Corona Vaccine: पड़ोसी देशों में कोरोना को खत्म करेगी भारतीय वैक्सीन, भेजी जाएंगी 2 करोड़ डोज
Indian Corona vaccine: करीब 12-14 देश ऐसे हैं, जिन्होंने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन में दिलचस्पी दिखाई है. इन देशों में अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है. इसके अलावा यूरोप ने भी भारत बायोटेक की वैक्सीन में रुचि दिखाई है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of india) और भारत बायोटेक (Bharat biotech) इंटरनेशनल लिमिटेड की वैक्सीन भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशेल्स और मॉरीशस को भेजी जाएगी. भारत अपने पड़ोसी देशों को वैक्सीन की 20 मिलियन डोज सप्लाई करेगा.
कुछ देशों को दी जाएगी फ्री वैक्सीन
ब्राजील ने भी 20 लाख डोज की मांग
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Brazil President Jair Bolsonaro) ने भारत में बनी कोरोना की दवा कोविशील्ड (Covishield) की 20 लाख वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया है. ये वैक्सीन पुणे के भारतीय सीरम संस्थान ने बनाई है.
करीब 12-14 देश ऐसे हैं, जिन्होंने भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन में दिलचस्पी दिखाई है. इन देशों में अमेरिका और ब्रिटेन शामिल है. इसके अलावा यूरोप ने भी भारत बायोटेक की वैक्सीन में रुचि दिखाई है. कतर, स्विट्जरलैंड, बहरीन, ऑस्ट्रिया और दक्षिण कोरिया ने कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए भारत से संपर्क किया है.