बठिंडा में वीरवार को सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जज के संपर्क में आए 21 लोगों की पहचान

-बिरला मिल कालोनी के साथ तेल रिफायनरी में आए दिन मिल रहे हैं कोरोना से प्रभावित लोग -जिला प्रशासन के साथ सेहत विभाग की चिंता बढ़ी, सार्वजनिक तौर पर इकट्ठे होकर सैर के लिए घूम रहे लोगों पर होगी सख्ती 

बठिंडा. बठिंडा जिले में कोरोना वायरस से संक्रिमत लोगों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। वीरवार को जिले में सात नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कोरोना मरीजों की तादाद अब तक 163 पहुंच गई है। वहीं अब तक 116 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं अब 46 एक्टिव केस आइसोलेशन वार्ड में मेडिकल टीम की निगरानी में दाखिल है। चिंता की बात यह है कि अब कई मामले ऐसे आ रहे हैं जो सामुदायिक तौर पर कोरोना फैलने की तरफ संकेत कर रहे हैं। बठिडा में बिरला मिल कालोनी के बाद तेल रिफायनरी में मिलने वाले एक के बाद एक केस इसका प्रमाण है।

वीरवार को 6 मामले रिफायनरी से जुड़े है तो एक केस पंजाब पुलिस का है। वही गत बुधवार को जिले में एक जज को कोरोना की पुष्टी होने के बाद उनके अदीन काम करने वाले करीब 21 लोगों को होम कोरोटाइन करना पड़ा है जबकि इन लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए है जिसमें शुक्रवार तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फिलहाल सेहत विभाग ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जहां जागरुकता मुहिम में तेजी करना शुरू कर दी है वही जिला प्रशासन ने भी सामुहिक तौर पर सुबह व सांय घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की योजना बनाई है।

जिले में जून माह तक विदेश व दूसरे राज्यों के साथ धार्मिक यात्रा से वापिस लौटे लोगों में ही कोरोना के लक्षण मिल रहे थे लेकिन जुलाई माह शुरू होते ही अब रोजाना पॉजिटिव केसों के सामने आने के बाद लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। गत बुधवार को इसी कड़ी में बठिंडा के सेशन जज भी कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसकी पुष्टि सिविल सर्जन आफिस ने देर सांय कर दी। फिलहाल वह पीजीआई में एडमिट बताए जा रहे हैं जहां उनका इलाज एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम कर रही है। वहीं गत दिवस बुधवार को शहर में कोरोना के चार नए संक्रमित केस सामने आए थे। वहीं बिरला मिल कालोनी में कोरोना संक्रमण का एक और केस भी गत दिन सामने आने से लोग डर गए हैं।

72 साल आयु के पॉजिटिव व्यक्ति कोरोना से मृत गुरदास दास मित्तल के संपर्क में थे। बुखार से पीड़ित होने के चलते उनके सैंपल जांच को भेजे गए जहां रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें आइसोलेट किया जा चुका है। शहर की एक प्रमुख सामाजसेवी व धार्मिक संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी होने के कारण इनका शहर के लोगों से मेलजोल अधिक बताया जा रहा है जिससे उनके संपर्क में आने वाले लोगों के साथ-साथ सेहत विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। हालांकि उक्त केस में एक अन्य लैब के सैंपल का सेहत विभाग इंतजार कर रहा है। वहीं मित्तल परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल सेहत विभाग ले चुका है जिसमें अब तक कुल 8 पारिवारिक सदस्य व नजदीकी रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

पिछले दिनों कोरोना वायरस से बिरला मिल कालोनी में एक मरीज की मौत के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। उनके परिवार व रिश्तेदारों के अलावा पड़ोसियों में भी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनसे जुड़े दोस्तों की चिंता बेहद बढ़ गई है। बिरला मिल कालोनी में कोई बेरिकेडिंग नहीं की गई है तथा आम दिनों की तरह लोग आ जा रहे हैं। वहीं सेहत अधिकारियों के अनुसार पॉजिटिव के एकदम संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति संक्रमित नहीं होता। संपर्क में 15 मिनट तक रहता है तो संक्रमण की संभावना है।

जिले में काविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बाद डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने जिले के लोगों से अपील भी किया है और अधिकारियों को आदेश भी दिया है। डीसी ने अपील किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग करने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें।

पंजाब में 4 मौतें, दो जज, सिविल सर्जन, एसडीएम और प्रिंसिपल, सेना के जवानों समेत 188 पॉजिटिव

सूबे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है। बुधवार को संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल आंकड़ा 182 हो गया है।  लुधियाना में 2, अमृतसर व गुरदासपुर में 1 मौत हुई। लुधियाना में 75 वर्षीय बुजुर्ग व लखविंदर सिंह (54) जबकि अमृतसर में 60 वर्षीय बुजुर्ग सुभाष व गुरदासपुर में 50 वर्षीय महिला की मौत हुई, वह ह्रदय रोगी थी। इसके अलावा 188 नए मरीज पॉजिटिव आए।

संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 5 दिन में ही 1,000 नए मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। और सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7,092 हो गया है। बुधवार को सूबे के दो जज, एक एडीसी, एक सिविल सर्जन , एक प्रिंसीपल और 15 जवानों समेत 190 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। सबसे ज्यादा 71 केस जालंधर में आए। सरकार के मुताबिक 57 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट जबकि 6 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

कहां कितने केस… जालंधर-71, लुधियाना-22, फरीदकोट-17, अमृतसर -13, गुरदासपुर-10,  फिरोजपुर-10, संगरूर-7, मोहाली-8 बठिंडा-5, पठानकोट-पटियाला–होशियारपुर में 4-4, मुक्तसर में 3, फिरोजपुर-2, रोपड़-मानसा-कपूरथला-1-1 केस।

जालंधर और बठिंडा में दो जज संक्रमित

शुक्रवार को हर एलीट वर्ग के लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बठिंडा व जालंधर में सैशन जज, प्रिंसीपल, सेना के जवानों समेत लुधियाना में एडीसी, फगवाड़ा व चमकौर साहिब में एसडीएम सरीखे प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना चिंताजनक है।

प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड टेस्ट के दाम तय

सरकार ने प्राइवेट लैब्स के लिए कोविड-19 टेस्ट के लिए रेट 2400 अधिकतम तय कर दिए हैं। इससे पहले सरकार द्वारा 4500 की फीस तय की गई थी। डीएमसी लुधियाना में आदेश के मुताबिक तुरंत ही फीस में बदलाव कर दिया गया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.