इस देश में कोरोना की दवा समझकर पिया ‘जहर’, 600 की मौत, 3000 बीमार

तस्निम न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाया जाएगा. 

0 999,117

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब तक करीब 3800 है. लेकिन जहरीला अल्कोहल पीने से यहां 600 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3000 लोगों को जहरीला अल्होकल पीने के बाद बीमार होने पर हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है.

ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब तक करीब 3800 है. लेकिन जहरीला अल्कोहल पीने से यहां 600 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 3000 लोगों को जहरीला अल्होकल पीने के बाद बीमार होने पर हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है.

इस देश में कोरोना की दवा समझकर पिया 'जहर', 600 की मौत, 3000 बीमार

इस्माइली ने कहा कि जहरीले अल्कोहल पीने से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी बड़ा है और ये उनकी आशंकाओं से कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अल्कोहल पीने से बीमार ठीक नहीं होंगे, बल्कि ये जानलेवा हो सकता है.

तस्निम न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर आपराधिक गतिविधि के लिए मुकदमा चलाया जाएगा.

ईरान में कोरोना वायरस से 62 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन ईरान की ओर से कोरोना वायरस को लेकर जारी आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं. सरकार पर आरोप है कि वे मृतकों की संख्या कम करके दिखा रही है.

ईरान के संसद के कम से कम 31 सदस्यों को भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद संसद को बंद कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई.

दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बुधवार दोपहर तक 1,431,900 से अधिक हो गया है. वहीं दुनियाभर में 82000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 4,00,335 12,841 21,674
स्पेन 1,41,942 14,045 43,208
इटली 1,35,586 17,127 24,392
फ्रांस 1,09,069 10,328 19,337
जर्मनी 1,07,458 2,016 36,081
चीन 81,802 3,331 77,167
ईरान  60,500 3,739 24,236
ब्रिटेन 51,608 5,373 135
तुर्की 30,217 649 1,326
स्विट्जरलैंड 21,657 765 8,056

स्रोत: https://www.worldometers.info/coronavirus/

Leave A Reply

Your email address will not be published.