कल संसद भवन में बैठक, दिल्ली में टास्क फोर्स गठित, राष्ट्रपति भवन में भी होली समारोह रद्द

Corona Virus: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कोहराम मचा दिया है. हाल ही में इटली से भारत घूमने आये 21 पर्यटकों की जब जांच की गयी तो 16 इटली के नागरिकों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. जिनमें से15 इटलियन मरीजों को दिल्ली में छावला के ITBP कैंप में रखा गया हैं जबकि एक इटेलियन मरीज को जयपुर में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस पर संसदीय स्थाई समिति की कल बैठक होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी समिति की बैठक दोपहर 3 बजे संसद भवन में होगी. इसमें स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया और कमिटी के अध्यक्ष रामगोपाल यादव हैं.कोरोना वायरस और दिल्ली हिंसा के चलते दिल्ली के सीएम केजरीवाल और उनके मंत्री इस साल होली का त्योहार नहीं मनाएंगे. केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोग इस समय दुख में है और ऐसे में वो और उनके मंत्री होली का पर्व नहीं मनाएंगे.राष्ट्रपति भवन में भी इस बार कोरोना वायरस के खतरे के चलते होली समारोहों का आयोजन नहीं होगा. राष्ट्रपति ने इस बारे में जानकारी दी है.

दिल्ली मेट्रो के स्टाफ को सेनिटाइज किया गया है और कोरोना वायरस को फैलने से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें इसके दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं. इसके अलावा मेट्रो परिसर को साफ करने के लिए फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है और सीएम केजरीवाल इस टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे. सभी विभागों के अधिकारियों को इस टास्क फोर्स में शामिल किया गया है.

भारत में कोरोना की दस्तक से हड़कंप मचा है. कोरोना से संक्रमित लोगों के तीन मामले केरल, एक नोएडा, एक तेलंगाना और एक आगरा में मिले हैं. यूपी के नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया. आगरा से भी कोरोना को लेकर परेशान करने वाली खबर सामने आयी. यहां कोरोना वायरस को लेकर 13 लोगो के सेम्पल लिए गए, जिन 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

 

कोरोना वायरस से मची दहशत को देखते हुए नोएडा में हेल्पलाइन नंबर 8076623612 और 6396776904 जारी किए गए हैं. इसके अलावा जिले में दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं . दरसअसल नोएडा के स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद नोएडा के दो स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया.

होली पर कोरोना का साया, लोगों ने चीनी पिचकारी को बोला ना, बढ़ी हर्बल कलर की डिमांड

होली के आने में एक हफ्ता भी नहीं बचा है. लोगों ने तैयारियां शुरू ही की थीं कि भारत में भी कोरोना की दस्तक से जनता का जोश काफी हद तक ठंडा पड़ गया है. हालांकि फिर भी बाजारों में होली की दुकानें सज चुकी हैं और लोग खरीददारी भी जमकर कर रहे हैं. बाजार के ट्रेंड की बात करें तो इस बार रंगों के त्योहार होली पर हर्बल और ऑर्गेनिक कलर की डिमांड लगभग डबल हो गई है. जहां पहले 100 में से 50 लोग हर्बल और ऑर्गेनिक कलर मांगते थे, उनकी संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है.

इस बार होली की खरीददारी में एक बात और देखने को मिली. इस बार लोग चीनी पिचकारी और होली के अन्य सामानों से दूरी बनाकर चल रहे हैं. सदर बाजार में रंग और गुलाल के थोक विक्रेता कुलविंदर सिंह ने बताया, “टॉय गन, वाटर गनर पिचकारी ये चीनी आइटम होली के वक्त डिमांड में होते हैं. भारत में तो ये चीनी माल पिछले साल नवंबर में ही आ गया था लेकिन अभी तक बिक नहीं पाया है. रंग-गुलाल में 90 फीसदी भारतीय माल की ही डिमांड होती है.”

होली मिलन के कई कार्यक्रम भी रद्द

होली के त्योहार पर इस बार कोरोना की दहशत की झलक साफ नजर आ रही है. कोरोना के डर से ही लगभग-लगभग सभी आरडब्ल्यूए ने होली मिलन के पूर्वनियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इस बारे में सदर बाजार ट्रेडर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा, “कोरोना की दहशत से कोई नया काम नहीं कर रहे पर दिल्ली के दंगे और कोरोना आने के पहले के तयशुदा प्रोग्राम के लिए दिल तो गंवारा नहीं करता लेकिन इसके लिए होटल समेत तमाम बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं, ऐसे में उसे कैसे रद्द कर सकते हैं.”

कोरोना फैलने से पहले चाइनीज माल आ गया था भारत

होली को लेकर डेढ़ महीने पहले जो माल आया हुआ था, वह गोदाम में बंद पड़ा है. कोरोना की दहशत होने की वजह से न बिक्री है और ना ही माल वहां से आ रहा है. लिहाजा इस बार की होली फीकी लगती है. सुनील कुमार ने बताया कि चाइना में कोरोना वायरस का कहर शुरू होने से पहले ही होली का माल दिल्ली में आ गया था लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि अभी तक चाइनीज माल की बिक्री बिलकुल भी नहीं हुई है. इसकी वजह लोगों में कोरोना वायरस को लेकर फैली हुई दहशत है. वहीं इस बार चाइनीज पिचकारी की बिक्री भी ना के बराबर है.

इस वजह से सैनिटाइजर की बढ़ी डिमांड

सचेत गुप्ता ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले सामने आने की वजह से दो दिनों से हैंड सैनिटाइजर की बिक्री काफी बढ़ गई है. लेकिन हमारे पास इसकी सप्लाई बहुत कम है और सैनिटाइजर धड़ाधड़ बिक रहा है, जिस वजह से दुकानों पर इसकी कमी हो रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.