बठिंडा जिले में एक ही दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों का सबसे बड़ा आकड़ा आया सामने
रामा मंडी में 108 तो जिले व शहर में 75 नए केस सोमवार को आए सामने, जिले में कोरोना मरीजों का आकड़ा एक हजार से पार पहुंचा
बठिंडा. जिले में कोरोना काल का पोजटिव मरीजों का सबसे बड़ा आकड़ा सोमवार को सामने आया। इसमें हाटस्पाट बनी रामा मंडी तेल रिफायनरी के बाहर से जहां 108 केस सामने आए वही शहर व अन्य स्थानों से 75 कोरोना पोजटिव मरीजों की पुष्टी हुई है। इस तरह से सोमवर को जिले में 183 लोग कोरोना पोजटिव सामने आए है। वही जिले में रविवार को भी जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। रविवार को कुल 112 मरीज सामने आएं थे, जिसमें 78 मरीज गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में काम की तलाश में पहुंचे यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी व राजस्थान के प्रवासी श्रमिक शामिल थे, जबकि 33 बठिंडा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित है। इसके साथ ही बठिंडा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर 1156 पर पहुंच गया है।
सोमवार को बठिंडा में सेंट्रल जेल जिसे अब स्पेशन जेल में तबदील कर दिया गया है में 24 केस, कैंट क्षेत्र में 6,रामा रिफायनरी के बाहर 108 वही रामा शहरी क्षेत्र की कालोनियों में 13, माइसरखाना में चार केस पोजटिव मिले हैं। शहरी इलाके में मान गेस्ट हाउस में एक, राजरत्न गेट में एक, फौजी चौक के पास बंगी हाउस गली में एक, प्रताप नगर गली नंबर 20 में एक, एम्स में दो, बिरला मिल कालोनी में एक, लेलेआना में दो, जुझार सिंह नगर में एक, गुरु नानक नगर में तीन, हडियाया में एक, सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक महिला कर्मी, ग्रीन सिटी में एक, गणेशा बस्ती में एक, श्याम ढ़ाबा में एक, खेता सिंह बस्ती में एक, न्यू प्लाट गोनियाना में एक, संजय नगर में एक, बीड़बहिमण में एक, वीर कालोनी में दो, थर्मल कालोनी में एक केस सामने आया है।
गत दिवस प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन ने शहर के अजीत रोड गली नंबर 20, नई बस्ती गली नंबर 4, को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कुछ दिन पहले नथाना, तलवंडी और गोनियाना मंडी में स्थित कुछ क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। उक्त क्षेत्र में अब तक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह संधू ने बताया कि इससे पहले पुलिस स्टेशन नथाना कंटेनमेंट जोन, तलवंडी साबो पंचायत डिपार्टमेंट, गिल्लवाला, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में विभाग की अलग-अलग टीम द्वारा सोमवार से सर्वे शुरु कर दिया गया है।
पंजाब सरकार ने नए कैदियों के लिए राज्य के विभिन्न 6 जिलों की जेलों को विशेष जेलों में तब्दील किया है। इनमें बठिंडा केंद्रीय जेल भी शामिल हैं। हर नए कैदी को पहले इन जेलों में भेजा जाएगा, जहां इनकी पूरी स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के एकांतवास पर रखा जाएगा। इसके बाद ठीक पाए जाने वाले कैदियों को संगरूर जेल भेजा जाएगा। जहां उनको एहतियात के तौर पर 14 दिन और एकांतवास रखा जाएगा। इसके बाद ठीक कैदियों को शिफ्ट किया जाएगा।