चीन में मौत का आंकड़ा 1900 पार, 72 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनिया के 28 देशों में फैल चुका है. इस जानलेवा वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. चीन (China) में मंगलवार को अब तक मरने वालों की संख्या 1900 पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. 72 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

0 999,023
  • चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1900 पार
  • कोरोना वायरस के 1,886 नए मामले आए सामने, 98 नई मौतों की पुष्टि
  • दुनिया में दहशत, बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की फिल्म का प्रीमियर
  • कोरोना की चपेट में आकर वुहान अस्पताल के डायरेक्टर की भी मौत

चीन से शुरू हुआ कोरोना दुनिया के 28 देशों में पैर फैला चुका है. इस घातक वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या सोमवार को 1800 के पार पहुंच गई. यही नहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 71,336 हो गई है. अधिकारियों ने कम महत्व वाले सार्वजनिक स्थानों को बंद करने और बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में महामारी को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रतिबंध लगाने जैसे कड़े कदम उठाने की घोषणा की है. चीन में 31 प्रांत कोरोना से प्रभावित हैं.

1,886 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस के 1,886 नए मामले सामने आए हैं. चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग उत्पादन व निर्माण कोर से सोमवार को 98 नई मौतों की रिपोर्ट मिली है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि हुबेई प्रांत में 93, हेनान में तीन, हेबिन व हुनान में एक-एक नई मौतों के मामलों की पुष्टि हुई है.

12,921 लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

रविवार को जिन 105 लोगों की जान गई उनमें से 100 हुबेई में जबकि 3 हेनान और दो गुआंगदोंग में मारे गए. बता दें कि अभी तक कुल 12,921 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 11,298 लोगों के इससे संक्रमित होने का संदेह है. अकेले चीन में 11,272 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

बीजिंग में नहीं होगा ‘No Time To Die’ का प्रीमियर
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीजिंग समेत चीन के कई शहरों में जेम्स बांड सीरीज की फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ के प्रीमियर पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि चीन में बॉक्स ऑफिस का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिनेमाघरों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. यह फिल्म 8 अप्रैल को ब्रिटेन में रिलीज होनी है.
टल सकता है चीनी संसद का सत्र
मार्च में शुरू होने वाला चीन की संसद का सत्र कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टाल सकता है. चीन की आधिकारिक मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है. दिसंबर, 2020 में की घोषणा के मुताबिक बीजिंग में 5 मार्च को चीन की सर्वोच्च विधायिका, 13वीं नेशनल पीपल्स कांग्रेस (NPC) का सालाना सत्र होने वाला है. चाइना डेली के मुताबिक वायरस के दहशत के कारण इस सत्र को टालने पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, अगर यह फैसला लिया जाता है तो यह एक अभूतपूर्व फैसला होगा.

 

दिल्ली में अस्पताल ने बंद की बायोमेट्रिक अटेंडेंस
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजधानी दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद कर दी गई है. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से रजिस्टर में अब मैनुअली अटेंडेंस लगाने को कहा है. चूंकि यह बीमारी किसी के संपर्क में आने से फैल जाती है, इसी के मद्देनजर अस्पताल ने यह कदम उठाया है. बायोमेट्रिक सिस्टम पर अटेंडेंस लगाते वक्त सभी कर्मचारी अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर कोई कर्मचारी इस बीमारी से संक्रमित है तो यह अन्य लोगों में भी फैल सकती है.

 

Coronavirus की वजह से वैश्विक बाजार टूटे, 41 हजार से नीचे गया सेंसेक्स
वैश्विक बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई. अमेरिकी ऐपल इंक ने कोरोना वायरस की वजह से नुकसान की बात कही जिसके बाद वैश्विक बाजार टूटे हैं. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक यह 264 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.61 पर पहुंच गया.  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 17 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक 82 अंकों की गिरावट के साथ 11,963.25 पर पहुंच गया.

जापानी क्रूज पर 6 भारतीय संक्रमित

जापान के तट पर खड़े क्रूज डायमंड प्रिंसेस पर फंसे लोगों में से 6 भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना वायरस से पीड़ित 4 भारतीय क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है. टोक्यो में भारतीय दूतावास कोरोना वायरस के पीड़ित भारतीयों के संपर्क में है. भारतीय दूतावास ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि हम लगातार भारतीय मरीजों के संपर्क में हैं जिनकी हमें चिंता है.

 

चीन में कोरोना वायरस से भारत में महंगी होंगी दवाएं
चीन पर दवाओं की सामग्री के आयात की ज्यादा निर्भरता होने की वजह से देश में जेनरिक दवाओं के महंगे होने की संभावना है. यह आयात कोरोना वायरस के महामारी की वजह से प्रभावित हुआ है. भारत के आयात के ज्यादातर चीन पर आश्रित होने के बारे में बताते हुए कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने अपनी रिपोर्ट ‘नोवेल कोरोना वायस इन चीन’ का प्रभाव में कहा है कि चार प्रांतों व चीन के करीब 50 शहरों में लॉकडाउन की वजह से भारतीय उद्योग पर काफी प्रभाव पड़ा है. दुनिया से होने वाले आयात का 43 फीसदी भारत चीन से आयात करता है.

 

वुहान से लाए गए 200 से ज्यादा भारतीयों को मानेसर से आज मिलेगी छुट्टी
चीन के वुहान से मानेसार आर्मी कैंप लाए गए कम से कम 220 लोगों को आज (मंगलवार को) छुट्टी दी जाएगी. इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. बता दें कि वुहान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देख, भारत सरकार ने 1-2 फरवरी को अपने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान चलाया था. वुहान से 300 भारतीय छात्रों को लाए जाने के मद्देनजर, भारतीय सेना ने मानेसर के पास इन्हें रखने की व्यवस्था की. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए. कोरोना वायरस की चपेट में आकर वुहान अस्पताल के निदेशक (डायरेक्टर) की भी मौत हो गई है. ताजा जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकडा मंगलवार को बढ़कर 1900 पहुंच गया है. वहीं 72 हजार से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
डायमंड प्रिंसेस शिप पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को 2 हजार आईफोन्स देने का निर्णय

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से डायमंड प्रिंसेस शिप पर सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स को 2 हजार आईफोन्स देने का निर्णय लिया गया है. ये आईफोन्स कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को दिए जाएंगे.

बता दें कि 5 फरवरी को जापान के योकोहामा के एक तट पर 14 दिनों के लिए डायमंड प्रिंसेस शिप को अलग खड़ा कर दिया गया है. इस शिप में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मौजूद हैं. इसको लेकर अब एक ताजा मामला सामने आया है. जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबकि शिप में मौजूद हांगकांग का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. इसको लेकर ट्वीट भी किया गया है.

Corona Virus- 2000 iPhones distributed to crew members and passengers of Diamond Princess Ship in Japan
इन आईफोन्स में पहले से एक एप को डाउनलोड कर दिया गया है. इस एप की मदद से शिप में मौजूद लोग किसी भी वक्त डॉक्टर्स की हेल्प के लिए निवेदन कर सकते हैं. साथ ही आईफोन्स में नोटिफिकेशन के जरिए जापान के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा इलाज के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी मिल सकेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन्स में इसके अलावा एप स्टोर से कुछ भी डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा ये दूसरे देशों में भी काम नहीं करेगा. हाल ही में कोरोना वायरस के ओर भी पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.