बठिंडा में कोरोना पोजटिव मरीजों की बढ़ी तादाद, 112 नए केसों की हुई पुष्टी

-शहर की अजीत रोड की गली नंबर 20, नई बस्ती की गली नंबर 4 व गोनियाना मंडी की गांधी बस्ती को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किया

0 1,000,235

बठिंडा. जिले में रविवार को भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। रविवार को कुल 112 मरीज सामने आएं है, जिसमें 78 मरीज गुरु गोबिंद सिंह तेल रिफाइनरी रामा मंडी में काम की तलाश में पहुंचे यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी व राजस्थान के प्रवासी श्रमिक शामिल है, जबकि 33 बठिंडा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित है। इसके साथ ही बठिंडा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 973 पर पहुंच गया है। वही रविवार को राहत वाली बात यह रही कि 400 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है, जबकि 20 पुराने मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है।

वहीं डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने जिले के विभिन्न एरिया को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किया है। डीसी की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक बठिंडा की अजीत रोड की गली नंबर 20, नई बस्ती की गली नंबर 4 व गोनियाना मंडी की गांधी बस्ती को माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया है। यह इलाके अगले दस दिनों तक माइक्रो कंटोनमेंट जोन रहेंगे, जबकि इन एरिया में नए केस आने पर पांच दिनों के लिए ओर बढ़ा दिया जाएगा। वहीं इन एरिया में आने-जाने के लिए चेक पोस्ट बनाएं जाएंगे, जबकि कंट्रेक ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जाएंगे। इस दौरान सेहत विभाग की टीमों की तरफ से हररोज घर-घर जाकर कोरोन के लक्ष्णों वाले शकी मरीजों की पहचान की जाएगी, ताकि समय रहते उन्हें जरूरत अनुसार सेहत सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। वहीं लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने, साफ-सफाई रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। डीसी ने कहा कि एक्तावांस व सामाजिक दूरी संबंधी ऐलान की गई पाबंदी की उल्लंघना करने वाले लोगों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.