Bathinda-जिले में 21 साल के युवक सहित कोरोना से तीन लोगों की मौत, 20 नए पोजटिव मामले आए सामने

21 साल के कुलविंदर सिंह वासी मकान नंबर 463 लहरा धूरकोट को 22 सितंबर को जांच के लिए लाया गया था। बार-बार बुखार, कमजोरी के साथ सास लेने में दिक्कत के चलते उसका टेस्ट करवाया गया जिसमें वह पोजटिव मिला था। करीब 25 दिनों तक प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवाने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका व शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक को सामाजिक संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अस्पताल से उसके गांव धूरकोट पहुंचाया व सेहत व प्रशासकीय अधिकारियों की हाजिरी में उसका अंतिम संस्कार करवाया गया।

0 990,107

बठिंडा. बठिंडा में शुक्रवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। वही 37 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जिले में 24 साल के एक नौजवान की कोरोना से मौत हुई है। इस तरह से 35 साल से नीचे चौथी मौत है। इससे पहले एक 32 साल के कंप्यूटर व्यापारी, 30 साल की एक गर्भवती व 21 साल के युवक की भी कोरोना से मौत हुई है। जानकारी अनुसार 21 साल के कुलविंदर सिंह वासी मकान नंबर 463 लहरा धूरकोट को 22 सितंबर को जांच के लिए लाया गया था। बार-बार बुखार, कमजोरी के साथ सास लेने में दिक्कत के चलते उसका टेस्ट करवाया गया जिसमें वह पोजटिव मिला था। करीब 25 दिनों तक प्राइवेट अस्पताल में उपचार करवाने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका व शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मृतक को सामाजिक संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने अस्पताल से उसके गांव धूरकोट पहुंचाया व सेहत व प्रशासकीय अधिकारियों की हाजिरी में उसका अंतिम संस्कार करवाया गया। इसी तरह दूसरी मौत 79 साल के रघुवंश लाल वासी 190 गणपति एक्लेव बठिंडा की हुई है। उन्हें सास में दिक्कत के साथ बुखार के कारण 10 अक्तूबर को आदेश अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां कोरोना रिपोर्ट पोजटिव आई थी व पिछले छह दिनों से उपचार चल रहा था। शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। वही तीसरी मौत 90 साल के मदन लाल वासी गुरु तेग बहादुर नगर गली नंबर 13 की हुई है। उन्होंने कोरोना पोजटिव मिलने के बाद दो दिन पहले अरुण मेमोरियल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया था जहां वीरवार देर रात उनकी मौत हो गई। मृतकों का सहारा जन सेवा के वर्करों ने प्रशासकीय व सेहत विभाग की टीम व परिजनों की हाजरी में अंतिम संस्कार किया।
वही दूसरी तरफ जिले में फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में पांच विभिन्न अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे लोगों की रिपोर्ट पोजटिव मिली वही गुरु नानक नगर में एक, रामा मंडी में एक व सैनिक छावनी परिसर में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसी तरह 37 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा अब लगातार घट रहा है। वहीं शहर में इसके ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिला है। गत वीरवार को कुल 76 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसमें अधिकतर मरीज शहरी क्षेत्र से संबंधित हैं। इसी तरह जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 145 तक पहुंच गई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 394 है, वहीं 5174 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। जबकि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6549 हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.