बठिंडा में 30 साल से कम 6 नौजवानों सहित 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी, संपर्क में आए दर्जनों लोगों को भेजा एकांतवास में   

गत सोमवार को जिले में 29 कोरोना पोजटिव केस सामने आ चुके हैं। जुलाई माह के शुरू से लेकर अब तक कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल जिले में विभिन्न स्थानों व स्थानीय लोगों को मिलाकर करीब 143 एक्टिव केस है जबकि 293 मामले अब तक सामने आ चुके हैं जबकि 145 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं व पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसमें लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

0 990,001

बठिंडा. बठिंडा में कोरोना केस आने का सिलसिला लगातार जारी है जहां सोमवार को 29 कोरोना पोजटिव केस सामने आए वही मंगलवार को 12 नए केस आए है। 8 केस बठिंडा शहर से संबंधित है। इसमें एक केस शहर के एक होटल में सामने आया है इसमें 22 साल के एक नौजवान ने कमरा बुक करवाया था व जांच में उसकी रिपोर्ट पोजटिव आई है।

वही जुझार सिंह नगर गली नंबर 10 में 21 साल के नौजवान व दाना मंडी गली नंबर एक में 20 साल के नौजवान में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसके अलावा जोगी नगर गली नंबर 17, पुराना थाना रोड बठिंडा, नरुआना रोड, बावा सिंह नंबरदार वाली गली बठिंडा, सब्जी मंडी बठिंडा, वार्ड नंबर 15 रामा मंडी में एक-एक केस सामने आया है जबकि हाटस्पाट बन रहे रामा रिफायनरी क पास खालसा कालोनी नजदीक लेबर गेट में तीन कोरोना पोजटिव केस सामने आ चुके हैं। मंगलवार को जुझार सिंह नगर में आने वाले व्यक्ति की पहचान एक अस्पताल में सामान्य बीमारी के उपचार से पहले करवाए टेस्ट में हुई है। फिलहाल सेहत विभाग ने उक्त सभी मामलों में पोजटिव लोगों के संपर्क में आए एक सौ से अधिक लोगों की पहचान कर उन्हें एकांतवास में भेजना शुरू कर दिया है वही उक्त सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल हासिल कर फरीदकोट लैब में भेजे गए है।

गत सोमवार को जिले में 29 कोरोना पोजटिव केस सामने आ चुके हैं। जुलाई माह के शुरू से लेकर अब तक कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल जिले में विभिन्न स्थानों व स्थानीय लोगों को मिलाकर करीब 143 एक्टिव केस है जबकि 293 मामले अब तक सामने आ चुके हैं जबकि 145 लोग ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं व पांच लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। डीसी बठिंडा बी श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उसमें लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क लगाकर घरों से बाहर निकलना व हाथों को बार-बार साबुन से धोना जैसे तरीकों की सख्ती से पालना करना जरूरी है। वर्तमान में कोरोना वायरस की कोई भी वेक्सीन नहीं मिल सकी है इस स्थिति में बचाव और जारी निर्देशों की पालना करना ही इसका सबसे बड़ा बचाव है। जिला प्रशासन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर चिंतित है जिसके चलते वह लगातार लोगों को कोरोना को लेकर जारी हिदायतों की सख्ती से पालना करने की हिदायते जारी कर रहा है। वही दूसरी तरफ प्रशासन व पुलिस बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ मामले दर्ज कर रही है लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की सख्ती से पालना नहीं कर रहे हैं। गली मुहल्लों व सोसायटी व अन्य स्थानों में अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार अवहेलना की जा रही है।

सात कोरोना पोजटिव ठीक होकर अपनी घरों को वापिस लौटे, 253 नमूनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

जिला बठिंडा के अंदर मंगलवार की शाम तक सात ओर व्यक्तियों ने कोरोना को हराकर अपने घरों को वापसी की हैं। मिली जानकारी अनुसार 253 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव और 12 केस नए पोजटिव सामने आए हैं। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने दी।

उन्होंने जिला निवासियों को कोरोना से सावधान करते कहा कि इस वायरस से बचने के लिए हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना लाज़िमी है इसके इलावा आपस में 6 फुट की दूरी बनाकर रखी जाये और आपसी तालमेल को घटाया जाए। वही अंदर-बाहर जाते हाथों को बार -बार साबुन या सैनीटाईज़र के साथ साफ़ किया जाए। उन्होंने बुज़ुर्गों के साथ बच्चों को खास अपील की कि वह अपने घर से बाहर निकलने से परहेज़ करे। डिप्टी कमिशनर ने जिला निवासियों से अपील करते कहा कि सरकार की तरफ से कोविड-19 से बचाओं के लिए अहम उपराले किए जा रहे हैं। आम लोगों को सचेत करते कहा कि कोरोना एक भयानक वायरस है, जो कि अक्सर एक दूसरे के संपर्क में आने के साथ ही फैलता है। इससे बचाव के लिए फिलहाल सिर्फ़ परहेज़ ही इस का इलाज है। इसलिए हर हालत में सरकार की तरफ से दी हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाए, जिससे कोविड -19 को हराने के लिए चलाए गए मिशन फतेह को सफल बनाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.