कोरोना से मरने वालों में 89 फीसदी लोग 60 साल से ज्यादा की ऊम्र के, जम्मू में स्कूल, सिनेमा हॉल बंद, भारत में 60 केस कन्फर्म

दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 60 लोग आ चुके हैं. वहीं पूरी दुनिया में 1,10,000 लोग इससे संक्रमित हैं. महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 4011 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. चीन में मरने वालों की संख्या 3158 हो चुकी है. चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. यहां 631 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं.

0 999,015
  • कोरोनावायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां 10149 लोग इससे संक्रमित हैं
  • देश में अब तक 631 लोगों की मौत हो चुकी है, स्कूल-कॉलेज, बाजार, सड़कें और एयरपोर्ट खाली पड़े हैं
  • कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा लोगों की मौत, भारत में कोरोना वायरस से 60 लोग संक्रमित
  • चीन में 3158 लोगों और इटली में 631 लोगों की मौत

नई दिल्ली/ मिलान/रोम.  कोरोनावायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अब तक 10,149 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को यहां 168 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में मरने वालों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले रविवार को एक दिन में इटली में 132 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार सुबह तक देश में 631 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोनावायरस से 109 देशों में 1 लाख 13 हजार 255 व्यक्ति संक्रमित हैं। 20 से ज्यादा देशों में 3964 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। कोरोना का खौफ इस कदर है कि जम्मू-कश्मीर में प्राइमरी स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया है. सरकार ने जम्मू के 5 जिलों (जम्मू, सांबा, कठुआ, रईसी और उधमपुर) के लिए यह फैसला लिया है. इसके तहत 31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इटली से केरल पहुंचे 42 लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेज दिया गया. ये सभी लोग केरल के ही रहने वाले हैं. इन लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.

ऑकलैंड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री।

दुनिया के 119 देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इससे अब तक 1 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हैं। जबकि 4300 लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री और कंजर्वेटिव सांसद नडाइन डोरिस कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे देश के पहले सांसद हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीबीसी ने बुधवार को बताया कि उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है। उनकी बारिकी से जांच की जा रही है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 382 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारी उन लोगों को ट्रेस कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आए थे।

अमेरिका ने कोरोनावायरस की वजह से मंगलवार को ईरान से सभी अमेरिकी कैदियों को रिहा करने की मांग की। ईरान के जेलों में भी कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अगर ईरान में किसी अमेरिकी की मौत होती है तो इसके लिए वहां की सरकार दोषी होगी। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘बिगड़ते हालातों के बीच ईरान ने 70 हजार कैदियों की रिहाई में काफी देर कर दी है। तेहरान प्रकोप से निपटने की कोशिश कर रहा है। यहां स्थिति बेहद खराब हो गई है।’’ ईरान में मंगलवार को 24 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 291 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 8,042 संक्रमित हुए हैं।

पुणे में दो लोंगों में कोरोना वायरस
महाराष्ट्र के पुणे में दो लोगों के सोमवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि दोनों मरीज हाल में दुबई से भारत आए थे. पुणे नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामचंद्र हंकरे ने बताया कि दुबई की यात्रा कर आए एक पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती हैं. पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि दोनों एक मार्च को दुबई से पुणे आए थे. दोनों मरीज रिश्तेदार हैं. इस बीच पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मरीज में कोरोना वायरस के हल्के लक्षण मिले है जबकि दूसरे में कोई लक्षण नहीं दिख रहा है.
ईरान से 58 भारतीयों की हुई वापसी
ईरान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 58 भारतीयों को वहां से सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, ‘भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से अपने नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण की चपेट में घिरे ईरान से बाहर निकाला है.’
ईरान में 291 लोगों की मौत
ईरान ने मंगलवार को कहा है कि नये कोरोना वायरस से 54 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 291 हो गई है और इस्लामी गणराज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8042 हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोउश जहानपोर ने इसकी जानकारी दी. पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस से ईरान सबसे अधिक प्रभावित देश है.

 

 

बर्लिन में वैश्विक ऊर्जा शिखर बैठक स्थगित
जर्मनी की सरकार के निमंत्रण पर यहां इस महीने प्रस्तावित छठे बर्लिन एनर्जी ट्रांजिशन डॉयलॉग (बीईटीडी) के आयोजकों ने इस आयोजन को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी. यह कदम कोरोना वायरस के प्रकोक के कारण उठाया गया है. आयोजकों की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि जर्मनी और पूरी दुनिया के 75 मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों और रिकॉर्ड संख्या में भागीदारों ने इस साल के सम्मेलन में भागीदारी की योजना बनाई थी. यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयेन आयोजन में प्रमुख भाषण देने वाली थीं. चार संघीय मंत्रियों ने भी इसमें अपनी भागीदारी की पुष्टि की थी. जर्मनी एनर्जी एजेंसी के मुख्य कार्यकारी, एंड्रियास कुहलमैन ने कहा, ‘यह एक शर्मनाक और दुखद है, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम के आलोक में यह उचित भी है. यह खासतौर से दुनिया भर के लगभग 200 स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’

मरने वालों में 89 फीसदी लोग 60 साल से ज्यादा की ऊम्र के

कोरोना वायरस आपातकाल के लिए असाधारण आयुक्त के रूप में कार्यरत सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने कहा, ‘इटली में मरने वालों में एक प्रतिशत 50 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के थे, जबकि 10 प्रतिशत- 60 से 69 वर्ष आयु वर्ग के, 31 प्रतिशत-70 से 79 वर्ष आयु वर्ग, 44 प्रतिशत- 80 से 89 आयु वर्ग और 14 प्रतिशत- 90 या इससे अधिक आयु वर्ग के रहे.’ हेल्थ अथॉरिटी ने यह भी कहा कि ऐसा भी नहीं है कि केवल बुजुर्गो को ही अधिक संक्रमण का खतरा है. इटली के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (आईएसएस) ने बयान जारी कर कहा, ‘कोविड-19 से संक्रमित 22 प्रतिशत मरीज 19 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के हैं.’
इटली में लॉकडाउन, लोगों के घरों से निकलने पर मनाही

चीन के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है। यहां मंगलवार को 168 लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में यह मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। देश के करीब 6 करोड़ लोगों को क्वारैंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। यहां अब तक 631 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि दस हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

तुर्की में मंगलवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया। संक्रमित व्यक्ति के पूरे परिवार को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। कनाडा की विमानन कंपनी एयर कनाडा ने बुधवार से इटली जाने वाली सभी उड़ानों को 1 मई तक रद्द कर दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए आगे फैसला किया जाएगा। एयर कनाडा ने अंतिम रूप से मंगलवार को इटली के लिए उड़ान भरी।

अमेरिका में अब तक 29 की मौत
अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा 24 मौतें वॉशिंगटन में हुई हैं। वॉशिंगटन के हेल्थ डिपार्टमेंट ने खुलासा किया कि यहां 10 जनवरी को पहला मामला सामने आया था। इसके बाद 267 लोग पहले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। देश में अब तक संक्रमण के 900 मामलों की पुष्टि हुई है। अमेरिकी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण क्लीवलैंड में आयोजित रैली को रद्द कर दिया है।

संयुक्त राष्ट्र ने पर्यटकों के लिए हेडक्वार्टर बंद किया
संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए न्यूयॉर्क स्थित यूएन मुख्यालय को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। जेनेवा में यूएन के मेन बिल्डिंग को भी एक हफ्ते पहले बंद कर दिया गया था। यूएन के प्रवक्ता स्टिफेन दुजारिक ने कहा कि अब तक न्यूयॉर्क में यूएन के किसी कर्मचारी में संक्रमण का मामला सामले नहीं आया है। यहां करीब तीन हजार कर्मचारी काम करते हैं। आमतौर पर हर हफ्ते करीब पांच हजार पर्यटक यहां घूमने आते हैं।

मिस्र में नील नदी के किनारे क्रूज पर संक्रमण के 25 मामले निगेटिव
मिस्र के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि नील नदी के किनारे खड़े क्रूज ‘ए सारा’ पर जिन 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ मत्री हाला जायेद ने इसकी जानकारी दी। सोमवार रात उन्होंने कहा था कि यहां संक्रमण के 59 मामले सामने आए हैं। इस क्रूज पर तमिलनाडु के 17 नागरिक फंसे हुए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.