बठिंडा. शुक्रवार को भी बठिंडा में एक ही दिन में तीन मौते कोरोना पोजटिव मरीजों की दर्ज की गई है। इस तरह से जिले में अब तक 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है। शुक्रवार को पहली मौत बिरला मिल कालोनी वासी शंभू राम की हुई। 73 वर्षिय शंभू की 25 अगस्त को रिपोर्ट पोजटिव आई थी। उन्हें गले मे इफ्केशन व बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां हालत गंभीर होने पर गत दिवस फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया जहां आज उनकी मौत हो गई।
वही दूसरी मौत डीआरडीसी सेंटर बठिंडा में दाखिल सराभा नगर वासी महिला विजय वालिया की हुई, 71 साल की महिला को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए ला जाया गया था जहां हालत गंभीर होने पर बठिडा सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव आने के बाद डीआरडीसी सेंटर में दाखिल किया गया जहां सास संसंधी दिक्कत व शरीर पीला पड़ने के बाद शुक्रवार उन्हें फरीदकोट रैफर किया गया लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत बठिंडा के प्रमुख व्यापारी व सुप्रीम फर्निचर के मालिक अविनाश गुप्ता की कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
सुप्रीम फर्नीचर किकर बाजार वाले अविनाश गुप्ता का सात दिन पहले सड़क हादसा हुआ था व इसमें अविनाश तथा उनकी धर्मपत्नी गंभीर घायल हो गए थे। अविनाश की पत्नी की तीन दिन बाद ही मौत हो गई थी जबकि अविनाथ का उपचार फोर्टिज अस्पताल में चल रहा था। वहां गत दिवस उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई थी व देर रात को इस दुनिया से अलविदा कह गए। उनकी मौत से व्यापारी वर्ग में शोर की लहर है। एक बेहतर व्यापारी के साथ समाज सेवा के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले अविनाश गुप्ता की मौत पर शहर की समाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक जताया है। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले भर में कोरोना मरीजों की तादाद 2500 के करीब है।
इसी तरह बठिंडा में एरक संदिग्ध कोरोना पोजटिव की मौत का सामाचार भी मिला है। मुलखराज आयु 55 साल वासी गोनियाना मंडी आदेश अस्पताल मेें दाखिल थे जिनमें खांसी, बुखार व अन्य कोरोना जैसे संदिग्ध लक्षण दिखाई दे रहे थे। उनकी सैंपल रिपोर्ट जांच के लिए फरीदकोट भेजी गई है जिसमें रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही उनके कोरोना होने या नहीं होने के बारे में जानकारी मिल सकेगी।