बठिंडा का हाटस्पाट बने रामा मंडी में 79 नए कोरोना पोजटिव केस, जिले में 744 लोगों में कोरोना की पुष्टी तो नौ लोगों की हो चुकी मौत

-प्रशासन के साथ सेहत विभाग के लिए जिले के कई कंटेनमेंट इलाके बने बड़ी चुनौती, 350 मरीज बाहरी राज्यों से संबंधित

0 1,000,316

बठिंडा. बठिंडा जिले में रामा रिफायनरी के बाहर हजारों की तादाद में काम की तलाश में दूरदराज के राज्यों से पहुंचने वाले मजदूरों के कारण कोरोना वायरस के मरीजों का हाटस्पाट बन गई है। स्थिति यह है कि पिछले एक माह में ही तीन सौ से अधिक मामले इसी क्षेत्र में कोरोना पोजटिव आए है। वही शनिवार को 79 नए कोरोना पोजटिव केस इस क्षेत्र से आने के बाद प्रशासन व सेहत विभाग के लिए समस्याबढ़ गई है। रामा मंडी से मिल रहे कोरोना पोजचिव मरीजों में अधिकतर लोगों की उम्र 20 से 30 साल के बीच की है। सेहत विभाग ने पूरी ताकत इसी क्षेत्र में लगा रखी है व सर्वाधिक सैपलिंग भी रामा रिफायनरी के आसपास रह रहे छह हजार से अदिक मजदूरों की हो रही है।

  • प्रतिदिन कोरोना के केस बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने पुलिस स्टेशन नथाना कंटेनमेंट जोन, तलवंडी साबो पंचायत डिपार्टमेंट, गिल्लवाला, दशमेश नगर गोनियाना और गांव गिद्दड़ माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अब जिले में कुल 744 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें 394 बठिंडा जिले से और 350 अन्य राज्यों से संबंधित हैं। 279 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटरों में इलाज के लिए दाखिल हैं। दूसरी तरफ शुक्रवार को जिले में जहां 51 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे।
  • वहीं कोरोना पॉजिटिव दो वृद्ध मरीजों की जिले में शुक्रवार को मौत हो चुकी है। इसमें 65 वर्षीय वीर कालोनी वासी कुछ वर्ष पहले उनका बाइपास सर्जरी हुई थी, इन दिनों शूगर की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें पिछले 3-4 दिनों से वे बुखार-जुकाम था, घर पर ही इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुक्रवार को सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर व कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरोना का सैंपल लिया और ट्रूनेट मशीन द्वारा टेस्ट करवाया गया, करीब एक घंटे बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने फरीदकोट मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस द्वारा फरीदकोट के लिए रवाना हुए। बठिंडा-गोनियाना रोड़ पर रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
  • इसी तरह नथाना वासी 80 वर्षीय व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। वीरवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया जहां डाक्टरों ने कोरोना टैस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शुक्रवार दोपहर हालत गंभीर होने के कारण उक्त वृद्ध की भी मौत हो गई। जिले में इससे पहले कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से एक मोगा जिले से संबंधित है। शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है।
  • दूसरी तरफ शनिवार को बठिडा जिले की मंडी रामा में 79 नए केस पोजटिव आए है। फिलहाल मंडी कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन रही है । इसका मुख्य कारण रिफाइनरी में हर रोज कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान समय में रिफायनरी में काम के लिए आने वाले लोग बस्तीनुमा कालोनियों में रह रहे हैं जहां एक कालोनी में सैकड़ों लोग रहते हैं। यही नहीं यहां बने कमरे आकार में काऱी छोटे है व एक कमरे में पांच से सात लोग रहते हैं इस स्थिति में एक व्यक्ति के कोरोना पोजटिव होने पर उसके साथ वाले व संपर्क में आए लोग भी कोरोना से प्रभावित हो रहे हैं।यही कारण है कि पिछले एक माह से रामा में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ी है। बीते कई दिनों से रिफाइनरी से संबंधित कोरोना मरीज सामने आने के बाद जहां स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है। जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई सभी व्यक्ति बाहरी राज्यों उत्तरप्रदेश व बिहार से संबंधित बताए जा रहे हैं जिन्हें रिफाइनरी में काम के लिए लाया गया था ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.