Coronavirus in Uttarakhand : आज सामने आए चार और कोरोना पॉजिटिव केस, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 35

हरिद्वार में जमात से आए दो लोग मिले संक्रमित 97 सैंपलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब तक प्रदेश में 35 मामले आए

0 1,000,261

उत्तराखंड में जमात से लौटे लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें हरिद्वार और हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित के दो-दो मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में पॉजिटिव मिले दोनों लोग जमात से लौटे थे।

जबकि हल्द्वानी में एक जमाती और एक उसके संपर्क में आया व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित के कुल 35 मामले हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़ने से प्रदेश में संक्रमण दूसरी स्टेज में पहुंच गया है।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश से 101 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें से चार में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। तीन संक्रमित मरीज जमाती हैं।

जबकि हल्द्वानी में संपर्क में आने से संक्रमित होने का एक मामला सामने आया है। जबकि 97 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हरिद्वार व हल्द्वानी से कोरोना पॉजिटिव के दो-दो मामले पाए गए। संक्रमित चारों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया गया। इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारंटीन किया जाएगा।

जिला            संक्रमित
देहरादून             18
हरिद्वार           03
नैनीताल           08
यूएस नगर       04
पौड़ी                01
अल्मोड़ा          01

बफर जोन घोषित

वहीं देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट क्षेत्र के सात किमी की परिधि में आने वाले क्षेत्र बफर जोन घोषित कर दिए गए हैं। यहां जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिलाधिकारी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्रों को भी किया जा रहा सील
एक अप्रैल को युवक को लक्षणों के आधार पर कलियर में क्वारंटीन किया गया था। जिसके बाद युवक को पांच अप्रैल को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। छह अप्रैल को युवक का सैंपल जांच के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जिसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौहल्ला पांवधोई पुरानी दिल्ली रोड पर ज्वालापुर कोतवाली के पास है। रात में स्वास्थ्य विभाग की टीम छह एंबुलेंस लेकर ज्वालापुर गई थी। टीम को 43 जमातियों को ले जाना था। लेकिन इनमें से एक भी नहीं मिला।

सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी ने बताया कि अब ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई के साथ आसपास के क्षेत्रों को भी सील किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के साथ टीम ज्वालापुर में मौजूद है।

ज्वालापुर में देर रात कोरोना संक्रमण का एक मामला पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित युवक जमात से आया था। – पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य

180 जमाती मेडिकल टेस्ट के लिए खुद पुलिस के सामने प्रस्तुत हुए
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए डीजीपी अनिल रतूड़ी की कार्रवाई की चेतावनी का असर दिखने लगा है। मंगलवार को प्रदेशभर में 180 जमाती मेडिकल टेस्ट के लिए खुद पुलिस के सामने प्रस्तुत हुए हैं।

जबकि खुद को छिपाने वाले दो जमातियों के खिलाफ हरिद्वार व रुड़की में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वाले 45 लोगों की खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि लॉकडाउन के उल्लंघन में 973 एफआईआर में 4071 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। साथ ही 3331 वाहनों को सीज किया गया है।

देहरादून शहर हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बढ़ने पर सरकार ने देहरादून शहर को हॉट स्पॉट क्षेत्र घोषित कर दिया है। प्रदेश में अब तक मिले कुल 32 संक्रमितों में से 18 देहरादून के हैं। पूरे क्षेत्र में विशेष निगरानी व संक्रमित लोगों की पहचान के लिए एंटीबॉडी ब्लड टेस्टिंग की जाएगी।

देहरादून के डोईवाला में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले मिलने के बाद नगरवासियों ने कॉलोनियों में भी बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। लोगों का कहना है कि घरों में रहकर ही कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। कॉलोनियों के लोग बारी-बारी मुख्य द्वार पर ड्यूटी दे रहे हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून के तीन होटलों को सरकार द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया है। इनमें होटल वाईस राय इन, स्काई स्कैपरस और दून कैसल शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.