बठिंडा में चार पुलिस कर्मचारी सहित 5 कोरोना पोजटिव मिले, तीन थानों को बंद कर 50 कर्मियों को एकांतवास में भेजा

-बठिंडा में अब तक सात कोरोना के एक्टिव मरीज  

0 990,330

बठिंडा. बठिंडा जिले में बुधवार का दिन पुलिस कर्मचारियों के लिए सेहत के लिहाज से ज्यादा बेहतर नहीं रहा। इसमें चार पुलिस कर्मचारी सहित पांच लोग कोरोना पोजटिव मिले हैं। इसके चलते जिले के तीन थानों कैंट थाना, वर्धमान चौकी व महिला थाना को जहां बंद कर सेनिटाइज प्रक्रिया से गुजारा जा रहा है वही 50 अन्य पुलिस मुलाजिमों को एकांतवास में भेज दिया गया है।

वही एक अन्य व्यक्ति निर्माण कार्य से जुडा कर्मी है। कोरोना संक्रामित मिले चार पुलिस कर्मचारियों में तीन कांस्टेबल व एक हैड कांस्टेबल रैक का है। इन लोगों का संपर्क महिला थाना व वर्धमान थाने के साथ रहा जिसके चलते 25 कर्मी महिला थाना तो 16 कर्मी वर्धमान थाने के कर्मचारियों को एकांतवास में रखा गया है जबकि चार कर्मी सदर थाने  व अन्य जिले के विभिन्न थानों के कर्मचारी है। कोरोना पोजटिव मिले कर्मियों की तैनाती पुलिस लाइन बठिंडा बताई जा रही है जबकि इन लोगों को ड्यूटी के सिलसिले में विभिन्न स्थानों में तैनात किया गया था। फिलहाल जिले में पहले दो कोरोना पोजटिव केस एक्टिव है जबकि पांच अन्य केस आने से अब कोरोना पोजटिव केसों की तादाद सात पहुंच गई है।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से करोना महामारी से बचाव प्रति लोगों को जागरूक करने और सावधानियां बरतने के लिए शुरू की मिशन फतेह मुहिम के अंतर्गत परिवार भलाई विभाग ने घर -घर निगरानी एप के माध्यम से एक बड़ा सर्वेक्षण मुहिम का आगाज किया है। सेहत और परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से वीडियो कान्फ्रेस के द्वारा मोबाइल अधारित एप घर-घर निगरानी लांच की गई है। जिसके अंतर्गत सूबे के हर घर पर तब तक निगरानी रखी जाएगी जबतक इस महामारी का मुकम्मल खात्मा नहीं हो जाता। यह जानकारी सिविल सर्जन बठिंडा अमरीक सिंह संधू ने दी। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग का यह प्रयास करोना वायरस की जल्दी शिनाख्त और टेस्टिंग के लिए सहायक सिद्ध होगा। जिसके साथ सामुहिक तौर पर इसका फैलाव रोकने में मदद मिलेगी। इस मुहिम में आशा वर्कर और कम्युनिटी वालंटियर शामिल होंगे। उनके साथ ही लोगों से अपील करते कहा कि घर से निकलते समय मास्क पहने, समय-समय पर हाथ धोने और एक दूसरे व्यक्ति से 2 ग? की दूरी बनाई रखने और जनतक स्थानों पर न थूकने सम्बन्धित जागरूक किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.