बठिंडा में 63 नए कोरोना संक्रमित मिले, नगर निगम दफ्तर अगले तीन दिनों तक बंद

नगर निगम बठिंडा में तीन अधिकारी कोरोना पोजटिव मिलते ही दफ्तर को बंद कर सेनिटाइज किया जा रहा है वही अगामी तीन दिनों तक दफ्तर बंद रहने से पब्लिक डील के कोई भी काम नहीं हो सकेंगे. वही अब सोमवार को ही निगम दफ्तर में काम शुरू हो सकेंगे।

0 990,098

बठिंडा. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों में 63 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसमें तीन मामले नगर निगम बठिंडा से संबंधित है। जेई स्तर के तीनों अधिकारियों की रिपोर्ट कोरोना पोजटिव मिलने के बाद नगर निगम दफ्तर को आगामी तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया है। इस तरह से अब निगम दफ्तर सार्वजनिक कामकाज के लिए सोमवार से ही खुलेगा।

वही जिले में बुधवार को सेंट्रल जेल बठिंडा में 11 नए मामले दर्ज किए गए। वही रामा रिफायनरी में जहां मजदूरों के मामले कम हुए वही शहर के विभिन्न इलाकों में 10 नए कोरोना पोजटिव केस मिले हैं। इसी तरह बडियाला में एक, रामपुरा फूल में 6, चक्कराम सिंह में एक, चाउके में एक, जलाल भगता में दो, कोठागुरु में दो, मोडीपुरा में एक, भगता भाईका में दो, भाईरूपा में एक, एम्स में एक, अमरिक सिंह रोड में एक, पंचवटी नगर में एक, गौरव एक्लेव में एक, खोकर में एक, कोरीवाल में एक, माडल टाउन बठिंडा में एक, जंडावाला में एक, गोनियाना मंडी में दो, कैंट क्षेत्र में पांच, ढपाली में एक और किकर बाजार बठिंडा में एक नया कोरोना पोजटिव केस सामने आया है। वही मूलक में एक, बुढलाडा मे एक, आदेश कैपस व अस्पताल में दो व सिधवा में एक केस सामने आया है। बठिंडा में अब तक कोरोना मरीजों की तादाद बाहरी राज्यों व शहर की मिलाकर 2200 से ऊपर पहुंच चुकी है जबकि बठिंडा में 23 लोगों की मौत हो चुकी है। वही अब जिले में प्रतिदिन 50 से ऊपर नए केस आ रहे हैं।

नगर निगम दफ्तर अगले तीन दिनों के लिए बंद

जिला प्रशासन के लिए वर्तमान में नगर निगम बठिंडा नया हाटस्पाट बन रहा है यहां पहले 6 के करीब लोग कोरोना पोजटिव मिल चुके हैं जबकि तीन नए मामले सामने आने के बाद नगर निगम को अस्थायी तौर पर तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया। इसमें चिंता की बात यह है कि कोरोना के मामले सामने आने के बावजूद उनके संपर्क में आए कर्मचारियों व अधिकारियों के टेस्ट नहीं किए गए है जबकि अधिकतर लोग होम कोरोनटाइन हो रहे हैं जिससे निगम दफ्तर में काम करते सैकड़ों कर्मचारियों की सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ रही है।

दो मेक्रो कौनटेनमैंट जोन हटाए

डिप्टी कमिशनर बठिंडा बी श्रीनिवासन की तरफ से कोविड -19 के मद्देनज़र जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बड़ी तादाद में मिलने के बाद बनाए गए माइक्रो कौनटेनमैंट जोन में से दो क्षेत्रों में पाबंदी हटाने के हुक्म जारी किये गए हैं। जारी हुक्मों में बताया गया है कि हटाए गए माइक्रो कौनटेनमैंट जोना में से गोनियाना रोड बठिंडा में स्थित श्याम ढाबा और इसके आसपास का व्यापारिक एरिया और रामा मंडी की रामसरा रोड स्थित पीरखाना का एरिया शामिल है।
डिप्टी कमिशनर ने यह भी बताया कि हटाए गए माइक्रो कौनटेनमैंट जोन सेहत विभाग की तरफ से पहले जारी लिस्ट में शामिल थे जोकि अब इन क्षेत्रों में कोई भी नया केस न आने के कारण पाबंदी हटा दी गई हैं। अपने हुक्मों में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब माइक्रो कौनटेनमैंट जोन में पाबंदी हटाए जाने के बाद दूसरे इलाकों की तरह यहां गतिविधियां हो सकतीं हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.