बठिंडा जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 78 संक्रमित नए केस आए सामने

-मृतक में एक व्यक्ति पोजटिव से नेगटिव मिला लेकिन बाद में फिर से संक्रमित हो हुई मौत

0 990,013

बठिंडा. जिले में सोमवार को कोरोना पोजटिव तीन मरीजों की मौत हो गए। इसमें एक मरीज को कोरोना नेगटिव आने के बाद घर चला गया लेकिन उसे फिर से कोविड लक्षण दिखाई दे के बाद अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा जहां उनकी मौत हो गई। वही जिले में 78 नए कोरोना पोजटिव केस आए है। इसमें सर्वाधिक 13 मामले कैंट क्षेत्र में मिले हैं जबकि एयरफोर्स क्षेत्र में पांच केस आए है। जिले में अब तक जिले के अंदर कोविड-19 के 4908 पॉजिटिव केस आए है। इनमें से 3016 कोरोना पीड़ित व्यक्ति ठीक होकर घर लौट गए है। जिले में कुल 1162 केस एक्टिव हैं और 614 केस ओर जिलों में शिफ्ट हो चुके हैं। इसके इलावा अब तक जिले के अंदर 93 कोरोना प्रभावित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
बठिंडा में कोरोना से पहली मौत 65 साल की शिमला देवी की हुई है। बठिंडा के गणेशा बस्ती में रहने वाली शिमला देवी को सास, बुखार व इफेक्शन की शिकायत के चलते 3 सितंबर को जांच के लिए सिविल अस्पताल लाया गया था जहां रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद डीडीआरसी कोविड सेंटर में दाखिल करवाया गया। जहां से उन्हें 8 सितंबर को इंद्राणी अस्पताल में रैफर कर दिया। यही नहीं 15 सितंबर को फिर से कोरोना जांच में वह नेगटिव मिली तो घर भेज दिया। लेकिन पिछले दिनों फिर से उनकी हालत खराब होने पर इंद्राणी अस्पताल में लाया गया जहां सोमवार की सुबह उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत कृष्णचंद मित्तल उम्र 74 साल वासी दुर्गा मंदिर वाली गली बठिंडा की हुई है। उक्त मरीज की हिस्ट्री भी शिमला देवी के साथ मिलती जुलती रही। उन्हें तीन सितंबर को कोरोना की पुष्टी के बाद परिजनो ने कोविड वार्ड से प्राइवेट इंद्राणी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां 18 दिनों बाद उनकी सोमवार सुबह मौत हो गई। तीसरा मामला 45 साल की महिला सतवंत कौर से संबंधित है। परसराम नगर गली नंबर 28 में रहने वाली सतवंत कौर को थकावट, सास लेने में दिक्कत, बुखार व लीवर की समस्या के बीच सिविल अस्पताल में टेस्ट के लिए लाया गया था जहां रिकोर्ट पोजटिव आने के बाद उन्हें एनजीडी वार्ड सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सतवंत कौर को कैंसर भी था जिससे उन्हें रिकवरी होने में दिक्कत हुई व हालत निरंतर खराब होती रही। इसके चलते सोमवार को उनकी मौत हो गई।
वही जिले में सोमवार को कैंट क्षेत्र से 13, एयरफोर्स क्षेत्र से पांच, सुरखपीर रोड बठिंडा की गली नंबर 13 से एक कोरोना पोजटिव केस मिला है। वही एम्स में दो, वार्ड नंबर 8 गिदड्बाह में एक, थाना सदर बठिंडा में एक, डी ब्लाक सुशांत सिटी दो में दो केस, प्रैगमा अस्पताल में एक, धन सिंह वाला गिलपत्ति में एक, गुरु नानकपुरा में एक, होमलैड में एक, तुंगवाली में एक, गणेशा बस्ती में एक, ग्रीन इंक्लेव में एक, पंचवंटी नगर में एक, जय सिंह वाला में एक, सेंट्रल जेल में तीन, आदेश कैंप में तीन, बुर्ज हरि में एक, रामपुरा में एक, कांगड भगता में एक, सुखानंद मोगा में एक, अकलिया जलाल में एक, माडल टाउन फेस दो में एक, गणेश नगर गली नंबर चार में एक केस कोरोना संक्रमित मिला है। वही बठिंडा में रेपिड टेस्ट में 31 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसमें पीआरटीसी डिपों की बसों में तैनात ड्राइवर व कंडक्टरों का संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पीआरटीसी के पांच कर्मी पोडटिव मिले है। वही दादी पोती पार्क बठिंडा में एक, अजीत नगर गली नंबर एक में एक, प्रैगमा अस्पताल में एक, कोटसमीर में एक, गणपति एक्लेव में एक, जनता नगर गली नंबर एक व आठ में तीन, गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक, सिंध बैंक लोन आफिस सिविल लाइन में एक, प्रताप नगर में एक, गुरु नानकपुरा में एक, बस स्टेंड बठिंडा में एक, परसराम नगर गली नंबर 28 में दो, एम्स में एक, माडल टाउन में एक, पावर हाउस रोड में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक, दाना मंडी रामा में एक, न्यू जीतमल आटा चक्की के पास एक, बोन पिंड मानसा में एक, पंजाबह ग्रोन बाल में एक, तलवंडी साबों में एक, सिरकी बाजार में एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.