बठिंडा में एक ही दिन में कोरोना से 6 लोगों की मौत, 13 नए पोजटिव केस मिले
-नए पोजटिव केसों के मिलने का सिलसिला थमा लेकिन मृतकों की ताताद में आई बढ़ोतरी, अकेले सितंबर माह में ही 80 लोगों की हो चुकी है मौत
बठिंडा. बठिंडा में बेशक नए कोरोना पोजटिव केसों की तादाद में कमी आई है लेकिन मृतकों की तादाद निरंतर बढ़ रही है। मंगलवार को जिले में 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई जबकति 13 नए पोजटिव केस सामने आए है। वही राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज के कोविड टेस्टिंग सेंटर में जांच के लिए भेजे गए 80 के करीब लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। फिलहाल जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की तादाद 124 हो गई है जबकि जिले में 59200 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 5640 केस पॉजीटिव आए। इनमें से 4036 कोरोना पीड़ित ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले में 760 केस एक्टिव है। जब कि 723 केस अन्य जिलों में शिफ्ट हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान 50 नए केस सामने आए जब कि 794 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।
बठिंडा में मंगलवार को कोरोना से पहली मौत 59 साल के हरिमोहन वासी 9-1 अजीत रोड बठिंडा की हुई है। उन्हें वायरल की शिकायत के साथ खासी व जुकाम के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद सास लेने में दिक्कत की शिकायत के चलते परिजनों ने दयानंद मेडिकल कालेज लुधियाना में दाखिल करवाया था। वहां उनकी देर रात मौत हो गई। दूसरी मौत 63 साल के गिरधारी लाल वासी सिरसा बेगू रोड की हुई है। बुखार व आक्सीजन लेबल कमजोर होने के चलते 25 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पोजटिव मिलने के बाद उन्हें दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां उनकी मंगलवार की सुबह मौत हो गई।
तीसरी मौत 40 साल के स्वर्ण कुमार वासी गली नंबर 8, गणपति नगर श्री गंगानगर राजस्थान की हुई है। श्री गंगानगर से उनके परिजन कोरोना पोजटिव आने के बाद उन्हें बठिंडा के निवारण अस्पताल में दाखिल करवाने 18 सितंबर को आए थे। करीब 11 दिन उपचार के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई। चौथी मौत 55 साल के जोगिंदर सिंह वासी फुल्लो मिट्ठी बठिंडा की हुई है। बुखार, सास की दिक्कत व लीवर में इफेक्शन के चलते परिजनों ने 15 सितंबर को उन्हें आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां 29 सितंबर को उनकी मौत हो गई। पांचवी मौत 62 साल की जसविंदर कौर वासी जनता नगर बठिंडा की हुई है। उनका पिछले दिनों कोरोना टेस्ट पोजटिव आयाखा व सास में दिक्कत के चलते फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। 6वीं मौत 65 साल के जसविंदर सिंह वासी राजगढ़ कुब्बे की हुई है।
कुछ दिन पहले लगातार बुखार की शिकायत के चलते उन्हें आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया जहां कोरोना रिपोर्ट पोजटिव मिलने के बाद उनका उपचार चल रहा था। वही 29 सितंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। गत दिवस सोमवार को जिले में एक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मौत हुई थी। वहीं सोमवार को कोरोना के 50 नए केस पॉजीटिव सामने आए। वही मंगलवार को नगर निगम बठिंडा में दो कोरोना पोजटिव मामले सामने आए जबकि आदेश अस्पताल कैपस में एक, नीलकंठ मंदिर के सामने रामपुरा में एक, परिंदा रोड बठिंडा में एक, परसराम नगर में एक, रामबाग रोड में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, माडल टाउन फेस तीन में एक, बसंत बिहार गली नंबर 6 में एक, जोधपुर कैचियों के पास एक व हरगोबिंद नगर में एक केस पोजटिव मिला। वही राहत वाली बात यह रही कि फरीदकोट मेडिकल कालेज की रिपोर्ट में 77 लोगों के सैंपल नेगटिव मिले हैं।