NCR में लॉकडाउन पर सख्त हुआ केंद्र, घर से निकलने पर FIR, CM योगी आ सकते हैं नोएडा

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली और नोएडा में और सख्ती की तैयारी की गई है. अब बेवजह कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा.

0 1,000,188
  • नोएडा में कोरोना के 32 मामले
  • पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी

महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार रहा है. अकेले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 32 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार और जिला प्रशासन चिंतित है. यही वजह है कि जिला प्रशासन की ओर से नया और सख्त फरमान जारी किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली और नोएडा में और सख्ती की तैयारी की गई है. अब बेवजह कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा. सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को छूट दी जाएगी. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने कहा कि जबतक जरूरी न हो शाम 4 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें.

तैयारियों की समीक्षा करेंगे CM योगी

इस बीच खबर है कि नोएडा में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गौतमबुद्ध नगर का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान वह तैयारियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही आनंद विहार में इकट्ठा हुए दिहाड़ी मजदूरों को लेकर भी स्थिति की समीक्षा की जाएगी. नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर भी सभी पुलिस कर्मियों को तैयारी का निर्देश दिया गया है.

नोएडा में 32 तो गाजियाबाद में 7 केस

नोएडा में संक्रमित मरीजों की संख्या 32 तक जा पहुंची है. इस बीच पुलिस ने ट्रैवेल हिस्ट्री छुपाने के मामले में एक निजी कंपनी के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनकी वजह से 13 लोगों में संक्रमण फैला.

वहीं, गाजियाबाद के मोहन नगर में रहने वाले पति- पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके संपर्क में आने वाले 21 लोगों में भी कोरोना जैसे लक्षण मिलने से कोहराम मचा है. गाजियाबाद में अबतक कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं.

मेरठ में एक शख्स के संपर्क में आने से कई संक्रमित

मेरठ शहर में एक व्यक्ति की गलती ने करीब 50 लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. 19 मार्च को महाराष्ट्र के अमरावती में काम करने वाला एक शख्स मेरठ लौटा. इस बीच उसने कई रिश्तेदारों से मुलाकात की. जुकाम-बुखार होने पर जब कोरोना जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.

जब रिश्तेदारों और परिवारवालों का टेस्ट किया गया तो उसकी पत्नी और दो साले भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 8 रिश्तेदार भी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. यहां पर करीब 46 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.