- देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान
- मंगलवार रात बाजारों में जुटी खरीदारों की भीड़
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी. पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद ही बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. लोग कोरोना वायरस को भूलकर पहले जरूरी सामानों को जुटाने की खरीदारी में लग गए. मंगलवार को जो सड़कें दिनभर सुनसान नजर आ रही थीं, उन पर रात 8.30 बजे के बाद चहल-पहल बढ़ गई. किराना स्टोर, मेडिकल शॉप और सब्जियों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई.
हालांकि पीएम मोदी ने अपने संबोधन के थोड़ी देर बाद ही एक ट्वीट करके कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी. वहीं, कई राज्य सरकारों ने भी आश्वासन दिया कि घर-घर दूध और राशन पहुंचाए जाएंगे. खैर लोगों का इस तरह बाजार की तरफ अचानक भागना सामानों की जगह कोरोना वायरस को घर लाने जैसा है.
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज उस स्टेज पर है जहां हमारे आज के एक्शन तय करेंगे कि इस बड़ी आपदा के प्रभाव को हम कितना कम कर सकते हैं. ये समय हमारे संकल्प को बार-बार मजबूत करने का है.
21 दिन बहुत महत्वपूर्ण
आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना वायरस के संक्रमण की साइकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. घर में रहें, घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें।
एक लाख लोग 67 दिन में संक्रमित हुए
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे. ये और भी भयावह है कि 2 लाख संक्रमित लोगों से 3 लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगे.
पीएम मोदी ने कहा- स्वस्थ्य भारत का निर्माण करेंगे
देश को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, जरूरी सेवाएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध रहेंगी. केंद्र और सभी राज्य सरकारें एक साथ मिलकर काम करेंगी ताकि लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहें. हम लोग एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ेंगे और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करेंगे.’