पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत कागड़ और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भट्टी निकले कोरोना पोजटिव, कागड़ मानसा में स्वतंत्रता दिवस समागम में लेने गए थे हिस्सा

-मानसा जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के करवाए गए कोरोना टेस्ट, वही अकाली दल के पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह कोटभाई भी कोरोना पोजटिव निकले

बठिंडा. मानसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। रविवार को उन्होंने समागम में हिस्सा लेने से पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पोजटिव मिली। गुरप्रीत सिंह कागड़ ने रविवार को मानसा में ध्वजारोहण करने के बाद शहर की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था व इस दौरान जिले के प्रशासकीय अधिकारी व कर्मचारी उनके साथ रहे। फिलहाल कागड़ के पोजटिव आने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में दहश्त का माहौल है वही उनके संपर्क में आए सभी कर्मियों व अधिकारियों के कोरोना टेस्ट करने के साथ उन्हें एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है।

बठिंडा के रामपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पंजाब के राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कागड़ के यहां काम करने वाला एक कर्मी का बेटा पिछले दिनों उत्तरप्रदेश से लौटा था व उसकी रिपोर्ट पोजटिव आई थी। बताया जा रहा है उसी कर्मी के संपर्क में आने से कागड़ भी संक्रमित हुए हो। फिलहाल गुरप्रीत सिंह कागड़ का कहना है कि वह घर में ही आइसोलेट हो रहे हैं व उन्हें गले में संक्रमण की शिकायत है। स्थिति उनकी स्थिर है जिसके चलते किसी तरह की चिंता की बात नहीं है। वही नियमानुसार जहां एकांतवास में तय समय तक रहेंगे वही घर में ही डाक्टरों की तरफ से दी हिदायतों की पालना कर रहे हैं। वही उनके संपर्क में आए परिवार के चार सदस्यों के सैंपल लिए गए है व उन्हें भी एकांतवास में रखा गया है। इससे पहले, पंजाब में दो कांग्रेस विधायकों और कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को भी कोरोना वायरस निकला था। वही रविवार को विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी का कोरोना टेस्ट भी पोजटिव आया है।
वही पूर्व विधायक हरप्रीत सिंह कोटभाई का कोरोना टेस्ट भी पोजटिव आया है। कोटभाई शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता है। कोटभाई ने इस बाबत पुष्टी करते कहा कि “पिछले कुछ दिनों से  मुझ में  कोविद -19 के लक्षण दिखाई दे रहे थे। इसमें कोरोना का टेस्ट उनका पोजटिव आया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को एकांतवास में जाने व अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
वही शनिवार को बठिंडा जिले में विभिन्न स्थानों ने 55 नए कोरोना पोजटिव मरीज मिले हैं। इसमें सर्वाधिक मामले सेंट्रल जेल बठिंडा में 5, कैंट क्षेत्र में पांच, स्पोर्टकिंग जिंदा में चार, गिलपत्ती में तीन व बाबा सरबंगी रामा में तीन व मौड़ खुर्द में तीन मामले आए है। इसमें सैकड़ों कर्मचारियों के काम करने वाले स्पोर्टकिंग का मामला नया है जहां कोरोना वायरस के पोजटिव केस मिलने के बाद प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी हुई है। इसके अलावा गोनियाना में दो, नहियावाला में एक, जैतो रोड कोटकपूरा में एक, पीएनबी रामसर में दो, तहसील कांप्लेक्स तलवंडी साबों में दो, बंगी रघु में एक, बलुआला में दो, गोनियाना खुर्द में एक, भोखड़ा में दो, किलियावाली में एक, जस्सी बागवाली में दो, हिंदू स्कूल रामा के पास एक, बहिमण कौर सिंह में एक, बांसल एक्लेव में एक , दाना मंडी शाप नंबर 10 में एक, डीडी मित्तल बठिंडा में एक , बीडीए आफिस में एक, डबवाली रोड में एक, संतपुरा रोड नजदीक जनता नगर में दो, गोनियाना में एक, कटार सिंह वाला में एक, बीबी वाला रोड में एक, रामा, तलवंडी व बठिंडा में विभिन्न स्थानों में तीन मामले कोरोना पोजटिव मिले हैं।
शुक्रवार को बठिंडा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई थी जबकि 87 नए मरीजों की पुष्टी हुई थी। मंगलवार को दो, बुधवार को दो व वीरवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की तादाद 20 पहुंच गई है।वही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या जहां शुक्रवार को 1573 के करीब थी वही शनिवार को 55 नए केस आने के बाद यह तादाद 1628 के करीब बताई जा रही है।

विधानसभा स्पीकर अजायब भट्टी भी निकले कोरोना पोजटिव

पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी की रिपोर्ट भी कोरोना पोजटिव आई है। कुछ दिनों से गले में इफेक्शन के चलते गत दिवस उन्होंने सिविल अस्पताल बठिंडा में अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। इसमें रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद घर में ही कोरोनटाइन हुए है। सिविल अस्पताल प्रबंधन ने इस बाबत पुष्टी करते कहा कि उनकी हालत स्थिर है व उन्हें नियमानुसार कुछ दिनों तक डाक्टर की निगरानी मे रहना होगा। इससे पहले बठिंडा के माल मंत्री गुरप्रीत कागड़ की रिपोर्ट भी पोजटिव आई है। फिलहाल दोनों नेताओं के परिजनों व संपर्क में आने वाले लोगों को एकांतवास में भेज उनका कोरोना टेस्ट लेकर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.