बठिंडा. जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण के बाद 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 56 नए पोजटिव मामले सामने आए है। इसमें सर्वाधिक चार मामले सेंट्रल जेल बठिंडा से मिले हैं। इसके इलावा शहर में बाबा दीप सिंह नगर गली नंबर दो व 32 में दो केस, शक्ति नगर बठिंडा में दो व सिल्वर आक्स कालोनी में दो केस पोजटिव मिले हैं। जिले में 54 साल के केवल सिंह वासी कोट करण कलां जिला फिरोजपुर की प्राइवेट अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। तीन दिन पहले उन्होंने खासी, जुकाम व सास में दिक्कत की समस्या के चलते अपना टेस्ट करवाया जिसमें वह कोरोना पोजटिव निकले थे।
इसके बाद फिरोजपुर से उन्हें बठिंडा स्थित सत्यम अस्पताल में रैफर किया गया जहां वीरवार की सुबह उनकी मौत हो गई। नौजवान वेलफेयर सोसायटी की तरफ से मृतक का शव अस्पताल से सिविल अस्पताल शव गृह में पहुंचा दिया गया। इसी तरह दूसरी मौत52 साल के राज कुमार वासी गली नंबर 8 बस्ती नंबर 6 बीड़ तलाब की हुई है उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर किया गया था जहां वीरवार की दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। इसी तरह तीसरी मौत 57 साल के प्रदीप कुमार वासी गली नंबर 12 प्रताप नगर की हुई है। इन्हें भी खासी, जुकाम व गले में इफेक्शन के बाद टेस्ट करवाया जो पोजटिव निकलने के बाद फरीदकोट मेडिकल कालेज में रैफर कर दिया गया था जहां वीरवार की सुबह उनकी मौत हो गई। चौथी मौत किरण गर्ग उम्र 60 साल वासी गोबिदपुरा बठिंडा की हुई है उन्हें बठिंडा के निवारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां कोरोना पोजटिव होने के बाद उन्हें आइलोलेशन वार्ड में रखा गया था जहां आज उनकी मौत हुई। पांचवीं मौत बब्बू राम उम्र 60 साल वासी बस स्टेंड के नजदीक गुरानी गैस एजेंसी रामपुरा की हुई है। उन्हें कोरोना पोजटिव आने के बाद भुच्चो खुर्द स्थित आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था जहां सुबह उनकी मौत हो गई।
इससे पहले बुधवार को बठिंडा में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से जिले में कोरोना पोजटिव केस के बाद मृतकों की तादाद 111 पहुंच गई है। वही जिले में वीरवार को संक्रमितों की संख्या 5280 हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 83 नए केसों की पुष्टि गत दिवस की थी। वहीं 65 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। ऐसे में अब तक कोरोना से पीड़ित 3473 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 54 हजार 507 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जबकि 1031 एक्टिव केस हैं।
इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों में रैपिड टेस्ट करवाने के बाद हजूरा कपूरा कालोनी गली नंबर 1-20 में एक केस, बाबा दीप सिंह नगर गली नंबर दो और 32 में दो केस, पंजाब नेशनल बैंक 100 फुटी रोड के पास एक, लाल सिंह बस्ती गली नंबर 14 में एक, माडल टाउन फेस चार में एक, शक्ति नगर में दो केस, गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 9 में एक, मिनी सचिवालय रोड गली नंबर 9 में एक, फुल्लो मिट्ठी में एक, हाउस फैड कालोनी में एक, वर्धमान गेस्ट हाउस में एक, सेदेवाला मानसा में एक, आर्मी एनसीसी में एक, भगता भाईका में एक, सिल्वर आक्स कालोनी में दो, कोटईशे खा मोगा में एक, डोड फरीदकोट में एक, सेंट्रल जेल में चार, गुरुद्वारा पीरजाना में एक, रामा मंडी में विभिन्न स्थानों में तीन कोरोना से संक्रमित मामले सामने आए है।