Bathinda-जिले में कोरोना का कहर जारी, 3 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार

जिले में 10 नए मामले आए सामने वही 49 और मरीज ठीक होने से अभी तक 7407 लोग स्वस्थ्य हो चुके

बठिंडा. जिले में सोमवार को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल तीन कोरोना पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की तादाद 194 पहुंच गई है।  जानकारी अनुसार पूर्व रात्रि दिल्ली हार्ट अस्पताल में कोरोना पाजिटिव व्यासा देवी पत्नी छोटू राम 55 निवासी सिरसा को 11 दिसंबर को दाखिल करवाया गया था की 13 दिसंबर को कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम संदीप गिल, जग्गा, मनी कर्ण, राजकुमार ने परिजनों की उपस्थिति में पीपीई किटें पहन स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में रात्रि 8 बजे पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। इसी तरह परमिंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह 72 निवासी हरबंस नगर बठिंडा जो 10 दिसंबर को डीएमसी लुधियाना में कोरोना पाजिटिव के कारण दाखिल हुआ था की 13 दिसंबर की रात्रि कोरोना कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने पर परमिंदर सिंह का शव बठिंडा लाया गया। स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित सहारा टीम जग्गा, अर्जुन, संदीप गिल, मनी कर्ण व हरबंस सिंह ने पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया। इसके इलावा कोरोना पाजिटिव विजय कुमार पुत्र संतराम 52 निवासी गोपाल नगर बठिंडा जो कोरोना पाजिटिव के कारण डीएमसी लुधियाना में 13 दिसबंर कोरोना की बजह से दाखिल करवाया गया था की 13 दिसंबर की रात्रि कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर विजय कुमार का षव बठिंडा लाया गया जहां सहारा जनसेवा की हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, संदीप गिल, अर्जुन ने स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में विजय कुमार का संस्कार कर दिया।

जिले में 10 नए मामले आए सामने वही 49 और मरीज ठीक होने से अभी तक 7407 लोग स्वस्थ्य हो चुके

जिले में सोमवार को कोरोना के 10 नए पोजटिव मामले सामने आए है जबकि राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्टिंग सेंटर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 49 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट संदिग्ध होने के चलते उसका सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया है। सोनवार को सर्वाधिक 4 मामले माडल टाउन फेस तीन व दो में मिले हैं। वही रामसर रामा में एक, प्रताप नगर गली नंबर 19 में एक, एम्स एनसीसी में एक, साहिबजादा जुझार सिंह नगर में एक, शीला देवी ट्रस्ट रामा में एक, बागा फाटक रामा मंडी में एक पोजटिव केस मिला है। वही विभिन्न स्थानों में लिए गए सैंपलों में 49 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। फिलहाल जिले में रविवार को जहां 29 नए संक्रमित मरीज मिले वही सोमवार को 10 केस मिलने से कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 8828 पर पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि 49 और मरीज ठीक होने से अभी तक 7407 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। रविवार को 450 लोगों के सैंपल लिए गए थे। प्रभावित क्षेत्रों में विभाग ने सैंपलिंग व स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए केवल खानापूर्ति करता दिखाई दे रहा हैं। जिला प्रशासन बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करवा पा रहा है और न ही लोगों से मास्क का ठीक से उपयोग करवा रहा है। सिविल अस्पताल परिसर में बनाए फ्लू कार्नर में कोविड सैंपलिंग की जा रही है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी व अन्य विभागों में कहीं भी लोगों को फेस मास्क का प्रयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे हैं और न ही अनाउंसमेंट करके सामाजिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है। सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि फ्लू कार्नर में अनाउंसमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है। कर्मचारियों को अनाउंसमेंट करने के लिए कहा गया है। इन दिनों अनाउंसमेंट क्यों नहीं की जा रही है इसका पता करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.