बठिंडा में कोरोना सक्रंमण से सेना के रिटायर्ड सूबेदार सहित दो लोगों की मौत, 15 नए पोजटिव केस आए सामने

-राहत वाली खबर यह रही कि 276 लोगों के सैपलों की जांच में नेगटिव रिपोर्ट मिली, जिले में कोरोना 2400 से अधिक कोरोना पोजटिव मामले आ चुके है सामने, जिला प्रशासन ने कहा समय रहते करवाए कोरोना के टेस्टस लक्षण दिखाई देने में लग रहा समय।

0 1,000,284

बठिंडा. जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते सेना के रिटायर्ड सूबेदार सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 नए केस पोजटिव आए है। इसमें राहत वाली खबर यह है कि बुधवार को 276 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है वही तीन संदिग्ध केसों में फिर से रिपोर्ट लेकर जांच के लिए सैंपल भेजने को कहा गया है। मेडिकल कालेज फरीदकोट स्थित कोविड लैब की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार सर्वाधिक पांच केस नथाना में मिले हैं जिसमें एक केस सम्राट पैलेस के पास तो तीन केस सीएचसी नथाना से हैं।

कैंट एरिया में चार, परसराम नगर बठिंडा में दो, संगत में एक, फोर सेमन होटल मानसा से एक, सिल्वर पैलेस रामा से एक, जनता कालोनी रामपुरा फूल से एक, पटियाला मंडी पंचवटी धर्मशाला से एक कोरोना पोजटिव केस बुधवार को आया है। वही बठिंडा में मंगलवार देर शाम को कोरोना से संक्रमित एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल फतेह नारायण निवासी डबवाली पिछले तीन दिनों से निजी अस्पताल में दाखिल थे, उन्हें सास लेने में दिक्कत आ रही थी। 23 तारीख को उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मंगलवार देर शाम को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई उनका शव सिविल हॉस्पिटल बठिंडा में रखा गया था। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों कमलजीत सिंह, दीपक जिंदल, आशीष गुप्ता, सुखप्रीत सिंह, सोनू माहेश्वरी, जगदीप सिंह, रोहित गर्ग ने तहसीलदार सुखबीर बराड़ तथा सेहत विभाग के अधिकारियों की अगुवाई में मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित रामबाग में कर दिया। इस मौके पर मृतक के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे। वही एक अन्य व्यक्ति सैनिक छावनी से संबंधित है जो गुरु गोबिंद सिंह नगर में रह रहा था व कोरोना पोजटिव होने के चलते उसका उपचार चल रहा था। पूर्व सूबेदार बख्शीस सिंह की उम्र 77 साल थी व वर्तमान में गुरु गोबिंद सिंह नगर गली नंबर 13 में रह रहे थे। मल्टी डिजीस व सांस में तख्लीफ के चलते गत दिवस उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था जो पोजटिव आने के बाद सैनिक अस्पताल में उपचार चल रहा था जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार भी प्रशासकीय अधिकारियों व परिजनों की उपस्थिति में नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने करवाया।
दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का आकड़ा 29 के करीब पहुंच गया है।

हालांकि जिला प्रशासन जिले में मरने वालों की तादाद इन दो मौत के बाद 26 मान रहा है। वही प्रशासन के अनुसार मरीजों का आंकड़ा 2020 हजार को पार कर चुका है, हालांकि सेहत विभाग के पहले जारी आंकड़ों अनुसार यह आकड़ा जिले व बाहरी लोगों को मिलाकर 2435 तक पहुंच गया है। यह बाहरी राज्यों के लोग वह है जो विभिन्न स्थानों में काम की तलाश में पहुंचे थे व उनकी बठिंडा में जांच के दौरान रिपोर्ट पोजटिव मिली थी। वही इसमें अस्पताल फ्लू कॉर्नर में ट्रूनेट मशीन व एंटीजन किट से हो रही जांच के दौरान मिले मरीजों का डैटा शामिल नहीं है। यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही है। जांच में तेजी आने के बाद से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिकारी घर पहुंच कोरोना संक्रमितों का जायजा ले रहे हैं। उन्हें घर में रहने का आग्रह कर रहे हैं। वही गत दिवस वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने चंडीगढ़ में कोविड टेस्ट करवाया था जो नेगेटिव आया है। इसके बाद बठिंडा के स्थानीय नेताओं ने राहत की सास ली है।

कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही टैस्ट करवाकर परिवार और समाज को बीमारी से बचाए-डीसी

डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षणों वाले मरीज़ को इस बीमारी से डरने या घबराने की बजाय तुरंत अपना टैस्ट करवाना चाहिए जिससे उसके पारिवारिक सदस्यों को कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचाया जा सकता है। टेस्ट उपरांत अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आए तो मरीजों का घर में ही इलाज करने के लिए जिला प्रशासन व सेहत विभाग की तरफ से विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां से मरीज़ के साथ फोन काल, वट्सऐप ग्रुप और वीडियो काल के द्वारा लगातार संपर्क रखा जाएगा। माहिर डाक्टर मरीज़ों को खाने और दवा सम्बन्धित जानकारी समय-समय पर देंगे। इसके इलावा मरीजों के लिए योगा क्लास का प्रबंध भी किया गया है जिसमें योग माहिर कोविड मरीजों को प्रशिक्षण देंगे। यदि किसी मरीज़ को कोई समस्या आती है तो वह कंट्रोल-रूम पर फोन कर सकता है उसको ज़रूरत पड़ने पर बिना किसी देरी के अस्पताल में शिफट किया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 85 प्रतिशत मामलों में आरंभिक दौर में लक्षण नजर नहीं आते है, ऐसे मरीजों के लिए घर में एकांतवास के प्रबंध किए गए हैं जिसके लिए घर में मरीज के पास अलग कमरा और गुसलखाना होना ज़रूरी है। रेडक्रास बठिंडा की तरफ से घर में एकांतवास किए मरीजों के लिए कोविड सुरक्षा किट तैयार की गई है जिसमें मरीज़ की जरूरत का जरूरी समान आक्सीजन जांच के लिए पल्स आक्सीमीटर, तापमान जांच के लिए थर्मामीटर, सैनेटाईजर के इलावा समय-समय पर ली जाने वाली जिंक और विटामिन की गोलियां और बुखार रोकने की दवा होगी। इस कोविड सुरक्षा किट की कीमत मात्र 1500 रुपए रखी गई है।

डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के कुल 683 एक्टिव मरीज़ हैं जिसमें 342 मरीज घरों में एकांतवास में हैं। बठिंडा ज़िलो में रोज़मर्रा की कोरोना टेस्टों की क्षमता पहले के मुकाबले 1000 तक बढ़ा दी गई है। इस तरह से प्रतिदिन 1350 के करीब कोरोना टेस्ट आसानी से किए जा रहे हैं। खांसी, बुख़ार या थकावट के लक्षणों वाले शकी मरीजों को बिना किसी डर के कोरोना टैस्ट के लिए आगे आना चाहिए। ज़िला प्रशासन की तरफ से ऐसे मरीज़ों की हर किस्म की सहायता के लिए प्रबंध किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.