Coronavirus : निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार, पंजाब में कुछ दिनों में 94 हज़ार NRIs में से 30 हज़ार को आयसोलेशन में रखा
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश के 548 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत की ओर से किए जा रहे कोशिशों को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है.
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 536 हो गई है. महाराष्ट्र में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 107 हो गई है., जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 107 मामलों की पुष्टि हुई। दूसरे नंबर पर केरल (95) है। वहीं, मंगलवार को मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया। 23 साल की संक्रमित लड़की हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थी। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलों में पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है। इस बीच चुनाव आयोग ने 26 मार्च को राज्यसभा की 55 सीटों के लिए होने वाला चुनाव रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने का आदेश दिया है। राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे अस्पतालों, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड की स्थापना के लिए राजकीय कोष संसाधनों का इस्तमाल करें। उधर पूरे हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिन निर्माण श्रमिकों की आजीविका प्रभावित हुई है सरकार उन्हें 5,000 रुपये देगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आई है. ये अच्छी खबर है, लेकिन हमें अभी खुश नहीं होना चाहिए. लड़ाई अभी लंबी है. मरीजों की संख्या में कभी इजाफा हो सकता है. हमें अलर्ट रहना होगा. पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज नहीं आया है. 6 राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। देशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर है। पुलिस बैरिकेडिंग कर सिर्फ जरूरी कामों के लिए लोगों को आने जाने की इजाजत दे रही है। दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1012 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।
- पंजाब सरकार ने पिछले कुछ दिनों में 94 हज़ार NRIs में से 30 हज़ार को आयसोलेशन में रखा है. CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जानकारी दी.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा: जो लोग कानून का पालन नहीं करते हैं और सड़कों पर निकलते हैं हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे
-
गाजियाबाद में कोरोना वायरस कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. लोगों की दिक्कतों को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. ये हैं हेल्पवलाइन नंबर- 8826797248, 9910426374, 0120-2965798, 0120-2965799 हैं.
- कोरोना वायरस के कारण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा मार्ग का काम बंद कर दिया गया है. चारधाम यात्रा अप्रैल में शुरू होने वाली थी. इसके मद्देनजर मार्ग को ठीक करने का काम चल रहा था.
- केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू उपकरणों के निर्यात पर रोक लगा दी है. ये रोक तत्काल प्रभाव से लागू होगी. सरकार ने ये कदम कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए उठाया है.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिन निर्माण श्रमिकों की आजीविका प्रभावित हुई है सरकार उन्हें 5,000 रुपये देगी.
- COVID-19 संकट के बीच गुजरात सरकार परीक्षा के बिना ही कक्षा 1 से 9 और 11 के सभी छात्रों को प्रमोट करेगी.
- COVID-19 संकट के बीच गुजरात सरकार परीक्षा के बिना ही कक्षा 1 से 9 और 11 के सभी छात्रों को प्रमोट करेगी.
- नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को कोरोना वायरस के डर के मद्देनजर रिहा करने की मांग की.
- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं, राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है
- हिमाचल प्रदेश में आज शाम 5 बजे से कर्फ्यू
- प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनोवायरस प्रकोप के चलते प्रिंट मीडिया प्रमुखों के साथ बातचीत की.
- कोरोना वायरस के रोगियों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तुओं के निर्माण के लिए अपनी उत्पादन इकाइयों का उपयोग करेगा रेलवे
- आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की तारीख भी 30 जून तक बढ़ी
- नोएडा में मिला एक और पॉजिटिव केस
- कोरोना के कारण 30 जून तक बढ़ी आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख
- पीएम मोदी 5 बजे हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स से करेंगे बात
- गोवा में आधी रात से कंप्लीट लॉकडाउन
- चेन्नई में कोरोना के तीन नए केस
- कर्नाटक-पंजाब में कोरोना के नए केस
- 2 बजे राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं वित्त मंत्री
- कोरोना के कारण अगले 3 दिन के लिए यूपी में पूरी तरह से लॉकडाउन
- पंजाब के मोहाली में 2 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील
- मुंबई में एक और कोरोना संक्रमित की मौत, अब तक देश में 10 लोगों ने तोड़ा दम
- कोलकाता में कोरोना संक्रमित शख्स मौत के बाद इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ ने खुद को किया होम कॉरनटाइन
- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना को कोई केस नहीं: CM अरविंद केजरीवाल
- कोरोना वायरस के चलते स्थगित हो गए राज्यसभा चुनाव
- महाराष्ट्र में 100 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
- देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- कोरोना से लड़ने के लिए केरल सरकार ने अपॉइंट किए 276 डॉक्टर्स
- गुजरात में मिले 2 नए केस
- मणिपुर में मिला पहला केस, लंदन से लौटी 23 साल की लड़की कोरोना पॉजिटिव
- नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 96 FIR दर्ज
- कोरोना की वजह से कजाकिस्तान में फंसे भारतीय छात्र
- Coronavirus: देश में 492 हुई कोरोना के मरीजों की संख्या
- कोरोना वायरस से मौत होने पर नहीं होगी अटॉप्सी, शव नहीं छू पाएंगे परिजन
- केरल-कानपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव
- कोरोना के कारण दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली कराया
- नेपाल में 31 मार्च तक लॉकडाउन
- कोरोना को लेकर UN ने की दुनिया में सीजफायर की अपील
- कोरोना वायरस: देश के 30 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में लॉकडाउन, तीन राज्य आंशिक रूप से बंद