बठिंडा में पूर्व कैबिनेट मंत्री, बेटे व पीए को कोरोना, 145 नए कोरोना पोजटिव केस आए सामने, एक की मौत वही कोरोना पीड़ित डीडी मित्तल के बाहर बेचते रहा सब्जी

-सेहत विभाग की टीम ने सब्जी विक्रेता को पकड़कर भेजा कोविड अस्पताल, कई लोग आए उसके संपर्क में

0 990,366

बठिंडा. जिले में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है वही प्राइवेट अस्पताल अभी तक मरीजों को दाखिल करने से कतरा रहे हैं जबकि प्रशासन की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार कोविड वार्ड बनाने का काम भी एक अस्पताल को छोड़कर अन्यों ने शुरू नहीं किया है। फिलहाल अब प्रशासन ने इस मामले मे सख्ती बरतने का फैसला लिया है। इसी बीच पंजाब के 80 वर्षिय पूर्व मंत्री  चिरंजी लाल गर्ग को कोरोना हुआ है व दस दिन पहले अपने बेटे राजन गर्ग के संपर्क में आए थे। उनके बेटे व पीए की 10 दिन पहले  ही कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आई थी व होम कोरोनटाइन हुए थे। वही वीरवार को बठिंडा में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई जबकि 145 नए कोरोना पोजटिव मामले सामने आए है। इस तरह से बठिंडा में कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 25 हो गई है। मृतक की पहचान बठिंडा के रामपुरा फूल स्थित आर्य मंदिर गली के मुरारी लाल उम्र 82 साल के तौर पर हुई है। वह पिछले दिनों मल्टी डिजिस का शिकार थे व उनकी रिपोर्ट पोजिटव मिली थी जहां उपचार दौरान वीरवार को उनकी मौत हो गई।

इसमें सर्वाधिक 19 मामले रामपुरा फूल के विभिन्न हिस्सों व 17 केस आर्मी क्षेत्र से आए है। वही भगता में 10 केस तो मौड़ मंडी में पांच व रामा मंडी में छह केस कोरोना पोजटिव मिले हैं। रामा मंडी में तो पिछले डेढ़ माह से लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं लेकिन अब रामपुरा फूल व भगता नए हाटस्पाट बन रहे हैं। इसमें चार केस एम्स अस्पताल से भी जुडे हैं। शहरी इलाकों में पुखराज कालोनी में एक, अग्रवाल कालोनी में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, हंस नगर की शूनिय नंबर गली में एक, पावर हाउस रोड में एक, माडल टाउन फैस वन में एक, वृद्ध आश्रम में एक, आर्य हाई स्कूल जनता कालोनी में दो, सिद्धू वाला रोड में एक, अजीत रोड में एक, जनता नगर में एक, मोसकला में एक, किलियावाली में एक, वर्धमान फैक्ट्री में दो, बीड़ रोड में एक, माता रानी वाली गली में एक, बीड़ तलाब में दो, वीर कालोनी में दो, गोबिदगढ आबोहर में एक, दियोण में एक, रुलदूवाला में तीन, सेंट्रल जेल में एक, बीबी वाला रोड में एक, मैहणा में दो, संदोहा में दो, अर्जुन नगर में एक, थाना दियालपुरा में दो, थाना कनाल में दो, आदेश अस्पताल में एक, गहरीबागी में एक, ललेआना में एक, पुखराज कालोनी में एक, सुर्खपीर रोड गली नंबर 12 में एक, फूलदुआ में एक, गणपति एक्लेव में एक, वीपीएल कालोनी में एक, भोखड़ा में एक, नथाना में एक, कोठा गुरुके में एक व कल्याण सुखा में एक कोरोना पोजटिव केस सामने आया है।
इसके अलावा भाई रूपा में तीन, कल्याण सुखा में एक, गिल कला में एक, बल्लो गांव में एक, तजोकी बरनाला में एक, मंडी कला में एक, इसर सिंह वाला में एक, चाउंके में एक, बुगन में एक, रुटके खुर्द में एक, अर्बन एस्टेट में एक, पिलन मे दो, वर्धमान फैक्ट्री में एक, एयरफोर्स के बाहर एक, भैणी में एक, सिधाना में एक, दौलतपुरा में एक पीरकोट में एक, झंडूके में एक, भूदड़ में एक, टाउन बठिंडा में एक, कोठा गुरुके में एक, अकलिया जलाल में एक, भाईरुपा में एक, कोठा गुरुके में एक, बुर्ज गिल में एक, बठिंडा प्रताप नगर गली नंबर 9 ए में एक, राजीव गांधी नगर बठिंडा में एक कोरोना पोजटिव केस वीरवार को मिला है। उक्त सभी लोगों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटा उन्हें होम कोरोनटाइन किया गया है। इसी बीच डीडी मित्तल के सामने एक फल विक्रेता जिसका सैंपल सेहत विभाग की तरफ से बुधवार को लिया गया था व उसे होम कोरोनटाइन रहने के लिए कहा गया था लेकिन वह वीरवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक डीडी मित्तल के सामने लोगों को फल बेचता रहा लेकिन दोपहर बाद जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह पोजटिव निकला इसके बाद सेहत विभाग की टीम ने उसे मौके पर जाकर पकड़कर वार्ड में भर्ती करवाया। फिलहाल करीब छह घंटे तक वह जहां लोगों के संपर्क में रहा वही आसपास की दुकानों में भी घूमता रहा।

डीडी मित्तल के सामने कोरोना पोजटिव मरीज बेफिक्र होकर सब्जी बेचता हुआ जिसे बाद में सेहत विभाग ने उठाकर कोविड वार्ड भेजा।

फिलहाल कोरोना वायरस को लेकर सिविल अस्पताल प्रशासन की ओर से सिविल अस्पताल के मेडिकल वार्ड में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। वार्ड में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। हालांकि अस्पताल में वेंटिलेटर की भी सुविधा है, लेकिन स्टाफ न होने के कारण उपयोग में नहीं है। जिस कारण एमरजेंसी में समस्या आ सकती है। आने वाले दिनों में कंटेनमेंट जोन व माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस सर्वे और सैंपलिंग भी की जाएगी। एसएमओ डा. मनिंदरपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल के मेडिकल वार्ड को 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। वहीं डीडीआरसी सेंटर में 35, सरकारी मैरिटोरियस स्कूल में 950 और घुद्दा सरकारी अस्पताल में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के फ्लू कार्नर में आने वाले संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की जा रही है। जुकाम, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, गले में दर्द वायरस के लक्षण हैं। इसके बिगड़ने पर इन्फेक्शन से निमोनिया, रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेल्योर होने का खतरा यहां तक कि मौत भी हो सकती है। ऐसे में बचाव ही रास्ता है।

डीसी बठिंडा बी. श्रीनिवासन ने 5 अगस्त को आदेश अस्पताल में 200 बेड, मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी 50 बेड, दिल्ली हार्ट 25 बेड तथा आईवीवाई अस्पताल में 25 बेड कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व करने की घोषणा की थी, लेकिन वर्तमान में गिनती के मरीजों का यहां इलाज हो रहा है। जिले में कई छोटे-बड़े प्राइवेट अस्पताल खांसी, जुकाम व बुखार के अलावा सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी सरकारी अस्पताल में रेफर कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा चार सुपर स्पैशलिएटी अस्पतालों में कुल 300 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के आदेश के बावजूद हालात बिल्कुल उलट हैं। कई ऐसे केस सामने आए हैं। बुधवार को विभिन्न स्थानों से 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी श्रीनिवासन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.