बठिंडा में कोरोना से संक्रमित गर्भवती महिला सहित तीन लोगों की मौत, सभी को बुखार के साथ सास लेने में आ रही थी दिक्कत

-जिले में मृतकों की तादाद 77 पहुंची, फरीदकोट कोविड सेंटर की रिपोर्ट में 45 कोरोना संक्रमित लोगों की पुष्टी

0 990,632

बठिंडा. जिले में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस तरह से जिले में अब तक 77 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज कोविड सेंटर की रिपोर्ट में 25 कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। इसी तरह रैपिड टेस्ट में 20 केस मिले हैं। इस तरह से मंगलवार को 45 कोरोना पोजटिव केस सामने आए। वही जिले में फरीदकोट व रेपिड टेस्ट में औसत 105 से 120 पोजटिव केस सामने आ रहे हैं जबकि 137 के करीब गत 24 घंटे में अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। यही नहीं 24 घंटे में जहां 797 लोगों के सैंपल लिए गए उसमें 682 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है जो प्रशासन के लिए राहत वाली बात कही जा सकती है। फिलहाल जिले में अब तक 46030 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट व रेपिड टेस्ट कीट से किए गए है। वही जिले में अब तक 4222 केस कोरोना पोजटिव मिल चुके हैं वही 560 मरीज ऐसे हैं जिन्हें दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा चुका है। रिकवरी की बात करे तो 4222 पोजटिव केसों में 2606 लोग अस्पताल में दाखिल होने के बाद ठीक होकर घरों को लौटे हैं इस तरह से रिकवरी रेट में भी पहले के मुकाबले सुधार हो रहा है। इस समय जिले में 982 केस एक्टिव है जो अस्पतालों के साथ घरों में आइसोलेट है।

मंगलवार को बठिंडा में पहली मौंत 30 साल की पूजा रानी वासी बरनाला की हुई है। पूजा को बरनाला के प्राइवेट अस्पताल में 10 सितंबर को डिलीवरी के लिए एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पूजा को तेज बुखार के साथ सास लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद टेस्ट करवाया था जहां उनकी रिपोर्ट पोजटिव मिली थी। 13 सितम्बर को बरनाला अस्पताल से पूजा को बठिंडा के प्रेगमा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां 15 सितंबर की सुबह पूजा की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम ने पूजा के शव को प्रेगमा अस्पताल से सिविल अस्पताल बठिंडा के शवगृह में रखवाया है।

इसी तरह दूसरी मौत दर्शन लाल उम्र 45 साल वासी गोनियाना मंडी की हुई है। उन्हें सास में दिक्कत, छाती जाम व बुखार की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पोजटिव मिली। उन्हें बठिंडा के नवरंग अस्पताल में दाखिल करवाया जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई। बठिंडा में तीसरी मौत 70 साल के लाल चंद वासी सिरकी बाजार बठिंडा की हुई है। दो दिन पहले बुखार व सर्दी-जुकाम की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पोजटिव मिला था। इसके बाद सास में लगातार दिक्कत के साथ आक्सीजन लेवल कम होने के कारण उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था जहां उसकी आज मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम शव लेने के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज पहुंची हुई है, मृतक का बठिंडा में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोरोना पोजटिव मरीजों में 12  केस कैंट क्षेत्र व जीआर कोरोनटाइन सेंटर से मिले है वही रामपुरा में एक, भगता में एक, कोटा गुरु में एक, जोगानंद में एक, मलूका गांव में एक, माडल टाउन में एक, गिद्ड में एक, नार्थ एस्टेट में एक, परसराम नगर में एक, चंदभान में एक, एयरफोर्स में एक व भुच्चो मंडी में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। इसी तरह डबवाली के वार्ड तीन व दो में दो केस, जनता नगर गली नंबर 6 में एक, बिरला मिल कालोनी रोड में एक, फतेहगढ में एक, पट्टी बिला फाजिल्का में एक, मलोट में एक, अपोकल फरीदकोट में एक, आदेश अस्पताल में एक, भुच्चो मंडी में दो, पास्टवे दफ्तर में एक, मिड्डू खेड़ा में एक, ग्रीन सिटी में एक, सिल्वर आक्स सिटी में एक, जवाहर नगर में एक, ग्रेन मार्किट में एक, खयाला कला में एक,  एसबीबी बिला में एक, सदर में एक केस सामने आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.