मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला, एंबुलेंस पर पथराव-देखे विडियो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है. इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं.

0 999,117
  • हाजी नेब की मस्जिद इलाके की घटना
  • जांच करने पहुंची थी मेडिकल टीम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई मेडिकल टीम पर हमला हुआ है. यह घटना जिले के नागफनी थाने के हाजी नेब की मस्जिद इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव शख्स सरताज की दो दिन पहले हुई मौत के बाद आज इलाके में मेडिकल टीम स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए पहुंची थी. इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया.

मुरादाबाद के नागफनी थानाक्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र में बुधवार दोपहर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। टीम पुलिस को साथ लेकर दो पहले हुई कोरोना पॉजीटिव कारोबारी की मौत के बाद उसके परिवार और आस पड़ोस के सदस्यों को क्वारंटीन करने गई थी। इस हमले में डॉक्टर एससी अग्रवाल, एंबुलेंस के ईएमटी पंकज सिंह, चालक को चोटें आईं। जबकि डॉक्टर की हालत गंभीर बनी हुई है।
नागफनी थाना प्रभारी और उनके साथियों को भी पत्थर लगे हैं। पथराव में एबुलेंस और पुलिस जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी कि इस तरह की घटनाएं करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में घरों में दबिश दी। आठ महिलाएं और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

नागफनी थानाक्षेत्र के नवाबपुरा निवासी पीतल कारोबारी सरताज की दो दिन पहले टीएमयू में मौत हो गई थी। वह कोरोना पॉजीटिव था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टर एससी अग्रवाल, ईएमटी पंकज सिंह, एंबुलेंस चालक मुनीराज समेत पांच सदस्यों की टीम पुलिस को साथ लेकर नवाबपुरा में हाजी नेक की मस्जिद के पास पहुंची। टीम को कारोबारी के परिवार व आस पड़ोस के लोगों को क्वारंटीन करना था। टीम को देखकर महिलाएं भड़क गईं और उन्होंने एक भी सदस्य को जाने नहीं दिया।

क, इलाके के लोगों ने 108 मेडिकल एंबुलेंस पर पथराव किया है. इस हादसे में एंबुलेंस कर्मियों के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ घायल हैं. बताया जा रहा है कि अभी और डॉक्टर घटनास्थल पर घिरे हुए हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है और भीड़ को हटाने की कोशिश की जा रही है.

महिलाओं ने डॉक्टर और पुलिस पर किया पथराव

इसी बीच नागफनी थाना प्रभारी सुनील कुमार भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। इस पर वहां मौजूद महिलाओं ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें डॉक्टर एससी अग्रवाल व ईएमटी, चालक को गंभीर चोटें आईं। जमकर पथराव होने पर पुलिस कर्मी भी मौके से भाग गए।

इसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी अमित पाठक, एसपी सिटी अमित आनंद समेत अन्य अधिकारी भी फोर्स लेकर मौके पर हुंच गए। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।

मुरादाबाद में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला

एंबुलेंस ड्राइवर का कहना है कि कुछ लोगों ने मेडिकल टीम और पुलिस पर पथराव किया, जो संभावित रूप से संक्रमित को लेने के लिए गए थे. जब हमारी टीम मरीज के साथ एम्बुलेंस में सवार हुई, अचानक भीड़ आई और पथराव शुरू कर दिया, कुछ डॉक्टर अभी भी घायल हैं. हम घायल भी हैं.

मुरादाबाद की घटना पर नाराजगी जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर रासुका लगाया जाएगा औरउनसे ही नुकसान संपत्ति की भरपाई की जाएगी.

इधर आला अधिकारी शहर इमाम व अन्य लोगों को समझा रहे थे कि इसी दौरान एक दूसरी गली से पथराव कर दिया गया। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

बिहार में भी टीम पर हमला

इस बीच बिहार के औरंगाबाद में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा गया है. वाहन में भी तोड़फोड़ की गई है. मेडिकल टीम जान बचाकर भागी है. यह घटना गोह थाना के एकौनी गांव की है.

मेरठ में भी हुआ था हमला

इससे पहले मेरठ में मस्जिद के इमाम समेत 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया. दरअसल, यहां कुछ जामाती आए थे. वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे. उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे. तभी लोगों ने इसका विरोध किया और टीम पर पथराव कर दिया.

पंजाब में पुलिस टीम पर हमला

वहीं, पंजाब के पटियाला जिले में निहंगों ने कर्फ्यू पास मांगने पर पुलिस पर हमला बोल दिया था. हमले में एएसआई हरजीत सिंह की कलाई कटकर अलग हो गई थी, जबकि थाना सदर इंचार्ज बिक्कर सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया था. इसके बाद एक कमांडो ऑपरेशन चलाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.