बठिंडा जिले में जानलेवा बन रहा कोरोना वायरस, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

-दिसंबर माह की शुरूआत में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ मृतकों की संख्या में हो रहा इजाफा - जिला फूड सप्लाई दफ्तर समेत विभिन्न जगहों से मिले कोरोना मरीज

0 990,047

बठिंडा. जिले कोरोना संक्रमित मरीज हररोज बढ़ते ही जा रहे है। वहीं काेरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या में आएं दिन इजाफा होता जा रहा है। इसमें ज्यादा तरह मरीज 50 साल अधिक उम्र वाले है, वहीं उन्हें कोरोना के साथ-साथ अन्य कोई ना कोई बीमारी के शिकार है। जोकि उनकी मौत का कारण बन रही है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में शुक्रवार को दो महिला समेत तीन कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई है, जबकि दिसंबर माह की अभी शुरूआत है, जबकि सेहत विभाग पहले ही कहा चुका है कि दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के बाद कोरोना पीक शुरू होगा, चूकिं जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, वैसे ही कोरोना का कहर भी बढ़ेगा। जोकि बुजुर्ग व बीमार लोगों के लिए बेहद खतरनाक होगा। ऐसे में कोरोना से बचाने के लिए उसके नियमों की पालना करना बेहद जरूरी होगा। शुक्रवार को जहां तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई, वहीं 31 नए मरीज मिले है, जबकि 90 के करीब मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है।

सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि गांव नेहियांवाला निवासी 60 वर्षीय महिला की गत एक दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी, जिसके बाद स्वजनों ने उसे उपचार के लिए गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल करवाया था। चार दिसंबर शुक्रवार को उसकी कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा बठिंडा की लाइफ सेविंग बिग्रेड हैल्पलाइन टीम के सदस्य जग्गा सिंह, मनीकरण, राजकुमार और स्वास्थ्य कर्मी फरीदकोट मेडिकल कालेज गए और मृतक महिला के शव को बठिंडा के गांव नेहियांवाला लाकर परिजनों की अगुआई में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इसी तरह बठिंडा जिले के गांव बीबी वाला रोड निवासी 69 वर्षीय महिला की भी कोरोना के कारण मौत हाे गई। मृतक महिला की गत 14 नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद परिजनों द्वारा जालंधर किडनी अस्पताल में 14 नवंबर दाखिल करवाई गई थी। 3 दिसबंर की देर रात्रि महिला की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिसके शव का भी सहारा टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा अजीत रोड स्थित मेडीविन अस्पताल में भी एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। बठिंडा की प्रजापत कालोनी निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की गत आठ नवंबर को कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे 8 नवंबर को दाखिल करवाया गया था, लेकिन 4 दिसंबर की सुबह कोरोना कारण उसकी भी मौत हो गई। सहारा जनसेवा की टीम ने पीपीई किटें पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

फूड सप्लाई दफ्तर में चार कोरोना मरीज मिले

शुक्रवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी कोरोना रिपोर्ट में 31 नए मरीज मिले है। इसमें बठिंडा के मिनी सचिवालय स्थित में जिला फूड सप्लाई दफ्तर के चार कर्मचारी कोरोना पाजिटिव मिले है। दो दिन पहले सेहत विभाग की टीम ने दफ्तर के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट लिए थे, जिसमे चार की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। बताया जा रहा है कि यह चारों पाजिटिव मरीज शुक्रवार को दफ्तर में मौजूद थे। वहीं चार मरीज बठिंडा कैंट, दो मरीज महाराजा रंजीत सिंह यूनिवर्सिटी, दो रामा रिफाइनरी, सात रामा मंडी, एक भगता भाईका, एक किल्ली निहाल सिंह वाला, एक माडल टाउन फेस तीन, एक हाउसफैड कालोनी, एक गेस्ट हाउस, एक पटेल नगर, एक हाडिय शोरूम, तीन मरीज सरकारी स्कूल संगत कैचियां, एक सुशांत सिटी कालोनी, एक गांव मिठड़ी में कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है।
फोटो सहित-बीटीडी-12- कोरोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार करते सहारा जन सेवा के वर्कर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.