बठिंडा में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 14 नए पोजटिव केस मिले एक हजार लोगों के हो रहे कोविड टेस्ट

पिछले एक माह में पोजटिव केसों में मृतकों की बढ़ी है तादाद, वही नए मरीजों के प्रतिशत में कमी

0 999,134

बठिंडा. जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 नए पोजटिव मामले सामने आए है। वही राहत वाली बात यह है कि 48 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि तीन संदिग्ध मिले हैं। संदिग्धों के सैंपल दोबारा लेकर फिर से जांच के लिए फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे जाएंगे। इस तरह से जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 143 पहुंच गई है जबकि प्रशासकीय रिकार्ड में मृतकों की तादाद 131 बताई जा रही है। यही नहीं जिले के लोगों के लिए राहत वाली खबर यह है कि पिछले एक सप्ताह में कोरोना के नए मामले आने के मामलो में कमी हुई है जबकि सेहत विभाग पाजिटिविटीरेट भी 50 मरीज से कम होकर 40 तक पहुंचना बता रहा है।

सेहत विभाग के साथ जिले के लोगों के लिए चिंता की बात यह है कि कोरोना पीक काल में 55 से ऊपर उम्र के लोगों पर पना कहर बरपा रहा है व इस दौरान मृत्यु दर पहले के मुकाबले बढ़ी है। यह सिलसिला सितंबर माह में शुरू हुआ व अक्तूबर में भी जारी है। इस समय के दौरान कुल मृतकों में 85 फीसदी इसी समय के दौरान मरे हैं। फिलहाल शनिवाक को दो मौते मुक्तसर जिले से संबंधित मरीजों की हुई है जो बठिंडा में प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवा रहे थे। इसमें मंजीत सिंह वासी दशमेश नगर गली नंबर 4 बी मुक्तसर साहिब उम्र 62 साल की पहली मौत शहर के प्राइवेट अस्पताल में हुई है जिन्हें तीन दिन पहले कोरोना की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

दूसरी मौत गुरदीप सिंह वासी कुन्नी गांव मुक्तसर साहिब की हुई है। 65 साल के गुरदीप सिंह को कासी, सास में दिक्कत व लीवर की इंफेक्शन के चलते दो दिन पहले शहर के लाइफलाइन अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत 82 साल के भीम सैन वासी टैगौर नगर बठिंडा की हुई है। वह कई बीमारियों से जूझ रहे थे जिसमें कुछ दिन पहले सास में दिक्कत आने व आक्सीजन लेबल निरंतर गिरने के कारण उन्हें लुधियाना में डीएमसी अस्पताल में रैफर किया गया था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।

जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद में कमी आई है। इसमें शनिवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजे गए कोविड सैंपलों में 14 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। इसमें सर्वाधिक 9 मामले सैनिक छावनी परिसर बठिंडा से मिले हैं। पिछले 10 दिनों में औसत 10 मामले कैंट एरिया से आ रहे हैं जो चिंता का कारण बने हुए है। इसी तरह उधम सिंह नगर गली नंबर एक में एक, ओमैक्स कालोनी में एक, रामपुरा फूल में एक व पक्का काटन मिल में दो केस कोरोना पोजटिव मिले हैं। फिलहाल सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन एक हजार मरीजों के टेस्ट लिए जा रहे हैं वही अब तक 69 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर एंटीजेन व ट्रूनेट टेस्ट करवाए गए जिसमें 6280 लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही 4,900 लोग अब तक ठीक होकर घर वापिस चले गए है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.