बठिंडा में सिविल अस्पताल के रेडक्रास व जनओषधी मेडिकल स्टोरों में मिले कोरोना मरीज, अगले आदेश तक बंद

जिले में एचडीएफसी बैंक रामपुरा, डीसी दफ्तर व विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को 53 नए मामले आए सामने

0 990,104

बठिंडा.सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन रेडक्रास मेडिकल स्टोर व जनऔषधी केंद्र से दवाई मिल रही थी लेकिन कोरोना वायरस ने अपना असर यहां भी दिखाना शुरू कर दिया। उक्त दोनों केंद्रों में दो कोरोना पोजटिव मरीज मिलने के बाद अगले आदेश तक दोनों मेडिकल स्टोरों को बंद कर दिया गया है। वही लोगों के संपर्क का दूसरा बड़ा केंद्र डीसी दफ्तर भी कोरोना की जद में आ गया है जहां डिप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन के पीए कोरोना पोजटिव मिले हैं जबकि इससे पहले डीसी स्वयं को होम कोरोनटाइन कर चुके हैं। वह 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे जहां एसएसपी बठिंडा कोरोना पोजटिव मिले जिसके बाद उनके संपर्क में आए अधिकतर अधिकारी एकांतवास में चले गए थे। तीसरा मामला रामपुरा फूल का एचडीएफसी बैक का है जहां केस आने के बाद बैंक को सेनिटाइज करने व कोविड प्रक्रिया में सुरक्षित करने तक बंद किया गया है। इस बैंक में कार्यरत 24 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है। इससे पहले बठिंडा नगर निगम दफ्तर को भी बंद कर दिया गया था जहां अब सोमवार से काम शुरू होने की संभावना है।
वही फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्टिंग सेंटर के रिकार्ड अनुसार बठिंडा में कोरोना के शुक्रवार को 26 मामले सामने आए। इसमें अधिकतर मामले शहरी इलाके से संबंधित है। इसमें बुर्ज हरिके में एक, भगताभाई का में एक,आलपुरा भगता में एक, ढपाली में एक, वीर कालोनी में एक, रामबाग रोड बठिंडा में दो, पोखरमल कंटीन ठंडी सड़क में एक, बाबा दीप सिंह नगर में एक, रामा में एक, बुर्ज हरिके में एक, माडल टाउन फेस तीन में एक, अमरिक सिंह रोड में एक, बाबा फरीद नगर गली नंबर 5 में दो, कमला नेहरु कालोनी में एक, पुराना थाना रोड में एक, दाना मंडी बठिंडा में दो, मुलतानिया रोड में एक, एनएफएल टाउनशीप में एक, सिविया में एक, बंगी नगर में एक, मौड़ मंडी में एक, होटल केस्टल बठिंडा में एक, हजूराकपूरा बस्ती में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। इन मामलों में 24 लोग एचडीएफसी बैंक रामपुरा ब्रांच, एक डीसी दफ्तर व दो सिविल अस्पताल मेडिकल स्टोर के जोड़ दिए जाए तो जिले में शुक्रवार को कोरोना पोजटिव केसों की तादाद 53 हो गई है। वही जिले में अब तक 2300 कोरोना पोजटिव केस बठिंडा के स्थायी व बाहरी राज्यों से आए लोगों के हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.