कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 18 नए पोजटिव मामले आए सामने

कोरोना संक्रमितों की अधिक से अधिक पहचान के लिए सेहत विभाग रेपिड टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन सही नतीजा न आने और रैपिड टेस्ट के नतीजे केवल 60 फीसदी तक ही सही होने के कारण विभाग ने अब फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आरटी-पीसीआर टेस्ट क्षमता को कितना बढ़ाया जाएगा इस संबंध में अभी फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल सेहत विभाग की ओर से प्रतिदिन 1000 से अधिक आरटी-पीसीआर व रेपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।

0 989,953

बठिंडा. जिले में सोमवार को एक कोरोना पोजटिव मरीज की मौत हो गई जबकि 18 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें राहत वाली बात यह है कि फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 36 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। फिलहाल जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 118 हो गई है। सोमवार को कोरोना से मरने वाले व्यक्ति की पहचान 62 साल के चमकौर सिंह वासी गांव खेमुआना के तौर पर हुई है। दो दिन पहले उनकी तबियत खराब होने, लगातार बुखार रहे, आक्सीजन लेबल कम रहने जैसे लक्षणों के कारण कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पोजटिव मिलने के बाद उन्हें आदेश मेडिकल कालेज व अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया था जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। वही कोरोना संक्रमित तीन मामले आदेश अस्पताल से मिले हैं। जबकि बालियावाली में एक, सीआईए स्टाफ में एक, नजदीक सैपल होटल गली नंबर 6 में एक, कैंट क्षेत्र में तीन, सेंट्रल जेल में दो, एनएफएल कालोनी में एक, पथराला में एक, कन्हैया नगर में एक, जनता नगर गली नंबर दों में एक, आवा बस्ती में एक, रैला गांव मानसा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पोजटिव मिली है।
इससे पहले जिले में रविवार को कोरोना के फरीदकोट मेडिकल कालेज व रैपिड टेस्ट से 94 नए केस मिले। वहीं 104 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे । बुखार, खांसी, शुगर व आक्सीजन लेबल कम होने व हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए दाखिल जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान तीन कोरोना मरीजों की रविवार को मौत हो गई थी। दूसरी तरफ विभिन्न स्थानों में धरना प्रदर्शन के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकतर कर्मी कानून व्यवस्था के चलते प्रदर्शनकारियों के साथ लगे हैं। इसके चलते लोग मास्क पहनने से जहां गुरेज कर रहे हैं वही सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना देखादेखी हो रही है। इसका नतीजा यह है कि गली मुहल्लों के साथ परिवारों में कोरोना की चेन बढ़ रही है। अब तक जिले में 500 से ज्यादा परिवारों के 800 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 40 परिवार तो ऐसे हैं, जिनके परिवार के 8 या उससे ज्यादा सदस्य पॉजिटिव हुए हैं। कई केसों में तो पड़ोसी तक पॉजिटिव आए हैं। अब पूरे के पूरे परिवार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। जिले में कुल केसों का आंकड़ा 5 हजार 559 तक पहुंच गया है। रविवार को रिकवरी का आंकड़ा 3933 पर पहुंच गया है। जिले में अब 802 मरीजों का इलाज चल रहा है।

आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर विचार

कोरोना संक्रमितों की अधिक से अधिक पहचान के लिए सेहत विभाग रेपिड टेस्ट पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन सही नतीजा न आने और रैपिड टेस्ट के नतीजे केवल 60 फीसदी तक ही सही होने के कारण विभाग ने अब फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आरटी-पीसीआर टेस्ट क्षमता को कितना बढ़ाया जाएगा इस संबंध में अभी फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल सेहत विभाग की ओर से प्रतिदिन 1000 से अधिक आरटी-पीसीआर व रेपिड टेस्ट किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.