कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे योगी सरकार के मंत्री, नेगेटिव आई कोरोना रिपोर्ट

योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए राहत की खबर आई है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ पार्टी में मौजूद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटेव आई है. जयप्रताप समेत 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. इसमें 28 कनिका कपूर के कॉन्टैक्ट के लोग थे .17 अन्य जगह के सैम्पल आए थे.

0 999,174

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण  के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.

coronavirus in india के लिए इमेज नतीजे

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 63 हुई

 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्होंने शनिवार को बताया कि इन नये 11 मामलों में से 10 मुंबई से और एक पुणे से सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि सात मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और एक-एक मरीज को सैफी अस्पताल, नानावती अस्पताल और एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 से ग्रसित एक मरीज की मुंबई में मौत हो गई थी.

coronavirus in india के लिए इमेज नतीजे

राजस्थान में सामने आए 6 नए मामले

 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में अब तक इसके 23 मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 42 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. छह में से पांच लोग उस निजी अस्पताल के कर्मी हैं जहां एक चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. 23 में से तीन मरीज अब बीमारी से उबर चुके हैं. इन तीन में एक इतालवी पर्यटक दम्पत्ति भी है.

coronavirus in india के लिए इमेज नतीजे

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 16 हुई

 

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 16 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने ट्वीट कर बताया कि चिकबल्लापुरा जिले में गौरीबिदानूर से 32 साल के व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जो हाल में मक्का से लौटा था. मंत्री ने बताया कि व्यक्ति को इलाज के लिए निर्देशित पृथक अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही उन्होंने लोगों से डरने या परेशान नहीं होने की अपील की.

coronavirus in india के लिए इमेज नतीजे

गुजरात में संक्रमितों की संख्या 8 हुई

 

श्रीलंका से लौटे गुजरात के 52 साल के एक व्यक्ति में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले अब आठ हो गए हैं. उन्होंने बताया कि नया मरीज वडोदरा का निवासी है. व्यक्ति को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है जो कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहा है.

coronavirus in india के लिए इमेज नतीजे

नोएडा में कुल संख्या पांच हुई

 

नोएडा में कोविड-19 से एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया है जिससे यहां कुल संक्रमित मामलों की संख्या पांच हो गई है. जिला अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह व्यक्ति सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन में रहता है और जिला प्रशासन ने रिहायशी सोसायटी को संक्रमण मुक्त करने के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से सोमवार को सुबह सात बजे तक बंद करने की घोषणा की है. इस सोसायटी में हजारों लोग रहते हैं. इससे पहले सेक्टर 100, 78 और 41 के तीन निवासी और दिल्ली का एक व्यक्ति नोएडा में संक्रमित पाए गए थे.

 

पंजाब में तीन और लोगों में संक्रमण की पुष्टि

 

पंजाब में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या छह हो गई है. उपायुक्त गिरीश दायलान ने कहा, ‘‘मोहाली में तीन और लोग संक्रमित पाए गए हैं.’’ उन्होंने बताया कि नए मामलों में मोहाली की 69 साल की महिला की बहन भी है जो शुक्रवार को संक्रमित पाई गई. दायलान ने बताया कि संक्रमित अन्य व्यक्ति चंडीगढ़ के 23 साल के मरीज के संपर्क में आया था.

 

पश्चिम बंगाल में तीसरा मामला सामने आया

 

हाल में स्कॉटलैंड से लौटी एक महिला पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है और इसके साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि महिला की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. वह 16 मार्च को स्कॉटलैंड से लौटी थी और उसे बाद में कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा की रहने वाली है.

हिमाचल प्रदेश में दो लोग संक्रमित पाए गए

हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. राज्य के कांगडा जिले में शुक्रवार को दो लोग वायरस से संक्रमित पाए गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि एक हरचक्कियान तहसील निवासी 32 साल के व्यक्ति और शाहपुर उपमंडल के दोहाबे गांव की 64 साल की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को हिमाचल प्रदेश में बसे नहीं चलेंगी.

कोरोना वायरस के चलते अब शेयरिंग कैब सर्विस बंद करेगी ओला

कोरना वायरस का कहर दुनिया भर में लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. जिसको फैलने से रोकने के लिए सरकार समेत प्रशासंन हर संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही वायरस को ध्यान में रखते हुए कंपनीइस भी कुछ अहम फैसले लेते दिख रही है.  ओला कंपनी ने शेयर्ड कैब सर्विस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. हालांकि ये सर्विस केवल कोरोना वायरस के खत्म होने तक ही बंद की गई है.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अब तक दुनियाभर में 10 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये वायरस लोगों के एक दूसरे के आस-पास रहने से फैल रहा है. जिसको ध्यान में रखते हुए ओला ने अहम फैसला लिया है. ये फैसला सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए लिया है. ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके. ओला ने माइक्रो, मिनी और प्राइम सर्विस पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है.

आपको बता दें दुनिया भर में 180 देशों मे कोरोना वायरस ने हड़कंप मचाया हुआ है. जहां एक ओर कोरोना वायरस से हज़ारों लोगों की मौत हो चुकी है वहीं हज़ारों की तादाद में लोग वायरस की चपेट में है. वायरस इतना भयानक साबित होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. देश में सरकार ने कई अहम फैसले लिये है. स्कूल, कॉलेज के बंद होने के साथ बाज़ार, मॉल्स को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को “जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा’ की है. ये समय घबराने का नहीं बल्कि समझदारी से रहने का है. बहुत जरूरी है कि इस वक्त सभी साफ-सुथरे रहे साथ ही कम से कम घरों से बाहर निकले.

ऐसी कुछ 5 बातें जो आपको अपने घरों में वायरस से बचा कर रखेंगी.

 

1- जूतों को रखे बाहर

 

खुद को वायरस से सुरक्षित बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने जूतों को घर से बाहर रखें. घर में आ रहे किसी भी स्दस्य को जूते बाहर ही रखने को कहें इससे गन्दें किटाडू के संपर्क में आने से बचा जा सकेगा.

 

2- अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहे

 

साफ-सुथरा रहना इस वायरस को खत्म कर सकता है, आप को ध्यान देना कि आप अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहे. ध्यान रखें कि आप के पास अपना खुद का सेनिटाइज़र हो, और परिवार के सभी सदस्यों के पास अपना अलग. हाथों को साफ रखना इस वायरस के लिए बहुत जरूरी है.

 

3- घर का ही खाना खाएं
ऑनलाइन के जमाने में हर व्यक्ति की आदत होती है बाहर से खाना ऑडर कर के खाने की. कुछ समय के लिए ही सही पर इस वायरस के खत्म होने तक बाहर के खाने से बचे. बाहर का खाना हमारी सेहत को खराब कर सकता है.

 

4- नहाने से परहेज़ ना करें
इस जानलेवा बिमारी से बचने का एक मात्र उपाय ये है कि आप खुद को स्वच्छ रखें. आदत डाल ले कि आप हर रोज़ नियम से नहाये. इससे आप के शरीर पर किसी भी तरीके के किटाडू धुल सकेंगे साथ ही आप खुद को साफ महसूस करेंगे.

 

5- पुरानी चीज़ो को घर से बाहर निकाल फेंके
हम भारतीयों में बहुत गंदी आदत होती है कि हम पुरानी से पुरानी चीज़ों को फेंकना पसंद नहीं करते. हम भूल जाते है कि पुराने सामान हमारे लिए कितने हानिकारक साबित हो सकते है. इस जानलेवा वायरस के समय जरूरी है कि आप अपने घरों से पुराने सामान को बाहर निकाल फेंके. और खासतौर पर अपने बाथरूम में रखे सामानों को बदले. इस वक्त आप अपने टूथब्रश, पेस्ट, साबुन जैसे अन्य चीज़ों को बदले ताकि आप गंदे किटाडू के संपर्क में आने से बच सकें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.