कोरोना / संक्रमण के 588 केस और 11 मौतें: आज संक्रमण के 52 मामले बढ़े, ईरान में फंसे 277 भारतीय जोधपुर लाए गए

कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक और शख्स ने अपनी जान गंवा दी है. तमिलनाडु में कोरोना से मौत का पहला मामला है. इस मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

0 1,000,250
  • तेलंगाना के सीएम केसीआर ने कहा- लॉकडाउन नहीं माना तो देखते ही गोली मारने का आदेश देना पड़ेगादेश में सबसे ज्यादा 112 मामले
  • महाराष्ट्र में, केरल 109 केस के साथ दूसरे नंबर पर, मदुरै में एक संक्रमित की मौत
  • 54 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान, तमिलनाडु में पहली मौत, देशभर में 587 हुई मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक और शख्स ने अपनी जान गंवा दी है. तमिलनाडु में कोरोना से मौत का पहला मामला है. खास बात है कि यह शख्स विदेश गया ही नहीं था. यह 23 मार्च को कोरोना से संक्रमित मिला था. इसके बाद इसका इलाज राजाजी हॉस्पिटल में चल रहा था. इस मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

देश के 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। संक्रमितों की संख्या बुधवार सुबह तक 587 हो गई, अब तक 11 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु के मदुरै में सुबह 54 वर्षीय संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कोरोना के सबसे ज्यादा 112 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि केरल (109) दूसरे नंबर पर है। मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिनों के लिए सभी राज्यों में लॉकडाउन रहेगा। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन न करें। अमेरिका में इसके लिए सेना बुलानी पड़ी थी, अगर हमारे यहां हालात काबू में नहीं आए तो नियम तोड़ने पर देखते ही गोली मारने का आदेश देना पड़ सकता है। उधर, महान एयरलाइन्स का विमान ईरान के तेहरान शहर से 277 भारतीयों को लेकर बुधवार सुबह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचा। सभी लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई। इन्हें सेना के जोधपुर क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

इटली से लौटे कोरोना पॉजिटिव ने News18 Hindi को बताई 15 दिन के आइसोलेशन की कहानी

लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू कराने के लिए पुलिस मुस्तैद है। गृह मंत्रालय के अनुसार लॉकडाउन का नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें एक से दो साल की जेल के अलावा कुछ मामलों में जुर्माने का भी प्रावधान है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मदुरैई के रहने वाले एक 54 वर्षीय की बुधवार को मौत हो गई है. पिछले दो दिनों से उसका राजाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था. उसे डायबिटिज के साथ हाइपरटेंशन था. उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी और आज सुबह ही उसने दम तोड़ दिया.

  • दिल्ली पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ये हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर है 011-23469524. आज शाम तक दिल्ली सरकार भी अपना हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केंजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में घर-घर दवाए पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. दिल्ली सरकार दुधवालों और सब्जीवालों को पास देगी. हम सब मिलकर 21 दिनों की इस लड़ाई को जीतेंगे.
  • चीन में विदेशों से आए, कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के 47 नए मामले सामने आए हैं और इसी बीच इस घातक वैश्विक महामारी के केंद्र वुहान में नौ सप्ताह के लॉकडाउन (बंद) के बाद पहली बार बुधवार को शहर के भीतर बस सेवा शुरू की गई. चीन ने मध्य हुबेई प्रांत में पांच करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों पर तीन महीने से लागू बंद को हटाने का मंगलवार को फैसला किया. हालांकि हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में लंबे समय से जारी बंद आठ अप्रैल को समाप्त होगा.
  • पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू कर्फ्यू में बुधवार को कई जिलों में थोड़ी ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें.अधिकारियों ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में दूध सब्जी, फल खरीदने के लिये सुबह छह बजे से नौ बजे तक और फिर किराने का सामान और दवाएं खरीदने के लिये सुबह आठ बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई.वही कई जिले जहां लोग अभी भी बाहर निकलना बंद नहीं हो रहे हैं वही सख्ती बरती जा रही है। शुरुआती खबरों के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में लोगों को घरों पर ही दूध पहुंचाया गया. बहरहाल, उन्हें सब्जियां और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिये नजदीकी दुकानों पर जाने की अनुमति थी.
  • गौमतबुद्ध नगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा- हमारे देश को तो त्याग और संयम का प्रतीक माना जाता है. क्या हम मानवता की भलाई के लिए 21 दिन अपने घरों में नहीं रह सकते. लोग एक एक महीने रोजा रखते हैं, व्रत रखते हैं अभी तो सिर्फ घर पर रहना है. क्यों नहीं आज पूरा देश इसे ट्राइ करे. इसका रिजल्ट तो आपके सामने आने वाला है. बाकी पूजा पाठ का रिजल्ट पता नहीं कब आएगा लेकिन इसका रिजल्ट 21 दिन बाद आ जाएगा. इसका सुख आपको मिलेगा. उन्होंने कहा- जिसका इलाज संभव ना हो उसके लिए सिर्फ बचाव कर सकते हैं. आम आदमी जिसका जरूरी सेवाओं से कोई लेना देना नहीं है, वो अपने घर में बंद रहे. प्रधानमंत्री जी ने यह बात तीन बार कही है. घर पर बैठे लोग भी इस समय फौजियों और डॉक्टरों से कम नहीं हैं.
  • पटना में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के साथ ही बिहार में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या चार हुई
  • गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 38 हो गई. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया. उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए.
  • कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से लाए गए 277 लोगों का समूह बुधवार को तड़के राजस्थान के जोधपुर हवाईअड्डा पहुंचा.रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईरान से लाए गए लोगों में अधिकतर तीर्थयात्री हैं. उन्होंने बताया कि ईरान से इन लोगों के यहां पहुंचने के बाद उनकी प्रारंभिक जांच की गई जिसके बाद उन्हें जोधपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित ‘आर्मी वेलनेस फेसिलिटी’ ले जाया गया. ईरान कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
  • पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के एक अस्पताल को पूरी तरह से पृथक वार्ड में बदल दिया गया है. इस अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को छुट्टी दी जा रही है और नए मरीजों को भी नहीं लिया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का यहां इलाज किया जा सके. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘मंगलवार से हमने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोलकाता से बेहतर हालत वाले मरीजों को छुट्टी देना शुरू कर दिया है। हमने नए मरीजों को भर्ती करने से भी इनकार कर दिया है खासतौर से जो महिलाएं गर्भवती हैं तथा उन्हें अन्य अस्पतालों में भेज रहे हैं.’’
  • तेलंगाना में कोविड-19 के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है. राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है. मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे.
  • गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
  • सऊदी अरब के शाह सलमान कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेताओं की बैठक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता करेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत विश्व नेता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। क्रेमलिन ने बताया कि यह वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगा. रियाद ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘‘शाह सलमान कोविड-19 वैश्विक महामारी और इसके मनुष्यों तथा अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर से निपटने को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.’’
  • अमेरिका में कोरोना वायरस के एक दिन में ही करीब 10,000 मामले सामने आए हैं जबकि 150 अमेरिकियों ने इस संक्रमण से अपनी जान गंवा दी है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 अप्रैल यानी ईस्टर तक देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जताई है. लाखों अमेरिकियों के लॉकडाउन होने, नेशनल गार्ड और सैन्य बलों की कई राज्यों में तैनाती के बावजूद न्यूयॉर्क में ही कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और मंगलवार को कम से कम 5,000 नए मामले सामने आए. न्यूयॉर्क में अभी तक कोविड-19 के 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और 210 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • सरकार ने बुधवार को क्षेत्रीय उपायुक्तों को ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ ‘सख्त दंडात्मक कार्रवाई’ करने का निर्देश दिया जो कोरोना वायरस के डर से डॉक्टरों और अन्य अर्द्धचिकित्साकर्मियों पर किराए के घर खाली करने का दबाव बना रहे हैं.सरकारी अधिसूचना के मुताबिक इस तरह का बर्ताव कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई की जड़ पर वार करता है और यह आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने के बराबर है.दिल्ली महामारी रोग, कोविड-19 नियमन को लागू करते हुए इसमें कहा गया कि जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगमों के क्षेत्रीय उपायुक्त और पुलिस उपायुक्तों को ‘‘निर्देश दिए गए हैं कि वे कानून के संबंद्ध प्रावधानों के तहत ऐसे मकान मालिकों और घरों के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.’’
  • देश की 26 प्राइवेट लैब्स को कोरोना टेस्ट की इजाज़त मिल गई है. दिल्ली में चार, महाराष्ट्र में आठ गुजरात में तीन, हरियाणा में दो, कर्नाटक में तीन, तमिलनाडु में तीन और तेलंगाना में तीन प्राइवेट लैब को कोरोना टेस्ट करने की इजाजत दी गई है. बता दें कि प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने के लिए भी आईसीएमआर ने कुछ नियम तय किए हैं.
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य में सभी जरूरी आवश्यक सुविधाओं के सामानों को बनने बनाने इधर-उधर भेजने आदि में कोई बाधा ना आने पाए. इन सभी से कहा गया है कि वह अपने राज्य में 24 घंटे का एक हेल्पलाइन बनाएं जिसमें यदि ऐसी आवश्यक वस्तुओं को लेकर कोई व्यवधान प्रशासन की तरफ से उत्पन्न हो रहा है तो तत्काल उसे सुलझाया जाए. गृह मंत्रालय ने कड़े निर्देश दिए हैं कि आवश्यक वस्तुओं को हर हाल में उपलब्ध कराई जाए.

Coronavirus Mumbai Delhi | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Delhi Bhopal Mumbai Pune Jaipur Kerala Punjab UP Lucknow Bengaluru Haryana Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

तमिलनाडु में अब तक 18 कंफर्म केस

तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 18 मामले आए है, जिसमें एक की मौत और एक ठीक हो चुका है. वहीं, देशभर में कोरोना के अब तक 560 मामले सामने आए है. इनमें 11 की मौत और 46 ठीक हो चुके है. दिन ब दिन यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था.

21 दिन का लॉकडाउन

कोरोना से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की देशबंदी का एलान कर दिया है. मतलब पूरे तीन हफ्ते तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है. प्रधानमंत्री ने साफ साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा. केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.