जिले में वीरवार को हुआ कोरोना विस्फोट, सामने आए 66 नए केस, हाटस्पाट बन रहे रामा रिफायनरी के बाहर मिले 31 वही नथाना पुलिस थाना में 29 कोरोना पोजटिव

-हजारों की तादाद में रिफायनरी में काम करने पहुंचने वाली लेबर बनी सेहत विभाग के लिए चुनौती -रामा मंडी के लिए अलग से योजना बनाकर काम करेगा सेहत विभाग, होगा जागरुकता फैलाने के साथ टेस्ट

0 990,039

बठिंडा. जिले में 23 जुलाई दिन वीरवार को कोरोना वायरस ने बिस्फोट कर दिया। अब तक की सबसे ज्यादा 66 कोरोना मरीजों की पुष्टी होने से सेहत विभाग के साथ जिला प्रशासन के हाथ पाव फूल गए है। इसमें चिंता की बात यह है कि 31 केस जिले का हाटस्पाट बन चुके रामा मंडी रिफायनरी से है। वही दूसरी बड़ी तादाद नथाना पुलिस थाना से हैं जहां 29 कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। वही रामपुरा, डीस, तिथी गाव, नाथपुरा, गिदड़ व गोबिंदपुरा में एक-एक केस आया है। फिलहाल सेहत विभाग ने उक्त सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना शुरू कर दी है। इसमें सेहत विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उक्त सभी लोग रामा में लेबर कालोनी में अपने जान पहचान वाले लोगों के पास रह रहे थे। वर्तमान में एक कालोनी में सैकड़ों लोग क्वार्टरनुमा कमरों में रहते हैं व एक कमरे में चार से पांच लोग रह रहे हैं।

कमरे छोटे होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग संभव ही नहीं है। वही गर्मी में सभी लोग खुले में सोते हैं व इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए तय दूरी बनाकर रखना संभव नहीं होता है। इस स्थिति में सेहत विभाग भी मान चुका है कि उनके लिए रामा रिफायनरी में काम के लिए आने वाले व वर्तमान में वहां काम कर रही हजारों की तादाद में लेबर को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

इस बाबत सेहत विभाग अब अलग से योजना बनाकर काम करने वाले सभी लोगों के टेस्ट करवाने से लेकर उनमें जागरुरकता फैलाने का काम करेगा। रिफायनरी में काम करने के लिए आए लेबर की तादाद कितनी है इसे लेकर भी सर्वे की जरूरत है। फिलहाल नए आए 66 केस में रिपोर्ट आने के बाद सेहत विभाग ने अस्पताल में भर्ती कर दिया। पिछले 20 दिनों से रामा मंडी से कोरोना पोजटिव मामले लगातार आ रहे हैं। वही पुलिस थाना नथाना में 29 कोरोना पोजटिव केस आने से पुलिस विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना से संक्रमित लोग पुलिस कर्मी बताए जा रहे हैं। फिलहाल सेहत विभाग ने उक्त सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों को घरों में कोरोनटाइन कर दिया है।
हाटस्पाट बन रहे रामा रिफायनरी के नजदीक लेबर कालोनी व अन्य स्थानों में तीन कोरोना पोजिटव केस गत दिवस सामने आए थे। फिलहाल जिले में विभिन्न स्थानों व स्थानीय लोगों को मिलाकर एक्टिव केसों की तादाद 200 हो गई है जबकि मई से अब तक जिले में 361 कोरोना पोजिटव केस के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 156 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं व पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

जिले में इस समय सैनिक छावनी, एयरफोर्स सहित कई इलाके ऐसे हैं जहां कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है। इसमें चिंता की बात यह है कि जिला प्रशासन अभी बहुल क्षेत्रों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी योजना नहीं बना सका है। वही जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी सख्ती से नहीं हो पा रही है। राजनीतिक दलों के दफ्तरों से लेकर पब्लिक डील के सरकारी दफ्तरों में भी कोरोना को लेकर जारी निर्देशों की पालना करवाने की स्थिति को देखने के लिए अभी तक किसी तरह की औचक जांच भी नहीं की गई है जिससे कर्मचारी मनमाने ढंग से जहां मास्क पहनते हैं वही कई बार सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है।
डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसमें लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलना व हाथों को बार-बार साबुन से धोना जैसे तरीकों की सख्ती से पालना करना जरूरी है। वर्तमान में कोरोना वायरस की कोई भी वेक्सीन नहीं मिल सकी है इस स्थिति में बचाव और जारी निर्देशों की पालना करना ही इसका सबसे बड़ा बचाव है।
शहर में सोशल डिस्टेसिंग की सख्ती से पालना नहीं होने व राजनीतिक दलों की गतिविधियों ने भी सेहत विभाग के चिंता में डाल रखा है। गत दिनों शहर के एक कबाब कार्नर संचालक एवं कांग्रेसी नेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके संपर्क में आए करीब 10 कांग्रेसी नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें वित्त मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार एवं कांग्रेसी नेता ने मोहाली स्थित सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव प्राप्त हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.