Coronavirus : निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार, पंजाब में कुछ दिनों में 94 हज़ार NRIs में से 30 हज़ार को आयसोलेशन में रखा

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश के 548 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत की ओर से किए जा रहे कोशिशों को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहा है.

0 999,121

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 536 हो गई है. महाराष्ट्र में मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 107 हो गई है., जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 107 मामलों की पुष्टि हुई। दूसरे नंबर पर केरल (95) है। वहीं, मंगलवार को मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आया। 23 साल की संक्रमित लड़की हाल ही में ब्रिटेन से लौटी थी। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 560 जिलों में पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है। इस बीच चुनाव आयोग ने 26 मार्च को राज्यसभा की 55 सीटों के लिए होने वाला चुनाव रद्द कर दिया। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने का आदेश दिया है। राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे अस्पतालों, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड की स्थापना के लिए राजकीय कोष संसाधनों का इस्तमाल करें। उधर पूरे हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया गया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिन निर्माण श्रमिकों की आजीविका प्रभावित हुई है सरकार उन्हें 5,000 रुपये देगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिल्ली में कर्फ्यू लगाया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कमी आई है. ये अच्छी खबर है, लेकिन हमें अभी खुश नहीं होना चाहिए. लड़ाई अभी लंबी है. मरीजों की संख्या में कभी इजाफा हो सकता है. हमें अलर्ट रहना होगा. पिछले 40 घंटे में कोरोना वायरस का कोई भी नया मरीज नहीं आया है. 6 राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है। देशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर है। पुलिस बैरिकेडिंग कर सिर्फ जरूरी कामों के लिए लोगों को आने जाने की इजाजत दे रही है। दिल्ली में  लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 1012 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.