बठिंडा में ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान सहित कोरोना से दो लोगों की मौंत, 63 नए पोजटिव मामले आए

-बढ़ते केसों के चलते जिले में पाबंदियां लगी वही प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड बनाकर देने का रिमांडर, अस्पताल प्रबंधकों ने मांगा दस दिन का समय

0 990,292

बठिंडा. जिले में मंगलवार को दो कोरोना पोजटिव लोगों की मौत हो गई जबकि 63 नए पोजटिव मामले सामने आए है। इसमें अब प्रशासन अधिकतर लोगों को होम कोरोनटाइन कर रहा है। मृतक व्यक्ति श्याम लाल मंगला की उम्र 57 साल है जबकि वह रामपुरा फूल के रहने वाले थे व पिछले कुछ दिनों से गले की इफेक्शन का शिकार थे व हालत गंभीर होने पर उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया जहां आज उनकी मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम ने शव को फरीदकोट से रामपुरा पहुंचाया। वही दूसरे मृतक व्यक्ति बठिंडा के अग्रवाल कालोनी में रहने वाले बलबीर सिंह ढिल्लों है जिनकी उम्र 51 साल के करीब है व गत दिवस उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था जो पोजटिव आने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। बलबीर सिंह ढिल्लों काफी समय तक ट्रक यूनियन के प्रधान भी रहे हैं। इस तरह से जिले में अब तक 24 लोगों को कोरोना से मौत हो चुकी है।


मंगलवार को मिले पोजटिव केसों में सर्वाधिक 27 मामले स्पेशल जेल बठिंडा से मिले हैं। वही एम्स में 10, कैंट इलाके में 6, स्पोर्ट्स किंग जिंदा में तीन, जोगी नगर बठिंडा में तीन, रामसरा में दो, इंद्रपस्त कालोनी में एक, विर्क कला में एक, साहिबचंन में एक, हंस नगर गली नंबर सात में एक, संगुआना बस्ती में एक, वर्धमान फैक्ट्री में दो, गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक, नरुआना रोड में एक, गणेशा बस्ती में एक, कमालू रोड रामा में दो केस कोरोना पोजटिव आए है।
रविवार को कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिहं कांगड़ और डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार को बठिंडा के एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क, एसडीएम सरदूलगढ़ और तलवंडी साबो से कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण प्रधान खुशबाज सिंह जटाणा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं मंत्री गुरप्रीत कांगड़ की छह माह की पोती भी संक्रमित मिली।

प्राइवेट अस्पतालों ने मांगा जिला प्रशासन से दस दिन का समय

वही दूसरी तरफ जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादाद के बाद जिला प्रशासन ने जिले में प्राइवेट अस्पतालों को कोविड आइसोलेशन वार्ड बनाने की हिदायत दी थी जिसमें अभी केवल मैक्स अस्पताल ने वार्ड तैयार किया है जबकि अन्य अस्पतालों ने मंगलवार को सेहत विभाग के रिमांडर के बाद दस दिन का समय देने के लिए कहा है। वही जिला सेहत विभाग का कहना है कि जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है उसे देखते आने वाले दिनों में स्थित गंभीर होगी जिसमें तत्काल नए आइसोलेशन वार्ड बनाने की जरूरत है। अगर प्राइवेट अस्पताल इस मामले में देरी करते हैं तो मामले को संभालने में दिक्कत होगी। इसलिए जरूरी है कि बिना किसी देरी के प्राइवेट अस्पताल नए आइसोलेशन वार्ड तैयार करे ताकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों को यहां दाखिल किया जा सके।

कोरोना मरीजों के बढ़ते ही अनलाक -3 में जिले के सभी शहरों में लगाई नई पाबंदियां

डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी श्रीनिवाशन ने कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर जिले में अगले आदेशों तक नई पाबंदियां लगाने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 संबंधी मामलों में अचानक से आई तेजी के बाद कुछ गतिविधियों को रोकने व नए पाबंदियां लगाना जरूरी समझा गया है। इसके अनुसार 18 अगस्त से अगले आदेशों तक जिले के सभी शहरों की म्युनिसिपल हदों के अंदर पाबंदियां लागू रहेंगी।
डिप्टी कमिशनर की तरफ से जारी हुक्मों अनुसार सभी गै-जरूरी गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाई पर जिले के सभी शहरों की म्युनिसिपल हद के अंदर रात 9.00 बजे से प्रातःकाल 5 बजे तक पाबंदी रहेगी। हालांकि मल्टीपल सिफ्टों के संचालन, राष्ट्रीय और राज मार्गों पर व्यक्तियों और जरूरी चीजों की आवाजाई वाले वाहनों और समान को उतारने और बसें, रेल गाड़ीयां और हवाई जहाजों से उतरने वाले व्यक्तियों को उनके स्थानों पर जाने समेत लाने-ले जाने की आज्ञा होगी। इसी तरह 2-3 सिफ्टों में चल रहे उद्योग भी खुले रहेंगे।
हुक्मों में यह भी बताया कि रैस्टोरैंट, होटल और दूसरे संस्थान रात 8.30 बजे तक खुले रहेंगे। इसके इलावा दुकानों और शापिंग माल शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। शापिंग मालों में स्थित रैस्टोरैंट /होटल और शराब की दुकाने रात 8.30 बजे तक खुले रहेंगे। इसके इलावा जिले भर में जरूरी चीजें और शापिंग मालों में व्यापार करने वालों के इलावा 31.07.2020 की हिदायतें अनुसार दुकान रविवार को पूरा दिन बंद रहेंगी। डिप्टी कमिशनर ने जिले के निवासियों से अपील की है कि वह शनिवार और इतवार को अनावश्यक यात्रा से भी गुरेज करे।

बठिंडा में अब तक 28585 सैंपल लिए, 734 करोना पीडित ठीक हो कर लौटे घरः डीसी श्रीनिवासन

जिले के डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि अब तक जिले के अंदर कोविड-19 के अंतर्गत 28585 सैंपल लिए गए, जिनमें से कुल 1515 पॉजिटिव केस आए है, इनमें से 734 कोरोना पीडित व्यक्ति ठीक होकर अपने घर लौट गए। उन्होंने बताया कि इस समय सुसत में कुल 599 केस एक्टिव हैं और 161 केस दूसरे जिलों में शिफ्ट हो चुके हैं।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि अब तक करोना प्रभावित 21 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके इलावा बीते 24 घंटों दौरान 91 पॉजिटिव, 131 नेगेटिव रिपोर्टों और 42 व्यक्ति करोना को मात देकर अपने घर चले गए। उन्होंने बठिंडा निवासियों से अपील करते कहा कि वह हर हालत में सरकार की तरफ से दीं हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाए, जिससे कोविड -19 को हराने के लिए चलाई गई मुहिम को सफल बनाया जा सके। जिला निवासियों को सचेत करते कहा इस वायरस से बचने के लिए हर व्यक्ति मास्क पहनना यकीनी बनाए। इसके इलावा आपस में दूरी बना कर रखी जाए। हाथों को सैनीटाईज़र के साथ साफ़ किया जाए। उन्होंने बुज़ुर्गों और बच्चों को खास तौर पर अपील की कि वह अपने घर से बाहर निकलने से परहेज़ करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.