बठिंडा में वीरवार को कोरोना से चार लोगों की मौत, 90 नए पोजटिव मामले आए सामने

चार मौतों के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 85 हो गई है। इस तरह से जिले में अब तक 4460 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। वही 2750 के करीब मरीज ठीक होकर घरों को वापिस लौटे हैं।    

0 990,129

बठिंडा. जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई वही 90 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। चार मौतों के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 85 हो गई है। जानकारी अनुसार पहली मौत राम कुमार शर्मा वासी गली नंबर 11 भागू रोड की हुई है। 80 साल के राम कुमार का दो दिन पहले कोरोना टेस्ट पेजटिव आया था। सास में दिक्कत के साथ बुखार व कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें वंटीलेंटर में रखा गया था जहां 15 सितंबर को आदेश अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया वही शुक्रवार को सुबह 11.43 बजे उनकी मौत हो गई।  इसी तरह दूसरी मौत कृष्ण लाल वासी जुझार सिंह नगर बठिंडा की हुई है। 55 साल के कृष्ण लाल को 11 सितंबर को सांस में दिक्कत व बुखार के बाद 12 सितंबर को आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजटिव आई थी।

पांच दिन तक वेंटीलेंटर में रहने के बाद वीरवार की सुबह 9.50 मिनट पर उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत रशमी देवी वासी 23 सी सिटी होम बल्ला राम नगर बठिंड़ा की हुई है। 80 साल की रश्मी देवी को गत दिवस कोरोना रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर किया गया था जहां वीरवार की सुबह उनकी मौत हो गई। नौजवान वैलफेयर सोसायटी बठिंडा की तीन टीमों ने आदेश अस्पताल व मेडिकल कालेज फरीदकोट से शवों को पूरी सावधानी से बठिंडा पहुंचाया व तीनों का अंतिम संस्कार परिजनों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इसी तरह एक और व्यक्ति की मौत दोपहर बाद बठिंडा के प्रैगमा अस्पताल में हुई है। मृतक देशराज डबवाली में मड्डूमल अमृतसर वाली गली में रहने वाले है व उनकी उम्र 74 साल के करीब थी। देशराज को दो दिन पहले सास संबंधी शिकायत के चलते सिरसा से बठिंडा रैफर किया गया था जहां कोरोना टेस्ट पोजटिव आने के बाद परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था। अस्पताल में वेंटीलेंटर में चल रहे देशराज का वीरवार की दोपहर बाद मृत्यु हो गई।

वही जिले में विभिन्न स्थानों से 90 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसमें सर्वाधिक 20 मामले आर्मी क्षेत्र से मिले हैं वही 18 केस रामा मंडी के विभिन्न इलाकों से, सात मामले एयरफोर्स स्टेशन बठिंडा से, पांच सुखानंद भगता, तीन पुलिस स्टेशन भगता, चार परसराम नगर बठिंडा, बठिंडा सिटी के विभिन्न इलाकों में तीन, भाईरुपा में दो, गिलवाला कुआ तलवंडी में दो के सामने आए है। इसके इलावा सिधवा भगता में दो, ग्रीन सिटी में एक, नामदेव रोड में एक, नरुआना रोड गली नंबर 8 में एक, गणेशा बस्ती में गली नंबर 9 में एक, आदर्श नगर में गली नंबर 1-5 में एक, माडल चाउन फेस एक में एक, सिविल अस्पताल में एआरटी सेंटर में एक, गुरु तेदबहादुर नगर गली नंबर 9 में एक, अमरिक सिंह रोड में एक भागू रोड में गली नंबर 13 में एक, दिनसर मानसा में एक, भुच्चो खुर्द में एक, बहिमण जस्सी सिंह वाला में एक, सत रोड कनकवाल में एक, गणपति एक्लेव में एक, बस स्टेड के नजदीक बठिंडा में एक, विदाता बरनाला में एक, सोहड़ गांव में एक व भट्टल में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। इस तरह से जिले में अब तक 4460 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। वही 2750 के करीब मरीज ठीक होकर घरों को वापिस लौटे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.