कोरोना से लड़ने के लिए शिरडी साईंबाबा और कई दूसरे दानवीर खिलाड़ी व एक्टर भी आए आगे, करोड़ों रुपए दान किए
साउथ फिल्मों के कई और स्टार भी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद को आगे आए हैं. कमल हासन ने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने का ऑफर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो अपने घर को कोरोनो वायरस के रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में बदलने के लिए तैयार हैं. पहले कमल उसी घर में रहते थे.
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का संकट गहराता जा रहा है। आपदा की इस घड़ी में उद्योगपतियों से लेकर फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों से लेकर नेताओं तक ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी, फिल्म अभिनेता रजनीकांत, पहलवान योगेश्वर दत्त, भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया समेत आम लोगों ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया है। रिलायंस इंडस्ट्री ने डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए प्रतिदिन 1 लाख फेस मास्क तैयार करने का ऐलान किया। आनंद महिंद्रा ने कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए अपने रिजॉर्ट्स टेंपररी तौर पर देने की घोषणा की है। एक माह की सैलरी भी दान की है। उन्होंने कहा- हमारी कंपनी फौरन इन संभावनाओं पर काम शुरू कर रही है कि कैसे उनकी निर्माण इकाइयों में वेंटिलेटर तैयार किए जा सकते हैं।
महाराष्ट्र का शिरडी साईं मंदिर. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 51 करोड़ रुपए की मदद दी है. मंदिर को चलाने वाले शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने 27 मार्च को इस बात की जानकारी दी. कोरोना से लड़ने के लिए बने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में ट्रस्ट ने ये रकम डोनेट की.
ट्रस्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण डोंगरे ने कहा, ‘जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है उससे लड़ने के लिए हमारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार पूरी तरह तैयार है. ट्रस्ट की एड-हॉक कमिटी ने सीएम रिलीफ फंड में 51 रुपए देने का फैसला किया है.’
और कहां-कहां मदद?
श्री साईं बाबा अस्पताल और श्री साईंनाथ अस्पताल में भर्ती मरीज़ों और उनके रिश्तेदारों को ट्रस्ट खाना पहुंचा रहा है. शिरडी में आने वाले अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, मूक बधिर लोगों के स्कूलों में भी खाना पहुंचाया जा रहा है. बंदोबस्त के काम में लगे पुलिसकर्मी, शिरडी बस डिपो में बैठे जरूरतमंद लोगों को भी खाना दिया जा रहा है.
अरुण डोंगरे ने आगे कहा कि ट्रस्ट ने हमेशा मुसीबत के वक्त देश की मदद की है. केरल में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे. महाराष्ट्र बाढ़ प्रभावितों के लिए 12 करोड़ और पुलवामा हमले के बाद शहीदों के परिवार के लिए 2.51 करोड़ रुपए दिए थे.
भारत में कोरोना के क्या हालाता?
कोरोना ट्रैकर के मुताबिक, भारत में कोरोना के 724 कन्फर्म मामले आ चुके हैं. 18 की मौत हो चुकी है. 67 रिकवर हुए हैं. केरल में सबसे ज्यादा 137 मामले आए हैं. इनमें से 11 रिकवर कर चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. अब तक 130 मामले आए हैं. 15 ठीक हो चुके हैं और 4 की मौत हुई है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हिमा ने इंडियन क्रिकेटर्स से भी बड़ा दिल दिखा दिया!
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए आगे आने वाले इरफान पठान, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. कोरोना वायरस खतरे के बीच अब हिमा दास भी मदद के लिए आगे आई हैं. वो ही हिमा जिन्होंने वर्ल्ड अंडर 20 चैम्पियनशिप में सोना जीतकर पहचान बनाई थी. उन्होंन 2018 एशियन गेम्स में 400 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड भी बनाया था.
असम की रहने वाली हिमा ने कोरोना से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपनी एक महीने की सैलरी असम सरकार के कोविड-19 राहत कोष में देंगी.
हिमा ने ये ज़रूरी पहल की और इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की. हिमा ने ट्वीट किया और लिखा,
”दोस्तों यह एक साथ खड़े होकर उन लोगों की मदद करने का समय है, जिन्हें हमारी जरूरत है. मैं अपनी एक महीने की सैलरी असम आरोग्य निधि अकाउंट में दे रही हूं. जिससे कि कोविड-19 से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके.”
Friends it’s high time to stand together & support people who need us. I am contributing 1 month of my salary to Assam Govt. in Assam Arogya Nidhi Account made to safeguard the health of people in the wake of Covid-19. @narendramodi @sarbanandsonwal @KirenRijiju @himantabiswa
— Hima MON JAI (@HimaDas8) March 26, 2020
इस ट्वीट में हिमा ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, खेल मंत्री किरण रिजिजू और असम के स्वास्थय मंत्री हिमांता बिस्वा को भी टैग किया.
हिमा के इस ट्वीट पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब देते हुए लिखा, “शानदार प्रयास हिमा. आपने एक महीने की सैलरी देने का जो फैसला किया है, उसके काफी मायने है और यह बहुत उपयोगी होगा. भारत कोरोना से लड़ेगा.”
Great gesture @HimaDas8 🙏
Your hard-earned one month's salary means a lot and it will be very purposeful! #IndiaFightsCorona https://t.co/uLXTDhBBPt— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 26, 2020
हिमा को उनके शानदार खेल के लिए पहले ही भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड दिया जा चुका है. अब उनकी इस पहल से देश के कई और जाने-पहचाने चेहरे आगे आ सकते हैं.
हिमा के अलावा इरफान पठान, सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली सभी ने अपने-अपने तरीकों से दान किया है. बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने भी अपनी आधी सैलरी दान देने की बात की है.
दुनियाभर में अब तक कोरोना के पांच लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. जिनमें से 720 से ज्यादा केस भारत में हैं. लेकिन अगर हम सभी मिलकर लॉकडाउन और नियमों का पाल करें तो हम जल्द ही इससे निपट सकते हैं.
कोरोना वायरस से निपटने में आर्थिक मदद के लिए कई साउथ इंडियन सुपरस्टार आगे आए हैं. रजनीकांत, पवन कल्याण, रामचरण, महेश बाबू के बाद तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने नेकी का काम किया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए राहत कोष में एक करोड़ 25 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है. इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर बताया है.
अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर लिखा, COVID-19 महामारी ने कई जिंदगियां बाधित कर दी हैं. इस कठिन समय में बड़ी विनम्रता के साथ मैं एक करोड़ 25 लाख रुपये आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए दान करना चाहूंगा. मुझे आशा है कि हम साथ लड़ेंगे और इस महामारी पर जीत हासिल करेंगे.
अर्जुन ने शेयर किया वीडियो
अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे डॉक्टर, नर्स और पुलिस के काम से प्रभावित होने की बात कर रहे हैं. वीडियों में अर्जुन ने कहा, COVID-19 वायरस का प्रकोप वैश्विक स्तर पर कुछ इस तरह हावी हुआ है कि उसने हमारे रोजमर्रा के जीवन को पूरी तरह से बदल डाला है. लेकिन ऐसे समय में भी डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मियों का योगदान सराहनीय है. इस वायरस से सिर्फ लगातार हाथ धोकर और जागरूक रहकर लड़ा जा सकता है.
The COVID-19 pandemic has disrupted many lives . In these difficult times with humility I would like to donate One Crore twenty five lakhs to the People of Andhra Pradesh , Telangana & Kerala .
I am hopeful together we will fight & end this pandemic soon . #stayhome pic.twitter.com/IeuRGa3ObI— Allu Arjun (@alluarjun) March 27, 2020
इन्होंने भी दिखाया बड़ा दिल
साउथ फिल्मों के कई और स्टार भी कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद को आगे आए हैं. कमल हासन ने अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने का ऑफर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वो अपने घर को कोरोनो वायरस के रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल में बदलने के लिए तैयार हैं. पहले कमल उसी घर में रहते थे.
इसके आलावा एक्टर पवन कल्याण ने कोरोना पॉजिटिव लोगों की मदद के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया है. अभिनेता रामचरण ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के राहत कोष में 70 लाख रुपये का दान किए हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म एम्प्लॉइज़ फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया (FEFSI) यूनियन वर्कर्स को 50 लाख रुपये का दान किए हैं.
कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार की मदद के लिए कई स्टार आगे आए हैं. रजनीकांत, कपिल शर्मा, पवन कल्याण, महेश बाबू जैसे सितारों ने राज्य और केंद्र सरकार के राहत कोष में पैसे दान किए हैं. ‘बाहुबली’ फेम प्रभास ने चार करोड़ रुपये दान किए हैं.
प्रभास तेलुगू और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार हैं. हालांकि हिंदी फिल्में देखने वाले ज्यादातर लोग उन्हें ‘बाहुबली’ फिल्म के लिए जानते हैं. 26 मार्च को उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में तीन करोड़ और आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये दिए हैं.
ऋतिक ने बांटे मास्क
कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, इसके लिए हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के कई स्टार अलग-अलग तरीकों से मदद कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल वर्कर्स को N95 और FFP3 मास्क दान किए हैं. इसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर बताया है.
In times such as these, we must do whatever we can to ensure the safety of the most fundamental caretakers of our city and society. I have procured N95 and FFP3 masks for our BMC workers and other caretakers… 1/2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) March 26, 2020
ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, इस मुश्किल वक्त में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं, जो लोग हमारी सोसायटी और शहरों की देखभाल करते हैं. मैंने बीएमसी वर्कर और अन्य केयरटेकर के लिए N95 और FFP3 मास्क बांटे हैं.
हंसराज हंस ने दान किए 50 लाख रुपये
पंजाबी सिंगर हंसराज हंस, जो कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद भी हैं, उन्होंने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दान करने का ऐलान किया है. कपिल शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने पीएम राहत कोष में 50 लाख रुपये दिए हैं. कमल हासन ने सरकार से पेशकश की है कि जरूरत पड़ने पर उनके घर को सरकार अस्पताल में बदल सकती है.
सत्या नडेला की पत्नी ने दो करोड़ रुपए दान किए
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल ने मंगलवार को 2 करोड़ रुपए तेलंगाना के कोरोना राहत कोष में दान दिए। अनुपमा के पिता आर वेणुगोपाल ने इसका चेक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को सौंपा। नडेला ने जरूरत पड़ने पर आगे भी मदद की पेशकश की। तेलंगाना सरकार के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने एक दिन का वेतन दान किया। यह कुल 48 करोड़ रुपए होते हैं। तेलुगु फिल्म अभिनेता नितिन ने मंगलवार को दस लाख रुपए दान दिए।
रजनीकांत ने 50 लाख का डोनेशन दिया
फिल्म स्टार रजनीकांत ने फेडरेशन ऑफ साउथ इंडियन यूनियन वर्कर्स को 50 लाख डोनेट करने की घोषणा की है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन कर चुकी है। सभी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग बंद है। इसके कारण डेली वेजेस पर काम करने वाले वर्कर्स को खासी दिक्कतें हो रही हैं। भारतीय रेसलर और रेलवे में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर बजरंग पुनिया ने 6 महीने का वेतन दिया। रेसलर योगेश्वर दत्त ने एक माह का वेतन दान कियाा। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और उनके भाई यूसुफ ने 4 हजार से ज्यादा मास्क बांटे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष, हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों ने वेतन दान किया
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपने एक माह का वेतन दान किया है। सभी ने आगे भी हर संभव मदद की पेशकश की है।
पेटीएम की तरफ से 5 करोड़ की मदद का ऐलान
पेटीएम के सीईओ विजय शेखर ने भी मदद का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी वेंटिलेटर आदि बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।