 विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था और कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पुलिस ने मरकज से 2300 से अधिक लोगों को बाहर निकाला था, जिनमें 500 से अधिक विदेशी थे.

इसके अलावा मरकज से जुड़े 18 लोगों को क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा है. पुलिस की ओर से मौलाना साद समेत 18 लोगों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. हालांकि, इसमें से 11 लोग खुद को क्वारनटीन बताकर पुलिस के सामने आने से बच रहे हैं. मौलाना साद ने भी खुद को क्वारनटीन बताया था. माना जा रहा है कि उसका आइसोलेशन पीरियड खत्म हो गया है और पुलिस कभी भी उसे गिरफ्तार कर सकती है.

सूत्रों का कहना है कि मरकज ट्रस्ट के बही खाता की जांच की जा रही है. ईडी इस बात पर भी गौर करेगा कि क्या दान द्वारा प्राप्त धन में गड़बड़ी की गई थी और क्या इसके लिए हवाला का उपयोग किया गया था? आयकर विभाग ने भी संभावित आय की घोषणा ना करना, ट्रस्टों द्वारा करों की चोरी और व्यक्तिगत लाभ के लिए धन की चैनलाइजिंग जैसे आरोपों पर अनाधिकारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है.

मरकज फंडिंग पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की रिपोर्ट केन्द्रीय वित्तीय जांच एजेंसियों- प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को सौंपी जाएगी. मौलाना साद को क्राइम ब्रांच के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है. क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट और साद के बयान का इस्तेमाल वित्तीय जांच एजेंसियों द्वारा किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि हाल के दिनों में उनके बैंक खातों में काफी मात्रा में धन आया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.