बठिंडा में कोरोना संक्रमण से एक मौत तो 33 नए मामले आने के बाद पोजटिव लोगों को आकड़ा 4 हजार के करीब पहुंचा

बठिंडा में शनिवार को गोनियाना मंडी की जनता डेयरी वाली गली निवासी राम सरूप सिंगला पुत्र राजा राम जो बठिंडा के डॉ.अमित तनेजा अस्पताल में दाखिल थे कि आज सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें कई दिनों से घबराहट के साथ सास लेने में दिक्कत की शिकायत हो रही थी वही दो दिन पहले तेज बुखार की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव मिलने के बाद उन्हें बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

0 1,000,094

बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 33 नए पोजटिव मामले सामने आए है। इस तरह से जिले में अब तक 3935 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है। गत दिवस बठिंडा में रैपिड टेस्ट से करवाई जांच में 100 के करीब लोगों में कोरोना की पुष्टी विभिन्न इलाकों में हुई थी। वही शनिवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी सूची में अब तक 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हो चुकी है।
बठिंडा में शनिवार को गोनियाना मंडी की जनता डेयरी वाली गली निवासी राम सरूप सिंगला पुत्र राजा राम जो बठिंडा के डॉ.अमित तनेजा अस्पताल में दाखिल थे कि आज सुबह मृत्यु हो गई। उन्हें कई दिनों से घबराहट के साथ सास लेने में दिक्कत की शिकायत हो रही थी वही दो दिन पहले तेज बुखार की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव मिलने के बाद उन्हें बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों जनेश जैन, राकेश जिंदल, बॉबी, जसकरण सिंह ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल से शव को उठाकर गोनियाना मंडी के श्मशान भूमि में पहुंचाया जहां पर नायब तहसीलदार रणवीर सिंह तथा रीडर गुरदीप सिंह की उपस्थिति में संस्था द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स डालकर सावधानी अपनाते हुए कर दिया गया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे।
वही शनिवार को शहर में सर्वाधिक 8 मामले कैंट इलाके से मिले जबकि एक नीजि चैनल के 6 कर्मी भी कोरोना पोजटिव मिले हैं। इसी तरह कोटसमीर में एक, पीरखाना रोड रामा मंडी में एक, मदन टैंट हाउस रामा में दो, जिला परिषद के सामने एक, आदेश कैंप में एक, डिगर भगता में एक, उधम सिंह नगर गली नंबर 20 में एक, गणेशा बस्ती गली नंबर 8 में एक, प्रैगमा अस्पताल में तीन, भुलेरिया मुहल्ला पुराना थाना के नजदीक में एक, अजीत रोड गली नंबर 22 में एक, माल रोड में एक, जलालाबाद रोड मुक्तसर में एक, परसराम नगर गली नंबर 6 में एक, सेंट्रल जेल में दो लोग कोरोना पोजटिव मिले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.