Coronavirus: इटली में कोरोना वायरस से दहशत, प्रभावित इलाकों में कड़ी पाबंदी, स्कूल-दुकानें बंद

Coronavirus: यूरोप के देशों में इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली में संक्रमण प्रभावित इलाकों से न तो लोगों को बाहर आने की इजाजत दी जा रही है, न ही भीतर जाने की. स्कूल और दुकानें भी बंद करा दी गई हैं. इटली में कई फेस्टिवल रद्द कर दिए गए हैं.

0 999,053
  • इटली में प्रभावित इलाकों में पैट्रोलिंग कर रही पुलिस
  • स्कूल में छुट्टी, दुकानों को किया गया है बंद

इटली.कोरोना वायरस की दहशत अब यूरोप में पांव पसार चुकी है. यूरोपीय देश भी कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरों से डरे हुए हैं और अलर्ट पर हैं. यूरोप के देशों में कोरोना वायरस से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली के अधिकारियों ने कोरना वायरस पर सुरक्षात्मक रुख अपनाते हुए रविवार को कुछ कड़े फैसले किए हैं. अगर कोई भी शख्स कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में दाखिल होगा या बाहर होगा तो उसे फाइन देना होगा.

इटली ने कड़े प्रतिबंधों को तब लागू किया जब कोरोना वायरस से हुई मौतों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह खबर पूरे यूरोप में फैल गई. गार्जियन टाइम्स के मुताबिक इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 152 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

इटली पुलिस 11 कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. लोम्बार्डी इलाके में भी प्रशासन अलर्ट पर है. इटली में करीब 50,000 परिवारों से कहा गया है कि अपने घरों में कैद रहें और सामाजिक गतिविधियां कम करें.

स्कूल-दुकानें हुईं बंद

इटली में प्रभावित इलाकों में दुकानों को बंद कर दिया गया है. स्कूलों में छुट्टी करा दी गई है. वेनिस कार्निवल फेस्टिवल को भी रद्द कर दिया गया है. कोरना वायरस चीन समेत पूरी दुनिया में महामारी बन गया है. अकेले चीन में कोरोना वायरस से 2000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं 70,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. रविवार को ही क्षेत्रीय अध्यक्ष लुका जई ने घोषणा की थी कि कार्निवल फेस्टिवल रोक दिया जाए. सभी खेल की गतिविधियां 1 मार्च तक रोकी जाएं.

ऑस्ट्रेलिया ने रोकी इटली की ट्रेन

रविवार को ही ऑस्ट्रेलिया ने इटली की ट्रेन को देश के भीतर आने से रोक दिया था. ऑस्ट्रेलिया का दावा था कि इस ट्रेन में कोरोना वायरस संक्रमण के दो संदिग्ध लोग भी हैं. ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री ने कहा कि वेनिस से म्युनिख की ओर आ रही ट्रेन को ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर पर रोक दिया गया है.

कोरना वायरस की वजह से मिलन फैशन वीक इटली भी प्रभावित हुआ है. इटैलियन फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी का शो रविवार को होने वाला था जिसे शनिवार रात को रद्द कर दिया और कहा गया कि समारोह में शामिल होने वाले लोगों को नहीं आना चाहिए.

चीन से बाहर 26 देशों में फैला वायरस

चीन से बाहर कोरोना वायरस 26 देशों में फैल गया है. अलग-अलग देशों में अब तक कुल 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण कोरिया में कोरना वायरस के 433 नए मामले सामने आए हैं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का दावा है कि 1000 से ज्यादा लोग एक चर्च में शामिल हुए थे, जिनमें फ्लू के लक्षण देखे जा रहे हैं. ऐसे में मामला बढ़ सकता है. जापान ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए 14 मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस टोकियो में होने वाले ओलंपिक्स गेम्स को भी प्रभावित कर सकता है.

शी जिनपिंग बोले- कोरोना वायरस चीन के लिए सबसे बड़ी हेल्थ इमरजेंसी

चीन में कोरोना वायरस से दो हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. हालात बेकाबू होते देख चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को इसे अब तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आपातकाल बता दिया है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के फैलने और इससे होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

रविवार तक चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले वालों की संख्या बढ़कर 2 हजार 442 तक पहुंच गई है, जबकि 76 हजार 936 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 648 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है, जबकि शनिवार को 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और शिनजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन में वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 97 हो गई.

इसके अलावा चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 96 पहुंच गई है, जबकि एक मामला गुआंगडोंग का है. वहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि शनिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आने के 882 मामले संदिग्ध भी सामने आए हैं.

इस वायरस से पीड़ित करीब 22 हजार 888 लोगों को शनिवार को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. रविवार को घोषित आंकड़ों में 264 नए मामलों की वृद्धि हुई है, जबकि शनिवार के आंकड़ों में मौत की संख्या में 10 का इजाफा हुआ है.

साउथ चाईना मॉर्निग पोस्ट में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक रविवार की सुबह तक चीन के बाहर पुष्टि की गई मामलों की संख्या जापान (751), दक्षिण कोरिया (556), सिंगापुर (89), हांगकांग (70), इटली (51), थाईलैंड (35), अमेरिका ( 35), ईरान (28), ताइवान (26), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), फ्रांस (12), यूएई (11), मकाऊ (10), ब्रिटेन (नौ), कनाडा (नौ), भारत (तीन), फिलीपींस (तीन), रूस (दो), स्पेन (दो), इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक) , फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है.

(रॉयटर्स और एपी इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.