Coronavirus :जनता कर्फ्यू से पहले ही कर्फ्यू जैसे हालात, अब तक 296 केस: बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस में क्वारैंटाइन स्टैंप वाले 2 यात्री मिले, उन्हें उतारकर कोच सैनिटाइज किया गया
Coronavirus Live Updates: शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के 63 मामले सामने आए वहीं भूटान ने दक्षेस कोविड -19 आपात कोष में 100,000 डॉलर का योगदान करने का शुक्रवार को वादा किया
-
राष्ट्रपति कोविंद खुद टेस्ट कराएंगे, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका की पार्टी से लौटे सांसद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन गए थे
-
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह से फोन पर बात की, सार्क देशों में संक्रमण रोकने की भारत की पहल को सराहा
-
कोरानावायरस का मध्यप्रदेश में भी प्रवेश, जबलपुर में 4 संक्रमित मिले, जर्मनी और दुबई से लौटे थे
-
आज 44 मामले सामने आए, महाराष्ट्र में 13, राजस्थान में 6 नए संक्रमित मिले
-
राष्ट्रपति कोविंद भी टेस्ट कराएंगे, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका की पार्टी से लौटे सांसद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति भवन गए थे
-
कोरानावायरस का मध्यप्रदेश में भी प्रवेश, जबलपुर में 4 संक्रमित मिले, जर्मनी और दुबई से लौटे थे
नई दिल्ली। कोरोनावायरस का संक्रमण देश में गंभीर होता जा रहा है। देश में शनिवार को ही 44 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 13 नए संक्रमित महाराष्ट्र में मिले हैं। अब राज्य में 65 और देशभर में 296 संक्रमित हैं। हालांकि, इनमें 267 अस्पताल में भर्ती हैं, 23 ठीक हो चुके हैं और चार की मौत हुई है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी चार मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद जबलपुर और सिवनी को दो दिन और नरसिंहपुर को 14 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच, बेंगलुरु से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में मेंडेटरी क्वारैंटाइन स्टैंप वाले दो यात्री सफर करते मिले। उन्हें तुरंत ट्रेन से उतारकर पूरे कोच को सैनिटाइज किया गया।
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.
- चंडीगढ़ में ब्रिटेन से आई लड़की भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया गया कि उसके संपर्क में आने वाले पांच लोग संक्रमित हुए. पंचकूला की एक महिला भी लड़की के संपर्क में थी.
- कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में खास इंतजाम किए गए हैं. एंट्री पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है और प्रसाद चढ़ाने पर भी रोक लगा दी गई है.
- कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली का कालकाजी मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया.
- उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा में कोरोना का नया मरीज मिला है. बताया गया कि सेक्टर 74 का रहने वाला शख्स हाल ही में यूरोप से लौटा था. जिस सोसायटी से यह शख्स पाया गया उसे 23 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है.
- लद्दाख में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. अब तक 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 11 लेह जिले और 2 करगिल में हैं.
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोनोवायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 258 (39 विदेशी सहित) हो गई है. दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में 1-1 मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4 पहुंच गया है.
- वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ट्वीट कर कहा-माननीय प्रधानमंत्री के 22मार्च के जनता कर्फ्यू के आवाह्न को ध्यान में रख कर शाखायें उस दिन प्रात:6.30से पहले या रात्रि 9.30बजे के बाद लगेंगी. अपने-अपने क्षेत्र,मोहल्ला या सोसायटी में सुविधानुसार कुछ स्वयंसेवक एकत्र होकर भी प्रार्थना कर सकते हैं.
- गुजरात स्थित वडोदरा में भी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.बताया गया कि यह शख्स श्रीलंका से लौटा था.
- स्कॉटलैंड से हाल में पश्चिम बंगाल लौटी महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि, राज्य में संक्रमण का तीसरा मामला : अधिकारी
आईसीएमआर की नई गाइडलाइन
आईसीएमआर के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जो लोग संक्रमित और हाई रिस्क वालों के सीधे संपर्क में रहे हैं तो उन्हें संक्रमित के संपर्क में आने के दिन से 5वें और 14वें दिन परीक्षण करवाना चाहिए।
राष्ट्रपति का भी टेस्ट होगा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी आज कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। दरअसल, उन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी, जिसमें कोरोना संदिग्ध सांसद दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। इससे पहले दुष्यंत सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे, जो पॉजिटिव पाई गई हैं। राष्ट्रपति ने अपने सभी नियमित कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
सोनू निगम दुबई से अभी नहीं लौटेंगे
गायक सोनू निगम परिवार के साथ दुबई में हैं। ऐसे में उन्होंने फिलहाल वहीं रुकने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सोनू और उनकी फैमिली ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने से पहले वे भारत नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे अथॉरिटी को और मुश्किल में नहीं डालना चाहते। सोनू ने यह भी कहा कि वे रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान ऑनलाइन कॉन्सर्ट करेंगे। सोनू का बेटा निवान दुबई में पढ़ता है, जहां सारे स्कूल बंद हैं।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) उत्तर प्रदेश स्थित उस पार्टी का हिस्सा थे, जिसमें सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) मौजूद थीं, जो बाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित पाई गईं. कनिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी आने के बाद दुष्यंत और उनकी मां, राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने खुद को आइसोलेट कर लिया. दो दिन पहले दुष्यंत कुमार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से एक ब्रेक फास्ट पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमा मालिनी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और सांसद मैरी कॉम मौजूद थीं. खबर है कि राष्ट्रपति कोविंद भी अब कोरोना वायरस की जांच कराएंगे. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई कि उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं.
बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के कार्यक्रम में शरीक होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह और उनकी मां एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खुद को घर में आइसोलेट करने की घोषणा की. वहीं इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और अपना दल की अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को सेल्फ आइसोलेट हो गये.
वहीं दुष्यंत बुधवार को परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति पर संसदीय दल की एक बैठक में भी शामिल हुए थे, जिसमें करीब 20 सांसद शरीक हुए थे. सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में गायिका के साथ एक पार्टी में शरीक होने के बाद सिंह एक उद्योगपति से मिले और पूर्व सांसद के जन्मदिन की पार्टी में तथा अन्य कार्यकम में भी शामिल हुए.
मोदी ने कोरोनावायरस फंड में मदद के लिए नेपाल और भूटान को सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के लिए बनाए गए सार्क देशों के फंड में 10 करोड़ नेपाली रुपए की मदद देने के लिए वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सराहना की। भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोते शेरिंग ने भी इस फंड में एक लाख डॉलरकी मदद दी है। मोदी ने उनके इस प्रयास को भी सराहा है।
जबलपुर में 4 पॉजिटिव मिले
शुक्रवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 50 मामले सामने आए। इनमें 12 संक्रमण केरल में पाए गए हैं। मध्यप्रदेश में भी यह प्रवेश कर गया है। यहां जबलपुर में चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से तीन दुबई और एक जर्मन से लौटा था।
अमेरिका ने भारत की कोशिशों को सराहा
अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की है। उन्होंने सार्क देशों में कोरोनावायरस रोकने की भारत की पहल को सराहा है। वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीयों के लिए एडवायजरी जारी की है और उन्हें घरों में ही रहकर जरूरी नियमों का पालन करने को कहा है।
राज्यों के हाल
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के चार शहरों- मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ को लॉकडाउन कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि जरूरी सेवाओं के लिए काम करने वालों को लोकल ट्रेन और बसो में जाने की अनुमति है। इसके लिए उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा। गोवा और महाराष्ट्र के बीच यात्री वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कोरोनावायरस का फैलाव कम करने के उद्देश्य से सरकारी दफ्तरों को एयर कंडीशनर कम चलाने या पूरी तरह बंद करने को कहा गया है।
मध्यप्रदेश: राज्य में शुक्रवार को पहली बार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया। यहां जबलपुर में चार मरीज मिले हैं। इनमें से एक जर्मनी और तीन दुबई से लौटे थे।
राजस्थान: राज्य में शुक्रवार को आठ केस मिले। इनमें भीलवाड़ा के छह और जयपुर के दो मरीज हैं। भीलवाड़ा में संक्रमित होने वाले छह लोगों में से तीन डॉक्टर और तीन कंपाउंडर हैं।
पंजाब: मोहाली में ब्रिटेन से लौटे एक व्यक्ति को संक्रमित पाया गया। राज्य में संक्रमितों की संख्या चार हुई।
उत्तराखंड: देहरादून के मजिस्ट्रेट आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजपुर की फोर पॉइंट होटल तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। यहां ठहरी एक महिला संक्रमित पाई गई है।
उत्तरप्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण कार्य में लगे 20 लाख 37 हजार मजदूरों को 1-1 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है, ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान जुटा सकें। गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर 31 मार्च तक और वाराणसी का संकटमोचन हनुमान मंदिर 25 मार्च तक बंद कर दिया गया।
हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिले में दो लोगों में कोरोनावायरस से संक्रमण की पुष्टि की है। नेपाल और इजराइल के 35 पर्यटक मंडी जिले से लौटाए गए। वे मनाली जा रहे थे। सुरेंद्रनगर के एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को आठ सैलानी शिमला लौटाए गए थे।
केरल: राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आए। इनमें कोच्चि में पांच ब्रिटिश नागरिक और एर्नाकुलम में पांच, कासरगोड में छह और पलक्कड़ में एक भारतीय नागरिक संक्रमित मिले। कासरगोड में 21 मार्च से सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को एक हफ्ते के लिए बंद कराया गया। शहर में ग्रॉसरी और मेडिकल शॉप को छोड़कर बाकी दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी। कोच्चि मेट्रो 22 मार्च से बंद की जा रही है। केरल हाईकोर्ट ने शराब की ऑनलाइन बिक्री की मांग वाली याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। याचिकाकर्ता का कहना था कि भीड़ कम करने के लिए ऐसा करना बेहतर होगा।
प.बंगाल: पश्चिम बंगाल में स्कॉटलैंड से महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोनावायरस का यह तीसरा मामला है। लोक सेवा आयोग ने 21 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सभी लिखित परीक्षाएं रद्द कीं। फायर ऑपरेटर के लिए 23 मार्च को होने वाली शारीरिक परीक्षा भी स्थगित की गई।
अपडेट्स…
- एयर इंडिया का 787 ड्रीमलाइनर विमान इटली के रोम में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए रोम जाएगा। यह विमान कल सुबह दिल्ली लौटेगा।
- 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के समर्थन में गो एयर ने अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल की। इंडिगो ने अपनी उड़ानें घटाने की घोषणा की।
- पश्चिम रेलवे ने आज छह ट्रेन (14309, 14310, 22413, 22414, 29019 और 29020) रद्द की गईं।
- एम्स ने अपने ज्यादातर कर्मचारियों को कोरोनावायरस नियंत्रण में लगाया। शनिवार से यहां सिर्फ इमरजेंसी सर्जरी की जाएंगी।
- 18 मार्च को संसद की स्थायी समिति की बैठक में सांसद दुष्यंत सिंह के पास जाने वाले सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी सेल्फ क्वारैंटाइन हुए।
सांसदों ने खुद को किया आइसोलेट
दुष्यंत 17 मार्च को भाजपा के संसदीय दल की बैठक में भी शरीक हुए थे. ओ ब्रायन ने सिंह के सेल्फ आइसोलेट होने की खबरें आने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘यह सरकार हमें जोखिम में डाल रही है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि कि आप खुद को पृथक करें, लेकिन संसद चल रही है. मैं उसके अगले ही दिन दुष्यंत के बगल में ढाई घंटे तक बैठा था. दो और सांसद सेल्फ आइसोलेट हो गये हैं. सत्र स्थगित कर देना चाहिए.’
सिंह के यह घोषणा करने के बाद कि वह दो घंटे से अधिक समय तक समिति की बैठक के दौरान भाजपा सांसद के बगल में बैठे हुए थे, ओ ब्रायन सेल्फ आइसोलेट हो गये. कनिका बॉलीवुड की पहली शख्सियत हैं जिनके देश में कोरेाना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. ऐसी खबरें हैं कि गायिक ब्रिटेन से लखनऊ आई थी और उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सरकार की आलोचना करते हुए ओ ब्रायन ने कहा कि एक ओर तो वे (सरकार) सेल्फ आइसोलेट होने की बातें कर रहे हैं और वहीं दूसरी ओर वे संसद का सत्र जारी रखे हुए हैं. तृणमूल कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘संसद ने कोरोना वायरस संकट पर बमुश्किल चर्चा की है. लोकसभा और राज्यसभा ने कोविड-19 पर कुल समय के सिर्फ तीन प्रतिशत हिस्से तक ही चर्चा की है. क्या इस तरह से सरकार संकट के समय में भरोसा दिलाएगी? सत्र स्थगित किया जाए!’
अधिकारियों ने भई खुद को किया सेल्फ आइसोलेट
उनकी पार्टी के सहकर्मी सुखेंदु शेखर रॉय ने भी सेल्फ आइसोलेट होने की घोषणा की. अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट किया, ‘मैं कल एक कार्यक्रम में उपस्थित थी और दुष्यंत सिंह भी उसमें मौजूद थे. एहतियात के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेट होने जा रहा. मैं सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करूंगी.’
दुष्यंत के संपर्क में आने वाले विभिन्न अधिकारियों ने भी खुद को क्वारंटाइन कर लिया. इससे पहले, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरण केरल के एक मेडिकल संस्थान के दौरे के बाद सेल्फ आइसोलेट हो गये थे. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी एहतियाती उपाय के तौर पर अगले 14 दिनों के लिये घर में रहने का ही फैसला किया है. वह 10 मार्च को एक बैठक में शामिल होने के बाद सउदी अरब से लौटे थे. हालांंकि दोनों मंत्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी.