बठिंडा में एक ही दिन में कोरोना से तीन लोगों की मौत, दो नए केस मिले

-दो मृतकों की उम्र 60 साल से ऊपर तो एक 42 साल का था, सास लेने में दिक्कत व लगातार बुखार की शिकायत के बाद करवाया था टेस्ट

0 990,111

बठिंडा. वीरवार को बठिंडा में एक ही दिन में तीन मौते कोरोना पोजटिव मरीजों की दर्ज की गई है। इस तरह से जिले में अब तक 30 लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद हुई है। वही दो कोरोना पोजटिव केस मिले हैं जो मुक्तसर साहिब जिले से संबंधित है। वर्तमान में जिले भर में कोरोना मरीजों की तादाद 2450 के करीब है। यह ताताद बाहरी राज्यों से बठिंडा में काम की तलाश में आए करीब 480 मरीजों को मिलाकर है। वही बठिंडा के स्थायी निवासी की तादाद 2120 है।

वही राहत वाली बात यह है कि वीरवार को फरीदकोट कोविड लैब की तरफ से जारी आकड़ों में 284 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है जो राहत वाली खबर हो सकती है। जानकारी अनुसार वीरवार को कोरोना से मरने वाले दो मरीजों की आयु 63 से 65 साल के बीच है जबकि एक मृतक 42 साल बताई जा रही है। पहले केस में पुराना थाना रोड मुहल्ला भाईका बठिंडा शहर की वासी शीमला देवी की सुबह इंद्राणी अस्पताल बठिंडा में मौत हुई है। 21 अगस्त को सास में दिक्कत होने व बुखार चढ़ने के साथ आक्सीजन की मात्रा कम होने पर परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया था। वहां सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया जिसमें 23 अगस्त को रिपोर्ट पोजटिव आई थी।

वही चार दिन तक चले उपचार के बाद वीरवार की सुबह अचानक तबीयत खरीब हुई व वेल्टीलेंटर में रखना पड़ा लेकिन कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। वही दूसरी मौत रेलवे कालोनी के पास स्थित थाना कनाल कालोनी के सामने गली नंबर दो में रह रहे 42 साल के हरबंस लाल की हुई। उन्हें आक्सीजन लेबल कम होने, बुखार व खांसी की शिकायत के बाद बठिंडा के निवारण अस्पताल में 25 अगस्त को दाखिल करवाया गया था। वहां वीरवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल ने आदेश अस्पताल भुच्चो रोड रैफर कर दिया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। तीसरी कोरोना पोडटिव व्यक्ति की मौत रामा मंडी वार्ड नंबर छह में हुई। 62 साल की मरीज दर्शना देवी मल्टी डिजिस का शिकार थी व उन्हें शूगर व दूसरी बीमारी भी बताई जा रही है। दस दिन पहले उनकी रिपोर्ट पोजटिव आई थी व उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में उपचार के लिए रैफर कर दिया गया जहां वीरवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। तीनों व्यक्ति के शवों को जिला प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने परिजनों की हाजरी में अंतिम संस्कार किया। जिले में इन तीन केसों को मिलाकर अब तक कोरोना से संक्रमित 30 लोगों की मोत हो चुकी है। हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार मृतकों की तादाद गत दिवस तक 25 थी व आज के तीन केस मिलाकर यह तादाद 28 हो गई है।
जिले के डिप्टी कमिश्नर बी. श्रीनिवासन ने जानकारी देते बताया कि अब तक जिले के अंदर कोविड-19 के अंतर्गत 32441 सैंपल लिए गए, जिनमें से कुल 2120 पॉजिटिव केस आए है, इनमें से 1144 करोना पीडित व्यक्ति ठीक हो कर अपने घर लौट गए है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समय जिले में कुल 666 केस एक्टिव हैं और 285 केस दूसरे जिलों में शिफट हो चुके हैं वही 25 करोना प्रभावित व्यक्तियों की मौत गत दिवस तक हो चुकी है। वही डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान पॉजिटिव 72 केस आए वही नेगेटिव 340 और करोना प्रभावित 47 मरीज ठीक होने के उपरांत अपनी अपने घर वापस लौटे गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.