बठिंडा में कोरोना पोजटिव एक व्यक्ति की मौत तो 72 नए मामले आए सामने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क नहीं पहनने के रुझान ने बढ़ाई सेहत विभाग की चिंता

-अब ग्रामीण इलाकों में भी बड़े स्तर पर सामने आ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज   

0 989,954

बठिंडा. शुक्रवार को बठिंडा में एक और कोरोना पोजटिव व्यक्ति की मौत हो गई। वही 72 नए कोरोना पोजटिव मरीजों की पुष्टी हुई है। इसमें चिंता की बात यह है कि सुरक्षा जुड़े संस्थानों में 73 कोरोना पोजटिव केस शुक्रवार को मिले हैं जिसमें बठिंडा कैट क्षेत्र मे 22 लोग तो भिसियाना एयरफोर्स सेंटर में 8 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही पुलिस लाइन में भी सात मामले सामने आए है।

पिछले कुछ दिनों से किसान आर्डिनेंस बिल को लेकर विभिन्न स्थानों में हो रहे किसान संगठनों, राजनीतिक संगठनों के धरने प्रदर्शनों व रैली में सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से दरकिनार कर दी गई है। वही इन रैलियों व प्रदर्शनों में कोई भी मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। इससे आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर होने की आशंका सेहत विभाग ने जताई है। इसका प्रमाण भी सामने आने लगा है व ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर कोरोना पोजटिव केस सामने आने लगे हैं।

वीरवार को तलवंडी साबों में अकाली दल की रैली, वही आप व कांग्रेस का प्रदर्शन ऐसे मामले हैं जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से नदारद रही तो जिले में विभिन्न स्थानों में चल रहे किसानों के प्रदर्शन में भी मास्क का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जबकि सोशल डिस्टेंसिंग कही भी दिखाई नहीं दे रही है। इसमें इस मायने मं बी चिंता बढ़ी है कि सरकार ने सभी जिला व पुलिस प्रशासकों को हिदायत दी है कि वह प्रदर्शन करने वालों पर किसी भी तरह के मामले दर्ज नहीं करे। फिलहाल इन किसानों व संगठनों के प्रतिनिधियों की देखादेखी दूसरे लोग भी कोरोना को लेकर जारी हिदायतों की पालना करने से भागने लगे हैं जो आने वाले समय में कोरोना को रोकने के प्रशासकीय प्रयासों पर पानी फेर सकती है।

बठिंडा में कोरोना से 42 साल की सिमरनजीत कौर वासी गली नंबर 10-3 परसराम नगर बठिंडा की हुई है। सिमरनजीत कौर का पिछले दिनों कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें सास में दिक्कत होने के साथ तेज बुखार की शिकायत के बाद उन्हें डीडीआरसी सेंटर बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गई। इससे पहले बुधवार को बठिंडा में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों व वीरवार को 5 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से जिले में कोरोना पोजटिव केस के बाद मृतकों की तादाद 112  पहुंच गई है। वही जिले में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 5352  हो चुकी हैं। अब तक कोरोना से पीड़ित 3500 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 55 हजार लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जबकि 1090 एक्टिव केस हैं।

शुक्रवार को मिले कोरोना पोजटिव केसों में आदेश अस्पताल में दो केस आए है। पिछले कुछ दिनों से धरना प्रदर्शनों के चलते लगातार टूट रही सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नहीं पहनने के चलते ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए है। इसका ताजा मामला कोठा गुरुका गांव है जहां एक ही दिन में 9 पोजटिव केस सामने आए है जबकि इनके संपर्क में एक सौ के करीब लोग आए है जिनकी पहचान सेहत विभाग के कर्मी कर रहे हैं। वही दयालपुरा भाईका में एक, फूला भगता में एक, भगता भाईका में एक, जय शक्ति पेस्टीसाइज कंपनी में एक, आवा बस्ती गली नंबर पांच में एक, प्रेगमा अस्पताल में एक, परसराम नगर में एक, पुलिस लाइन में एक, बठिंडा शहरी क्षेत्र में एक, थाना सदर में एक, सिविल अस्पताल में एक, माल रोड में क, होटल सनसिटी क्लासिक में क, हाउसफैड कालोनी में एक, बंगाली स्वीट बठिंडा में एक, गगन नर्सिग होम में क, कैंट क्षेत्र में 22, भिसियाना एयरफोर्स में 8, रामपुरा में एक, मड्डूकला में एक, सेंट्रल जेल में पांच, ढिपाली में एक, फैडरल बैक में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजी रिपोर्ट में 33 मामले नेगटिव मिले हैं जबकि 8 केस संदिग्ध मान फिर से जांच के लिए भेजे गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.