बठिंडा में लगातार तीसरे दिन दो कोरोना मरीजों की मौत वही 87 नए पोजटिव मामले आए सामने

-मृतकों की तादाद 19 पहुंची वही कुल केस 1486 तो एक्टिव मामले 537 हुए -स्पेशल जेल, आर्मी एरिया, रामा मंडी बन रहे नए हॉटस्पाट, शहरी इलाकों में कोरोना का असर तेज

0 990,129

बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। हालात यह है कि लगातार तीसरे दिन दो कोरोना मरीजों की मौत हुए है जिससे मृतकों की तादाद 19 पहुंच गई है वही 87 नए कोरोना से संक्रमित लोग मिले हैं। इसमें अधिकतर लोग स्पेशल जेल बठिंडा व रामा से संबंधित है। वीरवार को बठिंडा जिले के रहने वाले दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत। जिसमें बठिंडा सिटी की माता रानी वाली गली के रहने वाला एक 73 वर्षीय बुजुर्ग है, जिसने फरीदकोट मेडिकल कालेज में दम तोड़ा है, जबकि दूसरा रामपुरा फूल की गांधी बस्ती का रहने वाला है, जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ है। वीरवार को हुई दोनों मौत को मिलकर बठिंडा जिलें में अब तक 19 मौतें हो चुकी है। वही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1486 हो गई है, जिसमें 537 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
वही वीरवार को स्पेशल जेल बठिंडा में 26 मामले सामने आए। वही शहरी इलाके में अमरपुरा बस्ती में तीन, माडल टाउन फेस तीन में एक, पुलिस लाइन बठिंडा में दो, गुरु तेगबहादुर नगर 18 नंबर गली में एक, मदान नर्सिग होम में एक, मनोचा कालोनी एक, कैंट इलाके में 9, रामपुरा एसबीएस कालोनी में एक, संधू खुर्द में एक, लैंड गेस्ट हाउस रामा में 8, क्लासिक होटल रामा में तीन, तलवंडी साबो एसडीएच में चार, कागड़ में एक, भगताभाईका में चार, पुलिस लाइन में तीन, एनएफएल में एक, सीआईए टू में एक, एम्स में चार, बाबा दीप सिंह नगर में तीन, शक्ति नगर में एक, बल्लाराम नगर में एक आरपीएफ में एक, चक्क फतेह सिंह में एक पंचवटी नगर में एक, मुलतानिया रोड में एक, हडिया में एक, कोटसमीर में दो कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह से वीरवार को जिले में 87 कोरोना मरीज मिले जिसमें ज्यादातर मामले शहरी इलाके से संबंधित है।
गौरतलब है कि मंगलवार को दो व बुधवार को दो लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वही वीरवार तीसरा दिन है जब दो मरीजों की मौत का सामाचार मिला है। जिससे जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 19 हो गई है। वहीं बुधवार को 56 नए पाजिटिव मरीज मिले थे, लेकिन राहत की बात ये है कि बुधवार को 124 मरीज ठीक होकर घर लौटे थे। जो अब तक की जिले में सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है। फिलहाल जिला प्रशासन व सेहत विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती रामा रिफायनरी के बाद अब सैनिक छावनी व स्पेशन जेल बनी हुई है। गत दिवस छावनी में 12 सेना के जवान पोजचिव मिले वही आज 9 जवानों की कोरोना की पुष्टी हुई हैं। वहीं गोनियाना मंडी स्थित सुखमणी अस्पताल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि उक्त अस्पताल में पिछले दिनों एक मरीज इलाज के लिए दाखिल हुआ था, बाद में उक्त मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालत गंभीर होने के बाद मरीज को अन्य अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तथा इलाज के दौरान उक्त संक्रमित मरीज की मौत हो गई। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1486 हो गई है, जिसमें 537 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.