बठिंडा में कोरोना से संक्रिमत एक और व्यक्ति की मौत, सात नए केस आए पोजटिव

-बिरला मिल कालोनी बुजुर्ग की गत दिवस हुई थी मौत, वीरवार को सैंपल में हुई कोरोना की पुष्टी, सेहत विभाग अनुसार 7 कोरोना संक्रमण में 4 सैनिक छावनी से संबंधित सैनिक है जो दूसरे राज्यों से लौटे थे। इन सभी को पहले ही क्वारंटीन किए गए थे। इसी तरह रिफाइनरी में काम करने वाले तीन अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें से एक डी.डी. मित्तल टावर में रह रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल हासिल किए है जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है जबकि नजदीकियों को घरों में ही क्वारंटीन करने की हिदायत जारी की गई है।

0 990,253

बठिंडा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव से बठिंडा में अब तक 4 मौतें हो चुकी है जबकि इनमें से एक मोगा जिले के होने के कारण सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में तीन मौतें ही दर्ज की गई है। बुधवार को 60 वर्षीय बिरला मिल निवासी की मृत्यु हो गई थी इसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो वीरवार को मिली रिपोर्ट में उसका कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जैसे ही उक्त व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के मौत की खबर आई तो वह आग की तरह शहर में फैल गई और बिरला मिल कालोनी निवासी घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए। सेहत विभाग ने मृतक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी पृथक एकांतवास में भेज दिया। वही नगर निगम व सेहत विभाग ने सोसायटी के सहयोग से पूरी कालोनी को सैनीटाइजर किया गया है ओर मृतक के संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर उन पर नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा वीरवार को जिले में 7 अन्य कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक समय था जब राज्य भर में कोरोना के मरीज आ रहे थे व बठिंडा में एक भी मरीज नहीं था लेकिन धीरे धीरे इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सेहत विभाग अनुसार 7 कोरोना संक्रमण में 4 सैनिक छावनी से संबंधित सैनिक है जो दूसरे राज्यों से लौटे थे।

इन सभी को पहले ही क्वारंटीन किए गए थे। इसी तरह रिफाइनरी में काम करने वाले तीन अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिनमें से एक डी.डी. मित्तल टावर में रह रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल हासिल किए है जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है जबकि नजदीकियों को घरों में ही क्वारंटीन करने की हिदायत जारी की गई है।

सेहत विभाग द्वारा जारी की सूचि अनुसार जिले में अब कोरोना संक्रमण की संख्या आज के 7 मिलाकर कुल 25 हो गई है। इससे पहले बुधवार को 385 नैगेटिव रिपोर्ट भी प्राप्त की गई थी। सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह का कहना है कि जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है इसलिए लोगों को इससे बचकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संबंधी जो सेहत विभाग द्वारा सावधानी जारी की गई है उस पर अमल करना जरूरी है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पैदा होते है तो उसे सिविल अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए व अन्य लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है।

सूबे में 4 नई मौतों के बाद आंकड़ा 150 पार हुआ, 89 नए पॉजिटिव केस आए

जालंधर. बुधवार को कोरोना से 4 मौतों के बाद आंकड़ा 152 हो गया है। वहीं, 89 नए केस भी सामने आए हैं। सूबे में कुल संक्रमित 5784 हो गए हैं। अमृतसर में 3 जबकि लुधियाना व रोपड़ में 1-1 मौत हुई। मृतकों में अमृतसर में बुजुर्ग (70) जबकि लुधियाना में 30 वर्षीय युवक की मौत हुई। तरनतारन में 60 वर्षीय और गुरदासपुर में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई।

वहीं, जालंधर में 26, पठानकोट में 6, फाजिल्का में 1 मरीज समेत 33 मरीजों को  छुट्‌टी दी गई। कुल 1530 मरीज आइसोलेशन में हैं। जबकि 33 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 3 वेंटिलेटर पर हैं। उधर, बठिंडा में एक संदिग्ध बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका सैंपल जांच को भेज गया।

कहां कितने केस

बुधवार को सबसे ज्यादा लुधियाना में 27 केस । जालंधर-13, अमृतसर-9, पटियाला-7, होशियारपुर-6, मोगा व रोपड़ में 5-5, फाजिल्का -4, गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट में 3-3, संगरूर-2, फतेहगढ़, फिरोजपुर में 1-1 केस आए।

पिछला हफ्ता रहा भारी, 1,105 नए मरीज आए

दिन मौत  केस
बुधवार 3 172
गुरुवार 7 143
शुक्रवार 1 176
शनिवार 9 98
रविवार 5 235
सोमवार 3 156
मंगलवार 7 125

पाकिस्तान से लौटा डेरे का व्यक्ति भी निकला पॉजिटिव

पाक से लौटे एक व्यक्ति सहित 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। पाक से लौटा गांव जट्टवाली निवासी एक डेरे में रहता है, वहां समुदाय से जुड़े काफी लोग झोपड़ पट्टियों में रहते हैं। अगर वे पॉजिटिव मरीज केे संपंर्क में आ गए हुए तो कई मरीज पॉजिटिव होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.