कोरोना: हर 100 साल पर दुनिया में नई महामारी, 400 साल में 4 बड़ी त्रासदी में गई करोड़ों जिंदगी

मार्सिले में फैले प्लेग की वजह से 1 लाख लोगों की मौत हुई थी. प्लेग फैलते ही कुछ महीनों में 50 हजार लोग मारे गए. बाकी 50 हजार लोग अगले दो सालों में मर गए.

0 999,145

इसे संयोग कहें या कुछ और…पर हर 100 साल पर पूरी दुनिया में एक बड़ी महामारी का हमला होता है. जैसे अभी कोरोना वायरस फैला हुआ है. महामारी फैलती चली जाती है. लोगों की मौत होती रहती है. हर 100 साल पर इंसानों को नई महामारी की दवाइयां खोजनी पड़ती हैं. ऐसा पिछले 400 सालों से होता आ रहा है. आइए जानते हैं कि इन 400 सालों में किस-किस महामारियों ने कितने लोगों को मारा है.

कोरोना: हर 100 साल पर दुनिया में नई महामारी, 400 साल में 4 बड़ी त्रासदी

  • 1720 में पूरी दुनिया में प्लेग फैला था. इसे ग्रेट प्लेग ऑफ मार्सिले कहा जाता है. मार्सिले फ्रांस का एक शहर है. फोटो में दिख रहा है कलाकार मिशेल सेरे की बनाई हुई पेंटिंग. इसमें उन्होंने दिखाने की कोशिश की है कि कैसे प्लेग ने कितने लोगों को मारा था.
  • मार्सिले में फैले प्लेग की वजह से 1 लाख लोगों की मौत हुई थी. प्लेग फैलते ही कुछ महीनों में 50 हजार लोग मारे गए. बाकी 50 हजार लोग अगले दो सालों में मर गए.
  • 100 साल बाद 1820 में एशियाई देशों में कॉलेरा ने महामारी का रूप लिया. इस महामारी ने जापान, फारस की खाड़ी के देश, भारत, बैंकॉक, मनीला, जावा, ओमान, चीन, मॉरिशस, सीरिया आदि देशों को अपनी जकड़ में लिया.

कोरोना: हर 100 साल पर दुनिया में नई महामारी, 400 साल में 4 बड़ी त्रासदी

 

कॉलेरा की वजह से सिर्फ जावा में 1 लाख लोगों की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा मौतें थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में हुई थी.

इसके 100 साल बाद 1920 में स्पैनिश फ्लू फैला. वैसे ये फैला तो 1918 से ही था, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर 1920 में देखने को मिला.कहा जाता है कि इस फ्लू की वजह से पूरी दुनिया में 1.70 करोड़ से 5 करोड़ के बीच लोग मारे गए थे. 2020 में चीन से शुरुआत हुई कोरोनावायरस की. अब इस बीमारी ने दुनिया भर के 95 से ज्यादा देशों के 109,270 लोगों को संक्रमित किया है. कोरोनावायरस की वजह से अब तक 3816 लोग मारे गए हैं. वैज्ञानिकों ने यहां तक दावा किया है कि यह वायरस इस साल के अंत तक खत्म नहीं होगा

दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अगर कोई देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं तो वो हैं – चीन और इटली. चीन में इस समय 80,735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. 3119 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इटली में 7375 लोग संक्रमित हैं. लेकिन चीन के बाद अब तक अगर किसी देश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं तो वह इटली है. इटली में कोरोना वायरस की वजह से 366 मौतें हो चुकी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.